NATIONAL : काशी पहुंचने पर सनातन सम्राट परमपूज्य स्वामी चक्रपाणि जी महाराज का भव्य स्वागत-अभिनंदन

0
789

सनातन धर्म की शाश्वत चेतना, तप, त्याग और साधना की राजधानी पावन काशी नगरी में स्वामी चक्रपाणि जी महाराज के आगमन पर आज अभूतपूर्व श्रद्धा, सम्मान एवं आध्यात्मिक उल्लास का वातावरण देखने को मिला। काशी पहुंचते ही स्वामी जी का पारंपरिक सनातन पद्धति से भव्य स्वागत-अभिनंदन किया गया।


इस अवसर पर श्री काशी सत्संग मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र पाठक तथा अखिल भारत हिंदू महासभा के उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीकांत पांडेय के नेतृत्व में स्वामी जी का भावपूर्ण स्वागत किया गया।
काशी आगमन के पश्चात सर्वप्रथम स्वामी जी देवेंद्र पाठक जी के आवास पहुंचे, जहां श्री काशी सत्संग मंडल एवं अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रमुख पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में सनातन परंपरा के अनुसार स्वागत किया गया। दुपट्टा ओढ़ाकर अभिनंदन, चरण-पखार कर सम्मान एवं वैदिक विधि से स्वामी जी का स्वागत संपन्न हुआ।
इसके उपरांत स्वामी जी ने पावन विष्णुपाद क्षेत्र में विधिवत पूजन-अर्चन किया तथा वहीं प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान सम्पूर्ण वातावरण मंत्रोच्चार, श्रद्धा और भक्ति से ओत-प्रोत रहा।
बाद में स्वामी जी ने पावन मां गंगा में नौका-विहार किया। नौका-विहार के समय उपस्थित कार्यकर्ताओं और श्रद्धालुओं ने “सनातन धर्म की जय” एवं “स्वामी चक्रपाणि जी महाराज की जय” जैसे गगनभेदी नारों से काशी की पावन धरा को गुंजायमान कर दिया। कार्यक्रम के दौरान भक्ति-भजनों का सस्वर गायन हुआ, जिसे स्वामी जी ने श्रद्धापूर्वक सुना।
इस अवसर पर स्वामी जी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए ध्यान कराया और सभी को धर्म, राष्ट्र एवं सनातन संस्कृति की रक्षा हेतु संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि काशी केवल एक नगर नहीं, बल्कि सनातन धर्म की जीवंत आत्मा है। काशी वह भूमि है जहां शिव स्वयं विश्वनाथ के रूप में विराजमान हैं और जहां से संपूर्ण विश्व को धर्म, ज्ञान और मोक्ष का संदेश मिलता है।


स्वामी जी ने कहा कि काशी की महिमा अनंत है—यह कर्म, भक्ति और ज्ञान की त्रिवेणी है। यहां की आध्यात्मिक ऊर्जा हर सनातनी को अपने कर्तव्यों का बोध कराती है। उन्होंने आह्वान किया कि प्रत्येक सनातनी को संगठित होकर राष्ट्र और धर्म के लिए समर्पित भाव से कार्य करना चाहिए।
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के छात्र नेता अनुपम पांडेय, संगठन मंत्री राजकुमार सिंह सहित अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here