बांदा जिले में एक युवती के लापता होने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. परिवार का आरोप है कि लड़की अपने सगे जीजा के साथ घर से एक लाख रुपये और गहने लेकर गायब हो गई है. परेशान पिता ने पुलिस से गुहार लगाई, जिसके बाद पैलानी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस सर्विलांस के जरिए युवती की तलाश में जुटी है और जल्द बरामदगी का दावा कर रही है.

उत्तर प्रदेश के बांदा में एक अजीबोगरीब हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां कथित तौर पर एक युवती अपने सगे जीजा संग रफूचक्कर हो गयी. लड़की के पिता का कहना है कि लड़की घर से एक लाख रुपये कैश भी ले गयी है. पीड़ित पिता ने पुलिस से बेटी की खोजबीन की गुहार लगाई है. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज करके सर्विलांस के माध्यम से उसे ट्रेस करना शुरू भी कर दिया है. पुलिस अधिकारी का दावा है कि जल्द ही उसे बरामद कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.


