NATIONAL : दुकान में आगजनी की घटना पीड़ित ने न्याय दिलाने की मांग की

0
577

डोंगरगांव से महज कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर स्थित रतन भाट में निर्माणाधीन दुकान को तोड़फोड़ आगजानी करने का मामला सामने आया है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित नीतीश मिश्रा जो की रतनभाट के निवासी है उनके द्वारा जीवन यापन के लिए एक छोटे से दुकान का निर्माण किया जा रहा है गौरतलब है कि पूर्व में उक्त दुकान को कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा तोड़ दिया गया था जिसे पुनः निर्माण के लिए रां मटेरियल राड सीमेंट जगह पर मंगाया है जिसे कुछ विध्न संतोषी लोगों के द्वारा आगजनी एवं तोड़फोड़ किया गया है

इसकी शिकायत नीतीश मिश्रा निवासी रतनभाट ने डोंगरगांव थाना एवं तहसीलदार से भी किया है एवं न्याय दिलाने की मांग किया है नीतीश मिश्रा ने इस संवाददाता को बताया कि वह रतन भाट का निवासी है और बस स्टैंड में उनकी छोटी सी दुकान है जिसे कुछ कुछ असामाजिक तत्व द्वारा तोड़ दिया गया था जिसे पुनः निर्माण के लिए वह रां मटेरियल मंगाया हुआ था लेकिन पास में ही लगभग 10 एकड़ जमीन कब्जा कर चुके गांव के ही सखाराम निषाद एवं उनके पुत्र भूपेंद्र निषाद के द्वारा जबरदस्ती उसके दुकान में कांटा का घेरा कर दिया गया है और उन्हें धमकी चमकी लगाया जा रहा है की दुकान निर्माण करोगे तो ठीक नहीं होगा संभवतः दुकान में तोड़फोड़ उन्होंने किया होगा नीतीश मिश्रा ने शासन प्रशासन से आग्रह किया कि वह एक आम व्यक्ति है और छोटे से दुकान ही उनके जीवन यापन का साधन है कृपया इस जगह पर दुकान निर्माण करने की परमिशन दिया जाए व तोड़फोड़ करने वाले लोगों पर उचित कार्रवाई हो

हेमंत वर्मा ,संवाददाता
राजनंदगांव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here