NATIONAL: दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर एनकाउंटर, शांतनु हत्याकांड का मुख्य आरोपी रोमिल वोहरा ढेर

0
97

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल बदमाशों का सफाया करने में जुटी है. बदमाशों की धर-पकड़ के लिए लगातार एक्शन लगातार जारी है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एनकाउंटर में एक बदमाश को ढेर कर दिया. मारा गया बदमाश रोमिल वोहरा गैंगस्टर काला राणा -नोनी राणा गैंग का था. यह मुठभेड़ दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर के डेरा मंडी इलाके में हुई है.

एनकाउंटर में मारे गए बदमाश रोमिल वोहरा पर दिल्ली और हरियाणा में कई मुकदमे दर्ज थे. पुलिस की टीम जब उसे पकड़ने के लिए पहुंची तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इस गोलीबारी में पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे, हालांकि वह घायल हुए हैं. वहीं जवाबी फायरिंग में बदमाश रोमिल ढेर हो गया. बता दें कि रोमिल वोहरा कुख्यात काला राणा-नोनी राणा गिरोह का सक्रिय शूटर था. वह हाल ही में कुरुक्षेत्र जिले के शांतनु हत्याकांड और यमुनानगर जिले में हुए तिहरे हत्याकांड में शामिल होने की वजह से चर्चा में बना हुआ था. इतना ही नहीं रोमिल दिल्ली में आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज एक अन्य मामले में भी वांटेड था.

13 जून को शाहाबाद में हुए शराब कारोबारी शांतनु हत्याकांड के बाद से ही रोमिल पुलिस के रडार पर था. दिल्ली पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी. जानकारी के मुताबिक, पुलिस-बदमाशों की मुठभेड़ में हरियाणा एसटीएफ के दो जवान घायल हुए हैं. बता दें कि मारे गए बदमाश रोमिल पर हरियाणा पुलिस की तरफ से 1 लाख रुपये का इनाम घोषित था. जानकारी के मुताबिक, सोमवार रात को पुलिस को रोमिल के बारे में जानकारी मिली थी. जिसके बाद पुलिस तुरंत एक्टिव हो गई. बता दें कि मारा गया बदमाश रोमिल हरियाणा के यमुना नगर का रहने वाला था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here