NATIONAL : ज्वेलरी शॉप से गहने चोरी करते दो महिलाएं पकड़ाईं….

0
313

झारखंड के देवघर में आभूषण दुकान पर चोरी करते हुए दो महिलाओं को रंगे हाथ पकड़ा गया है. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया और पूछताछ कर रही है.

झारखंड के देवघर-मधुपुर में सोने–चांदी की दुकानों को निशाना बनाने वाली महिला चोर गिरोह इन दिनों सक्रिय हो गया है. मंगलवार को रामयश रोड स्थित मां जगदम्बा ज्वेलर्स में दो महिलाएं ग्राहक बनकर पहुंची. जिसके बाद दुकानदार ने उन्हें पायल दिखाना शुरू किया, इसी दौरान दोनों महिलाओं ने मौका पाकर पांच जोड़ी पायल चुपके से चोरी कर ली. चोरी की यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

वहीं कुछ देर बाद दुकानदार को गड़बड़ी का संदेह हुआ और जब फुटेज देखा गया, तो चोरी की पूरी वारदात सामने आ गई. दुकानदार के शोर मचाने पर आस-पास के लोग भी जुट गए और दोनों संदिग्ध महिलाओं को पकड़ लिया. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद पुलिस ने दोनों महिलाओं को हिरासत में ले लिया.

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आरोपी महिलाएं बिहार के लखीसराय जिले की रहने वाली बताई जा रही हैं. पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की भी तलाश कर रही है. पुलिस का दावा है कि पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here