NATIONAL : Instagram पर आया ‘लड़की’ का मैसेज…, चैटिंग के बाद मिलने गया किशोर, फिर बर्बरता से हो गया कत्ल

0
465

पुणे में 17 साल के युवक अमन सिंह की इंस्टाग्राम पर लड़की की फर्जी प्रोफाइल के जरिए दोस्ती कर हत्या कर दी गई. युवक को कात्रज घाट पर बुलाया गया, जहां चार आरोपियों ने हमला कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी और शव गुप्त स्थान पर दफन कर दिया. पुलिस ने दो आरोपियों को बेलगाम से गिरफ्तार किया और दो नाबालिगों को हिरासत में लिया. हत्या पुरानी रंजिश से जुड़ी बताई जा रही है.

महाराष्ट्र में पुणे के विश्रांतवाड़ी क्षेत्र में 17 साल के एक युवक अमन सिंह की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार अमन सिंह, पेशे से पेंटर था. वह 29 दिसंबर 2025 की सुबह काम के लिए घर से निकला और वापस नहीं लौटा. परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत विश्रांतवाड़ी पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई.

पुलिस ने जांच के दौरान युवक का शव किसी सुनसान जगह से दफन हालत में बरामद किया. शुरुआती जांच में यह पता चला कि आरोपी, युवक को इंस्टाग्राम पर एक लड़की का फर्जी अकाउंट बनाकर लुभा रहे थे. अमन सिंह को विश्वास था कि वह एक युवती से बात कर रहा है और उसने कात्रज घाट पर मिलने का तय किया.

सुबह 9 बजे जब अमन घाट पहुंचा, वहां चारों आरोपी पहले से मौजूद थे. पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने युवक पर हमला किया और उसे बेहोश कर दिया. इसके बाद उसे खेड़- शिवापुर इलाके के दूरदराज स्थान पर ले जाकर पत्थर और दरांती से बेरहमी से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को दफन कर सबूत नष्ट करने का प्रयास किया गया.ने इस मामले में बेलगाम निवासी 19 साल के प्रथमेश चिन्डु अधिकारी और 19 साल के नागेश बलाजी धाबले को गिरफ्तार किया, जबकि दो नाबालिग 16 और 17 वर्ष के उम्र के आरोपियों को हिरासत में लिया गया. पूछताछ में आरोपियों ने कहा कि हत्या पुराने विवाद और प्रताड़ना के कारण की गई थी.

पुणे क्राइम डीसीपी ने बताया कि मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग और तकनीकी विश्लेषण से मामले का खुलासा किया गया. पुलिस अब उस इंस्टाग्राम अकाउंट के स्रोत और मालिक की पहचान की जांच कर रही है. इस घटना ने सोशल मीडिया और ऑनलाइन ट्रैप के खतरनाक पक्ष को उजागर किया है. पुलिस ने कहा कि सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here