NATIONAL : भव्यता और सुंदरता का सुंदर समावेश मुनिरका स्कूल का “तरंग”वार्षिकोत्सव ।

0
41

शिक्षा निदेशालय दिल्ली के सर्वोदय सह-शिक्षा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुनिरका ने अपना वार्षिकोत्सव”तरंग “बड़ी धूमधाम से मनाया।इस भव्य आयोजन में मुख्य अतिथि आरके पुरम के विधायक अनिल कुमार शर्मा;विशेष अतिथि दक्षिणी पश्चिमी जोन ए- 19 के जिला शिक्षा निदेशक हरि किशन,डीयूआरसीसी मीना कश्यप ;किशनगढ़ थाने के एसएचओ अजय कुमार यादव और एसएमसी सदस्य उपस्थित रहे।


उत्साह,उमंग और जोश के साथ वार्षिकोत्सव समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन,गणेश वंदना से हुआ।विद्यालय की प्राचार्या सुमन कैन ने कार्यक्रम में आएं सभी अतिथियों और गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक गतिविधियां नृत्य,गायन और लघु नाटिका प्रस्तुत की ।इन प्रस्तुतियों में विद्यार्थियों को तैयार करने में अध्यापकों की अथक मेहनत प्रत्यक्ष दिखाई दे रही थी। विद्यालय की सजावट अद्भुत एवं अनुपम थी ।
समारोह के मुख्य अतिथि विधायक महोदय ने शैक्षणिक उपलब्धियों में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम प्राप्त करने वाले छात्रों के साथ-साथ सीबीएससी दसवीं और बारहवीं के पूर्व छात्रों को पुरस्कृत किया।उन्होंने विद्यालय के राज्य स्तर, जिला व क्षेत्रीय स्तर की विभिन्न खेल,कला और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विजयी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही उन्होंने विद्यालय की वर्ष भर की उपलब्धियों का प्रतिबिंब वार्षिक पत्रिका “अभिव्यक्ति” का लोकार्पण किया ।
समारोह का मुख्य आकर्षण शिक्षा निदेशालय की महत्वाकांक्षी परियोजना निपुण संकल्प,नींव,साइंस ऑफ़ लिविंग,राष्ट्रनीति,कला संस्कृति और विभिन्न विषयों की विद्यालय में आयोजित प्रदर्शनियों की सभी ने प्रशंसा एवं सराहना की।विधायक जी ने अपनी ओर से दसवीं ग्यारहवीं और बारहवीं के सभी छात्रों को निःशुल्क परीक्षा उपयोगी प्रश्नपत्र सामग्री वितरित की।विद्यालय प्रशासन व्यवस्था में अपने सहयोग,छात्रों के उज्ज्वल भविष्य,उत्तम परीक्षा परिणाम और भविष्य में आदर्श नागरिक कैसे बने इत्यादि विषयों पर अपने प्रेरणादायक शब्दों से सभी का मार्गदर्शन किया। एसएचओ अजय जी ने एनएसएस,ईको क्लब,बैंड एवं अन्य पाठ्येतर गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए सभी का उत्साहवर्धन किया।
समारोह के अंत में विद्यालय की प्राचार्या सुमन कैन द्वारा इस आयोजन को सफल बनाने वाले सभी गणमान्य अतिथियों की अनमोल उपस्थिति,उनके प्रेरणादाई शब्दों,शिक्षा निदेशालय के मार्गदर्शन, शिक्षकों की कर्मठता,छात्रों के कठिन परिश्रम,एसएमसी सदस्यों और अभिवावकों के सहयोग का आभार व्यक्त करते हुए सभी का धन्यवाद दिया गया ।भविष्य में भी अपनी उपलब्धियों और सफलताओं को ऊंचाइयों के शिखर तक पहुंचाने की मंगल कामना के साथ ही लक्ष्य प्राप्ति का संकल्प लिया। इस सुन्दर आयोजन में विद्यालय के सभी शिक्षक और विद्यार्थी और अभिभावक उपस्थित थे। शिक्षिका नैंसी सहरावत और विद्यार्थियों ने सुंदर संचालन किया। अंत में सभी ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here