NATIONAL : तुमडीबोड़ चौकी को लालबाग या डोंगरगांव में विलय किया जाए चौकी को भंग किया जाए कोई फायदा नहीं लोगों को

0
1132

राजनांदगांव छत्तीसगढ़ आईंरा इंटरनेशनल रिपोर्टर एसोसिएशन के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष हेमंत वर्मा ने छत्तीसगढ़ के डीजीपी एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय विष्णु देव साय से मांग किया है कि लाल बाग थाना अंतर्गत जी रोड पर स्थित तुमडीबोड़ चौकी को तत्काल लालबाग थाना या डोंगरगांव में विलय किया जाए गौरतलब है कि तुमडीबोड़ चौकी 2017 में प्रारंभ हुआ है लेकिन 2017 से लेकर अब तक चौकी के रहने से प्रभाव नफा नुकसान देखा जाए तो यह सफेद हाथी साबित हो रहा है

शासन के पैसे का जबर्दस्ती दुरुपयोग किया जा रहा है और अपराधों में कमी अगर देखा जाए तो थोड़े भी कमी नहीं आई है अलबत्ता चौकी खुलने के बाद जिस गांव में शराब नहीं बिकती थी वहां शराब बिक रहे हैं जहां पर सट्टा नहीं खिलाया जाता था वहां सट्टा खिलाया जा रहा है आदतन अपराधी ऐश कर रहे हैं लेकिन बेकसूर लोगों को लगातार फंसाया जा रहा है या फिर इस चौकी को सिर्फ गाली गलौज और मारपीट धारा वाली चौकी की संज्ञा दी जानी चाहिए यह बेहद आश्चर्य की बात है कि लोग जब दो नंबर या अपराधी गतिविधियों की सूचना देते हैं कि स्थानीय पुलिस चौकी वाले उस पर ही दबाव डालते हैं चौकी खुलने से लोगों को यह समझ आ गया कि पुलिस के तौर तरीके कैसे होते हैं काम करने के तरीके कैसे होते हैं असल में तुमडीबोड़ क्षेत्र में चौकी खुलने से पुलिस चौकी जैसी कोई बात ही नहीं इस क्षेत्र में चौकी की मांग कभी नहीं की गई थी इस क्षेत्र के ग्रामीण जब डोगरगांव थाना में थे तो काफी सुकून से रहते थे किसी मामले में पुलिस की जरूरत पड़ती तत्काल पहुंचती थी लेकिन अब चौकी हो जाने के बावजूद अभी तक चौकी की विशेष उपलब्धि नहीं रही है बड़े शराब के अड्डे साइबर पुलिस छापा मारती है बड़े मामलों का खुलासा साइबर पुलिस करती है तो यहां वाले पुलिस का कोई काम ही नहीं है सफेद हाथी साबित हो रहा है छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री से आग्रह है कि कानून में संशोधन कर तुमडीबोढ चौकी को तत्काल लालबाग में या डोंगरगांव थाना में विलय किया जाए क्षेत्र के ग्रामीणों ने तुमडीबोढ क्षेत्र को पहले जैसे डोंगरगांव थाना में ही रखने की मांग की है

हेमंत वर्मा प्रदेश अध्यक्ष आईंरा इंटरनेशनल छत्तीसगढ़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here