NATIONAL : भारतीय जैन मिलन क्षेत्र 10 कि छठवीं कोर कमेटी बैठक संपन्न

0
36

सागर/- भारतीय जैन मिलन क्षेत्र संख्या 10 की छठवीं कोर कमेटी की बैठक होटल मैजिक प्लाजा सागर में अतिवीर कमलेंद्र जैन वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं अतिवीर इं .आर के जैन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुख्य अतिथि एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष अरुण चंदेरिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक में शाखाओं से प्राप्त वार्षिक प्रगति रिपोर्ट का अवलोकन कर सर्व श्रेष्ठ, श्रेष्ठ शाखाओं का चयन किया गया। वर्ष 25-26 के वार्षिक अधिवेशन सागर में जैन मिलन नगर सागर एवं महिला जैन मिलन मुख्य शाखा कटरा सागर के आतिथ्य में पद्माकर सभागार सागर में,14फरवरी 26 शनिवार को करने का निर्णय लिया गया। क्षेत्रीय अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुरेश जैन रितुराज सहित सभी केंद्रीय निर्वाचित पदाधिकारी को आमंत्रित किया जावेगा। बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष वीर संजय जैन शक्कर, वीर जिनेश जैन बहरोल, वीरांगना क्षेत्रीय मंत्री कविता जैन दमोह, क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष वीर प्रमोद जैन भाईजी, उपाध्यक्ष दिलेश चौधरी, मंजू सतभैया,मनीष विद्यार्थी,मुख्य संयोजक सुधीर जैन डब्बू, वीरांगना अर्चना लिवाज दमोह उपस्थित रहें।

REPOTER : मनीष विद्यार्थी सागर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here