NATIONAL : बिहार की इस सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी ज्योति सिंह, पवन सिंह से विवाद के बीच किया ऐलान

0
1602

पति पवन सिंह से विवाद के बीच अब ज्योति सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. भोजपुरी पावरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने अब काराकाट सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए तैयारी कर ली है. कुछ दिन पहले ही उन्होंने जन सुराज के चीफ प्रशांत किशोर से मुलाकात की थी, जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि वह जन सुराज के टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं. हालांकि, अब ऐसा प्रतीत होता है कि उनकी बात नहीं बनी.

वहीं, इससे पहले ज्योति सिंह ने खुद ही जानकारी दी थी कि वह तेजस्वी यादव की राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेताओं से भी मिली हैं. वहां भी उनकी सीट को लेकर कोई चर्चा जरूर हुई होगी, लेकिन बात न बनने पर ज्योति सिंह आगे बढ़ गईं. अब उन्होंने निर्दलीय ही काराकाट सीट से चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया है. 

काराकाट के लिए पहले से तैयार हैं ज्योति सिंह

2 महीने पहले, अगस्त 2025 में ज्योति सिंह ने तीन विधानसभा सीटों पर जनसंपर्क अभियान चलाया था, जिसमें काराकाट सीट भी शामिल थी. उन्होंने काराकाट, नबीनगर और डिहरी में जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की थी. काराकाट लोकसभा के अंतर्गत आने वाला यह क्षेत्र राजपूत बहुल है. अभियान के दौरान ज्योति सिंह ने घर-घर जा कर इस लोगों से बात की थी.

प्रशांत किशोर और ज्योति सिंह के बीच हुई थी क्या बात?

जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर से मुलाकात के बाद ज्योति सिंह ने जानकारी दी थी कि दोनों के बीच क्या बात हुई. उन्होंने पति पवन सिंह के साथ हुए विवाद का जिक्र करते हुए कहा था कि वह अपने ‘भाई’ (प्रशांत किशोर) के पास न्याय मांगने आई हैं. ज्योति सिंह ने कहा था कि वह बस यह चाहती हैं कि उनके साथ जो हुआ, वो किसी महिला के साथ न हो. 

वहीं, प्रशांत किशोर ने जानकारी दी थी कि ज्योति सिंह से कोई भी राजनीतिक चर्चा नहीं हुई. उनके साथ अन्याय हुआ है और इसके लिए पीके ने ज्योति सिंह को आश्वस्त किया कि अगर उन्हें कोई धमकाता है या उनपर दबाव बनाता है तो प्रशांत किशोर उनकी मदद करेंगे. इसी के साथ जन सुराज चीफ ने यह स्पष्ट किया था कि टिकट और राजनीति को लेकर उनकी ज्योति सिंह से कोई बात नहीं हुई थी. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here