NATIONAL : चार साल की बेटी 50 तक गिनती नहीं लिख पाई… पिता ने गुस्से में इतना पीटा कि हो गई मौत

0
358

फरीदाबाद में दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां पिता अपनी 4 साल की बेटी को घर पर पढ़ा रहा था. बेटी 50 तक गिनती नहीं लिख पाई, बस इसी बात को लेकर पिता बौखला गया. उसने बच्ची को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मृतक बच्ची की मां की शिकायत पर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. इस पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.फरीदाबाद के झाड़सेंतली गांव से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां मात्र चार साल की बच्ची की जान उसके ही पिता की पिटाई के कारण चली गई. दरअसल, बच्ची 50 तक गिनती नहीं लिख पाई थी, इसी से पिता बौखला गया और उसने बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. पुलिस ने मृतक बच्ची की मां की शिकायत पर पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

फरीदाबाद सेक्टर 58 थाना प्रभारी आजाद सिंह ने बताया कि सोनभद्र के खरंटिया गांव का रहने वाला कृष्णा और उसकी पत्नी कई साल से फरीदाबाद के झाड़सेंतली गांव में किराए पर रहते हैं. दोनों एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं. उनके तीन बच्चे हैं, जिसमें 7 साल का बेटा, चार साल की बेटी, जिसकी मौत हो चुकी है और 2 साल की छोटी बेटी है. पति नाइट शिफ्ट में, जबकि पत्नी दिन में नौकरी करती है.

कृष्णा दिन में घर पर रहकर बच्चों को संभालता था. 21 जनवरी को कृष्णा घर पर अपनी चार साल की बेटी को पढ़ा रहा था. उसने बच्ची को 50 तक गिनती लिखने के लिए कहा, लेकिन जब बच्ची नहीं लिख पाई तो गुस्से में आकर उसने बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया.

का कहना है कि आरोपी कृष्णा ने पत्नी से कहा कि बेटी खेलते हुए सीढ़ियों से गिर गई, इसी के बाद कृष्णा उसे लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचा. वहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. कृष्णा ने अपनी पत्नी को कॉल करके बुलाया और कहा कि बच्ची खेलते हुए सीढ़ियों से गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई.

बच्ची के शरीर पर निशान देखकर उसकी पत्नी को शक हुआ, जिसके बाद उसने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. जब पिता से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल कर लिया. इसके बाद पुलिस ने शिकायत के आधा पर कृष्णा को हिरासत में ले लियाके सामने आरोपी ने कहा कि बेटी स्कूल नहीं जाती थी, इसलिए घर पर ही वह पढ़ाता था. गिनती न लिख पाने के कारण गुस्से में उसने बेटी की बहुत ज्यादा पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here