NATIONAL : कैंची धाम वार्षिकोत्सव से पहले उत्तराखंड सरकार ने की बड़ी तैयारी, सीएम ने दिए निर्देश

0
92

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी इंतजाम उच्च स्तर के हों और किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो.मुख्यमंत्री ने सोमवार प्रातः शासकीय आवास पर समस्त जिलाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में चारधाम यात्रा मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने, तीर्थ एवं पर्यटन स्थलों पर संदिग्ध गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखने तथा अवैध आधार कार्ड, वोटर आईडी और मोबाइल कनेक्शन के मामलों में दोषियों पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा मार्गों के मरम्मत कार्यों की प्रगति और श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सुविधाओं की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से सड़क मरम्मत, स्वच्छता व्यवस्था, चिकित्सा सुविधाएं, यातायात प्रबंधन और यात्री सहायता केंद्रों की स्थापना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए आपातकालीन सेवाओं को सक्रिय रखने और संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त बल तैनात करने पर जोर दिया.

कैंची धाम वार्षिकोत्सव की तैयारियों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने पार्किंग व्यवस्था, यातायात नियंत्रण और अन्य आवश्यक सुविधाओं को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी इंतजाम उच्च स्तर के हों और किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो.

बैठक में राज्य में बढ़ती वनाग्नि की घटनाओं पर भी चर्चा हुई. मुख्यमंत्री ने वनाग्नि संभावित क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने और आगजनी करने वालों पर कठोर कार्रवाई करने के आदेश दिए. उन्होंने कहा कि जंगलों में आग फैलने से पर्यावरण को गंभीर नुकसान हो रहा है, जिसे रोकना प्राथमिकता है. इसके लिए फायर लाइन कटिंग, पानी के टैंकरों की व्यवस्था और स्थानीय लोगों को जागरूक करने के निर्देश भी दिए गए.

इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने संवेदनशील क्षेत्रों में नियमित पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा ग्रामीण इलाकों में मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए फॉगिंग अभियान नियमित रूप से चलाने के निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि सभी योजनाओं और तैयारियों की निरंतर मॉनिटरिंग की जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही पर तत्काल कार्रवाई की जाए.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here