NATIONAL : अनंतश्री पौधारोपण एवं सामाजिक समिति द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर माँ सरस्वति को पुष्पमाला अर्पित कर व द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया…

0
373

अनंतश्री पौधारोपण एवं सामाजिक समिति द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर अतिथियों ने माँ सरस्वति को पुष्पमाला अर्पित कर व द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया व मोहनश्री विद्यापीठ के परिसर में समिति सदस्यों व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने पौधारोपण किया।कार्यक्रम के अंतर्गत सदस्यों को जन्मदिन की शुभकामनाएं व शिक्षक-शिक्षिकाओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया

सम्मानित शिक्षक-शिक्षिका देवेंद्र कुमार जी मिश्रा ,सीमा जी मिश्रा,वसुधा जी चौहान, इंदु जी शर्मा, सुमन जी रघुव॔शी, सुनीता जी राजावत, हेमलता जी नागर, चंचल जी दीक्षित, कल्पना जी देशमुख, मिली बोराल, सरिता पाल समाज सेवी जीवन लाल जैन चाय वाले का भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

अतिथि – पूर्व नगरपालिकाध्यक्ष अशोक जी मालवीय,नगर पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि ओ.पी.गेहलोत जी बिरलाग्राम मंडल अध्यक्ष प्रकाश जी, वरिष्ठ समाज सेवी हनुमान प्रसाद जी शर्मा, समाज सेवक मनोज जी राठी इस अवसर पर उपस्थित सदस्य-अध्यक्ष प्रवीण पाल, सचिव बजरंग सिंह चौहान, जया वशिष्ठ, विपिका चौहान, सिध्दा वशिष्ठ, रमेश चंद्र पाल, चिन्मोय मंडल, शांति लाल नंदी, रूप कुमार दास, सोमनाथ मंडल वंश राठौर, दीपांशु शर्मा, जयंत कुमार बोराल, संजय कुमार देशमुख, मिलि बोराल, दीपाली बाजपेई, श्याम लाल जाट, सुशीला जयपाल, राकेश कुमार दीक्षित, खुशाल सिंह, दिलीप कुमार जैन, पवन डाबी, जीवन लाल जैन, यशेष वशिष्ठ, मुकेश कुमार जयपाल, प्रवीण राजावत,तखत सिंह चंद्रावत, चंचल दीक्षित,देवेंद्र कुमार नागर, राजेश कुमार यादव, मधु ठाकुर, प्रमोद चौहान, सुरेश पाल आदि..

बजरंगसिंह चौहान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here