राजनांदगांव तुमड़ीबोड़ अग्नि वीर भारतीय सेना में शामिल होने के लिए ग्राम खैरी के दो युवाओं का चयन हुआ जिसमें त्रिलोचन वर्मा हैदराबाद लिकेस कुमार साहू बेंगलुरु केवल वर्मा मुंदगांव बिहार सौरभ सिंन्हा दिवान झिटीया भोपाल टोमेश भारद्वाज करमतरा बेंगलुरु प्रीतम सोनेसरार ट्रेनिंग लेकर अपने गांव पहुंचेंगे सौरभ सिंन्हा 14 फरवरी को पहुंचेंगे गांव की युवा भारतीय सेवा में शामिल होने पर गांव में खुशी की लहर हैं खैरी के अग्नि वीर त्रिलोचन वर्मा लिकेस कुमार साहू के बताएं अनुसार रविवार को सुबह 10बजे राजनांदगांव से सीधे तुमड़ीबोड़ हाई स्कूल खेल मैदान पहुंचेंगे

गौरतलब है कि इसी खेल मैदान पर युवाओं ने अग्नि वीर की प्रारंभिक ट्रेनिंग ली थी जिसमें उन्हें सफलता हासिल हुई खेल मैदान को नमन करने के बाद सीधे अपने गृह ग्राम खैरी पहुंचेंगे गांव में ग्राम के युवा एवं वरिष्ठ नागरिक डीजे और बैंड बाजा के साथ अग्नि वीरों का रैली निकाल कर स्वागत करेंगे रैली में जिला पंचायत सदस्य जागृति चुन्नी यदु पवन जैन प्रेमी हेमंत वर्मा प्रदेश अध्यक्ष आईंरा महेंद्र यादव जिला पंचायत सदस्य मदन साहू ताराचंद जैन तारस साहू सरपंच श्रीमती राणु एवं आसपास के ग्रामीण जन भी उपस्थित रहेंगे ग्रामीणों ने इन युवाओं की सफलता पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया है
हेमंत वर्मा संवाददाता राजनांदगांव

