NATIONAL : गणतंत्र दिवस पर CRH में भव्य आयोजन, पाँच विशिष्ट व्यक्तियों का सम्मान एवं राष्ट्रभक्ति का संकल्प

0
409

आज CRH ENT, MRI and Diagnostic Centre में गणतंत्र दिवस देशभक्ति, अनुशासन एवं कर्तव्यनिष्ठा के वातावरण में हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता परमपूज्य स्वामी चक्रपाणि जी महाराज ने की। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि संस्था की निदेशक डॉ. रचना गर्ग रहीं। कार्यक्रम का संचालन संस्था के निदेशक डॉ. हरप्रीत सिंह कोचर द्वारा किया गया।


गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर परमपूज्य स्वामी चक्रपाणि जी महाराज द्वारा तिरंगा फहराया गया। तिरंगा फहराए जाने के तुरंत पश्चात राष्ट्रगान एवं “वंदे मातरम्” राष्ट्रगीत का सामूहिक गायन हुआ। उपस्थित सभी लोगों ने तिरंगे को सलामी दी। कार्यक्रम में उपस्थित दिल्ली पुलिस के जवानों ने भी तिरंगे को सलामी दी। इसके उपरांत स्वामी चक्रपाणि जी महाराज ने तिरंगे सहित दिल्ली पुलिस एवं उत्तर प्रदेश पुलिस के निष्ठावान अधिकारियों को सलामी देकर सम्मान व्यक्त किया। इसके बाद परिसर तालियों की गूंज के साथ “भारत माता की जय” के गगनभेदी नारों से गूंज उठा।
इस अवसर पर देश, समाज एवं संस्था के लिए उत्कृष्ट सेवा और ईमानदारी के लिए पाँच विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वालों में—
एएसआई जसवीर राणा (दिल्ली पुलिस) – देश एवं समाज सेवा में योगदान हेतु
एसआई अमन चौधरी (उत्तर प्रदेश पुलिस) – कर्तव्यनिष्ठ एवं अनुशासित सेवा हेतु
एसआई नरेश पाल पंवार (उत्तर प्रदेश पुलिस) – कानून व्यवस्था एवं जनसेवा में योगदान हेतु
सिद्धि कोचर गर्ग – जल संरक्षण, पर्यावरण एवं वन संरक्षण के क्षेत्र में किए गए कार्यों के लिए (जिन्हें इस क्षेत्र में कार्य हेतु सरकारी स्तर पर पूर्व में कई सम्मान प्राप्त हो चुके हैं)
शिव कुमार (CRH कर्मचारी) – ईमानदारी का परिचय देते हुए संस्था से संबंधित बिजली चोरी का समय रहते पर्दाफाश करने हेतु
इन सभी को डॉ. हरप्रीत सिंह कोचर (निदेशक, CRH) एवं परमपूज्य स्वामी चक्रपाणि जी महाराज द्वारा शाल एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डॉ. हरप्रीत सिंह कोचर की पूज्य माता श्री आदर्श मोहन कौर को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। गुरुदेव परमपूज्य स्वामी चक्रपाणि जी महाराज ने उन्हें मिष्ठान खिलाकर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दीं तथा उपस्थित सभी लोगों को इस राष्ट्रीय पर्व की बधाई दी।
अपने संबोधन में स्वामी चक्रपाणि जी महाराज ने कहा कि ईमानदारी, कर्तव्य और राष्ट्रभक्ति ही सच्चे गणतंत्र की आत्मा हैं तथा देश की सेवा अपने कर्तव्य को निष्ठा और ईमानदारी से निभाकर भी की जाती है।
इसी अवसर पर परमपूज्य स्वामी चक्रपाणि जी महाराज ने CRH के सभी निष्ठावान कर्मचारियों एवं उपस्थित जनसमूह को सामूहिक शपथ दिलाई। शपथ के माध्यम से सभी ने देशभक्ति की भावना के साथ अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करने, कार्यस्थल पर सत्य, अनुशासन, सेवा एवं मानवीय संवेदना को सर्वोपरि रखने, किसी भी गलत कार्य का न स्वयं करने और न करने देने तथा इस संकल्प के साथ कार्य करने का वचन लिया कि — “CRH ने ठाना है, हर रोगी को स्वस्थ बनाना है।”
कार्यक्रम में तिरंगा महासभा के श्री विकास जैन तथा गौतम बुद्ध नगर के नव-नियुक्त जिला अध्यक्ष श्री रणवीर चौधरी के साथ श्री लोकेश प्रधान, श्री विनोद चंदेल, श्री राजाराम शाह जी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रभक्ति नारों एवं जलपान के साथ हुआ।
कार्यक्रम का मूल संदेश रहा—
“CRH ने ठाना है — हर रोगी को स्वस्थ बनाना है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here