NATIONAL : 22 मुस्लिम परिवारों के मकानों पर चला बुलडोजर, SDM बोले- 22 फीट का रास्ता कब्जे के कारण 2 फीट रह गया था

0
425

छतरपुर जिला अधिकारियों का दावा है कि जो रास्ता 22 फीट चौड़ा होना चाहिए था, वह अतिक्रमण के कारण महज 2 फीट का रह गया था. इस वजह से चौड़ीकरण की कार्रवाई की गई.

मध्यप्रदेश के छतरपुर में लंबे समय से पसरे अतिक्रमण पर बुधवार सुबह बुलडोजर कार्रवाई शुरू की गई. जिन 22 मकानों पर प्रशासन बुलडोजर चलाया गया, उनमें मुस्लिम समुदाय के लोग रह रहे थे. इस कार्रवाई के दौरान नाराजगी देखी गई.कोतवाली थाना इलाके के गोपाल टोरिया के रास्ते पर अतिक्रमण कर घर बना लिए गए थे. जिन लोगों के घरों पर कार्रवाई हुई, उन्होंने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

प्रभावितों ने मीडिया के सामने आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने हैं, फिर भी प्रशासन ने उन्हें तोड़ दिया है. अब हम बच्चे सहित बेघर हो चुके हैं.उधर, इस मामले में SDM अखिल राठौर का कहना है कि यह रियासत कालीन गोपाल टोरिया है, जिसके पहुंच मार्ग पर अतिक्रमण हो चुका था. इसके करीब 20 मकानों को चिन्हित किया गया है, जिन्हें हटाकर मार्ग का चौड़ीकरण किया जा रहा है.

प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि 22 फीट का मार्ग मात्र दो फीट का बचा था और इन सभी लोगों को अप्रैल माह से लगातार नोटिस दिए जा रहे थे, मगर ये लोग खुद से मकान खाली करने को तैयार नहीं थे, इसलिए आज इस कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here