NATIONAL : शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सुकुल दैहान राजनांदगांव मे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर का आयोजन

0
424


हेमंत वर्मा संवाददाता राजनांदगांव
जिले के शासकीय उच्चतर शाला सुकुल दैहान में दिनांक 21 दिसंबर 2025 को आवासीय शिविर का शुभारंभ हुआ जिसमें चार स्कूलों की एनएसएस इकाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मुसरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला पारा गांव खुर्द शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला रेंगा कठेरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सुकुल दैहान के संयुक्त तत्वाधान में सात दिवसीय आवासीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है!

जिसमें तीसरे दिवस बौद्धिक चर्चा में हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी दुर्ग से पूर्व कार्यक्रम समन्वयक श्री आर पी अग्रवाल एवं कार्यक्रम समन्वयक जनेन्द्र दीवान उपस्थित थे जिन्होंने बच्चों को सेवा परमो धर्म का पाठ पढ़ाया श्री अग्रवाल ने जीवन में और राष्ट्रीय सेवा योजना के कैंप के दौरान आने वाली संघर्षो पर प्रकाश डाला आगे उन्होंने कहा कि ने एन एसएस के स्वयंसेवक होने के दौरान आने वाली चुनौतीयों को बताते हुए व्यक्तित्व विकास पर जोर दिया! दीवान सर ने बच्चों से अपने आदतों से चरित्र निर्माण का रास्ता बताते हुए बच्चों को प्रेरित किया संस्था के प्राचार्य जे पी साहू भी उपस्थित होकर समय समय पर जीवन के प्रति जिम्मेदारी उठाने हेतु बच्चों का मार्गदर्शन कर रहे हैं बच्चों की आवासीय व्यवस्था का पूर्ण देखभाल संस्था द्वारा भरपूर सहयोग देकर की जा रही है! एनएसएस के प्रति दिवस की शुरुआत प्रभात फेरी से की जाती है उसके पश्चात सुबह 6 से 8 बजे तक योग शिविर एवं सेल्फ डिफेन्स हेतु काराटे प्रशिक्षण अंतराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडलिस्ट हेमप्रकाश मरकाम हेमल शर्मा गोविन्द वर्मा द्वारा दी जाती है एवं 9 से 12 बजे तक स्वच्छता अभियान एवं दोपहर दो बजे बौद्धिक चर्चा आयोजित की जाती है! कार्यक्रम में सभी स्कूलों के कार्यक्रम अधिकारी दानेश्वर लिल्हारे भानु प्रताप लोधी श्रीमती सुनीता धुर्वे पुनेश्वर साहू एवं कार्यक्रम संचालक अनिल जंघेल दिलेश्वर सोनकर व्याख्याता एवं होमेंद्र देवांगन उपस्थित रहे!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here