NATIONAL : ऑनलाइन सट्टेबाजी की लत के चलते हत्यारा बना 21 वर्षीय युवक… पैसों के लिए कर दी महिला की हत्या

0
65

तेलंगाना के संगारेड्डी में ऑनलाइन सट्टेबाज़ी के खेल खेलने के लिए पैसे की खातिर युवक ने महिला की हत्या कर दी. बताया जाता है कि हाथ में पैसे न होने के कारण आरोपी प्रशांत ने 48 वर्षीय रानेम्मा को निशाना बनाया.

तेलंगाना के संगारेड्डी में ऑनलाइन सट्टेबाज़ी के खेल खेलने के लिए पैसे की खातिर युवक ने महिला की हत्या कर दी. बताया जाता है कि हाथ में पैसे न होने के कारण आरोपी प्रशांत ने 48 वर्षीय रानेम्मा को निशाना बनाया. रानेम्मा गांव में अकेली रहती थी और उसके पास सोने के गहने थे. देर रात जब रानेम्मा सो गई, तो प्रशांत ने उसकी हत्या कर दी और घर से उसके सोने के गहने और नकदी लेकर भाग गया.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू की तो खुलासा हो गया. आरोपी की पहचान तब हुई, जब पूछताछ के दौरान प्रशांत के चेहरे और हाथों पर चोट के निशान दिखे. पुलिस के अनुसार आरोपी 21 प्रशांत पुत्र तुकाराम उर्फ ​​तुकाराम हाल ही में क्रिकेट सट्टे का आदी हो गया था. ऐसे में पैसों के लिए रुक्मपुर गांव में उसने एक महिला की हत्या कर दी. इसके बाद उसने उससे सोने के गहने और नकदी भी चुरा ली.

हत्या को अंजाम देने के लिए उसने अकेले रहने वाली पीड़िता को निशाना बनाया और वारदात की योजना बनाई. हत्या 25 मई की रात को हुई. न्यालकल पुलिस स्टेशन में पीड़िता के बेटे द्वारा 26 मई को दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर अपराध संख्या 61/2025 यू/एस 302, 397 आईपीसी दर्ज कर जांच के लिए ले लिया गया.

जांच के दौरान मजबूत संदेह और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने प्रशांत को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की. उसने महिला की हत्या करने और सोना व नकदी चुराने की बात कबूल की. ​​उसके कबूलनामे के आधार पर गवाहों की मौजूदगी में चोरी किए गए 6 तुला वजन के सोने के गहने और 2720 रुपये की नकदी बरामद की गई. आरोपी को 31 को सुबह 11:30 बजे अदालत में पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here