NATIONAL : छत्तीसगढ़ के स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, कोयला भट्टे में विस्फोट से 7 मजदूरों की मौत

0
989

बकुलाही स्थित रियल इस्पात स्टील प्लांट में गुरुवार को डीएससी कोयला भट्ठे में हुए विस्फोट से बड़ा हादसा हो गया. भट्ठे के आसपास सफाई कर रहे सात से अधिक मजदूरों की गर्म कोयले से झुलसकर मौत हो गई, जबकि कुछ अन्य मजदूर घायल बताए जा रहे हैं. हादसे के बाद प्लांट में अफरा-तफरी मच गई है.

बकुलाही स्थित रियल इस्पात स्टील प्लांट में गुरुवार को एक बड़ा और दर्दनाक हादसा हो गया. डीएससी कोयला भट्ठे में हुए विस्फोट के दौरान सात से अधिक मजदूरों की मौत हो गई है. हादसे के वक्त मजदूर भट्ठे के आसपास सफाई का काम कर रहे थे. अचानक हुए विस्फोट के बाद मजदूर गर्म कोयले की चपेट में आ गए और बुरी तरह झुलस गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में कुछ अन्य मजदूरों के घायल होने की भी सूचना है. हालांकि, उनकी स्थिति को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

घटना के बाद प्लांट परिसर में अफरा-तफरी मच गई. हादसे को लेकर प्लांट प्रबंधन की ओर से अब तक किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं दी जा रही है. न तो मृतकों की पहचान सार्वजनिक की गई है और न ही हादसे के कारणों पर कोई बयान दिया गया है.सूचना मिलने के बाद निपनिया चौकी और भाटापारा ग्रामीण पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. पुलिस हादसे के कारणों और सुरक्षा इंतजामों की जांच में जुटी हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here