NATIONAL : रामलला के दर्शन और आरती का समय बदला, नई दिनचर्या को लेकर राम मंदिर का शेड्यूल जारी

0
1579

Ayodhya News: शीतकालीन के लिए नया शेड्यूल लागू किया है, ताकि ठंड के मौसम में भक्तों को दर्शन में असुविधा न हो. सुबह और रात के समय में बदलाव से श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए पर्याप्त समय मिल सकेगा.

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भगवान राम के दर्शन के लिए बदलते मौसम को देखते हुए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अब भक्तों के लिए दर्शन का समय बदला है, साथ ही विभिन्न आरतियों का भी नया शेड्यूल जारी किया है.जिसमें प्रातः काल होने वाली मंगला आरती 4:30 बजे से 4:40 तक हो होगी. जबकि रामलला के दर्शन सुबह सात बजे शुरू होकर 11:45 तक हो सकेंगे.

दरसल राम मंदिर ट्रस्ट ने शीतकालीन सत्र के लिए नया शेड्यूल लागू किया है, ताकि ठंड के मौसम में भक्तों को दर्शन में असुविधा न हो. सुबह और रात के समय में बदलाव से श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए पर्याप्त समय मिल सकेगा. वहीं ट्रस्ट ने सभी भक्तों से अनुरोध किया है कि वे नए शेड्यूल का पालन करें और दर्शन के दौरान मंदिर के नियमों का सम्मान करें.

दर्शन के लिए समय सारिणी
अब रामलला की मंगला आरती होगी 4:30 बजे से 4:40 तक.
सुबह 6:30 होगी श्रंगार आरती और 7:00 शुरू हो जाएगा रामलला का दर्शन.
सुबह 9:00 बजे बंद होगा भगवान राम लला का पट बालभोग के लिए बंट.
5 मिनट बाद 9:05 पर खुलेगा भगवान राम लला का पट.
11:45 तक अनवरत चलेगा सुबह प्रथम बेला में रामलला का दर्शन.
11:45 से 12:00 तक भगवान के राजभोग के लिए बंद रहेगा राम मंदिर का कपाट.
रामलला का कपट 12:00 बजे होगी भोग आरती.
12:15 पर दर्शन का प्रवेश होगा प्रथम चेकिंग से बंद.
12:30 पर दर्शन पूर्ण रूप से कर दिया जाएगा राम मंदिर का कपाट श्रद्धालुओं के लिए बंद.
1:30 बजे तक भगवान राम लला का दर्शन रहेगा बंद.
शाम 7:45 पर भगवान राम लला के भोग के लिए कपट किया जाएगा बंद.
7:00 बजे होगी संध्या आरती शाम 7:00 बजे से 8:30 तक अनवर चलेगा दर्शन.
9:00 बजे रात्रि में राम लला के दर्शन के लिए प्रवेश होगा पूर्णतया बंद.
9:15 से 9:30 तक भगवान को लगाया जाएगा भोग.
9:30 से 9:45 तक होगी शयन आरती 9:45 रात्रि से सुबह 4:30 बजे तक के लिए बंद किया जाएगा राम मंदिर का पट.
इसलिए बदला गया शेड्यूल
राममंदिर ट्रस्ट ने ये फैसला आने वाले तीर्थ यात्रियों की सुगमता के लिए लिया है, ताकि दर्शन के साथ-साथ भक्त यात्री में भी समय पर शामिल हो सकेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here