पालघर में 13 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया है. मालूम हुआ कि उसकी जबरन शादी करा दी गई थी जिसको बाद उसके साथ रेप किया. लड़की की शिकायत के आधार पर पुलिस ने 5 के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
महाराष्ट्र के पालघर जिले की एक 13 साल की आदिवासी लड़की की कथित तौर पर जबरन शादी कराकर उसके साथ बलात्कार की खबर से सनसनी फैल गई. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि नाबालिग लड़की की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अहिल्यानगर निवासी दूल्हे और उसके परिवार समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

पुलिस के अनुसार, लड़की के दादा ने कथित तौर पर सितंबर में अहिल्यानगर निवासी एक व्यक्ति से उसकी शादी करा दी थी. इसके बाद उसका बार-बार यौन उत्पीड़न किया गया. दूल्हे के माता-पिता ने भी उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया.अधिकारी ने कहा, ‘हमने नाबालिग लड़की की जबरन शादी, तस्करी और बार-बार यौन उत्पीड़न के आरोप में उसके पति समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. यह मामला कई न्यायिक क्षेत्रों से जुड़ा है और हम इस गंभीर अपराध में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए जांच का समन्वय कर रहे हैं.’


