NATIONAL : दिल्ली के इन 34 इलाकों में से 14 में हवा की हालत थोड़ी सुधरी, सबसे ज्यादा गंभीर स्थिति बवाना में

0
438

दिल्ली में हवा का हाल बेहाल है. स्थिति ये है कि कई जगहों पर सांस लेना दूभर हो गया है. इस बीच 20-21 अक्टूबर के AQI की जानकारी सामने आई है. यहां पढ़ें 34 इलाकों में कहां क्या हाल है?

दिल्ली में प्रदूषण को लेकर हालात गंभीर हैं. दीपावली के अगले दिन यानी 21 अक्टूबर की सुबह कई इलाकों में हालात बद से बद्तर थे. बीती रात बहुत से लोगों ने दिवाली पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से निर्धारित समयसीमा से ज्यादा समय तक पटाखे चलाए जिसकी वजह से मंगलवार सुबह आसमान में धुंध छाई रही. इसके साथ ही विजिबिलिटी कम हो गई और वायु गुणवत्ता ‘रेड जोन’ में रही.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण ब्यूरो (CPCB) के बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) सुबह आठ बजे 352 दर्ज किया गया, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है. सुबह पांच बजे यह 346, सुबह छह बजे 347 और सुबह सात बजे 351 दर्ज किया गया.

आइए हम आपको दिल्ली के उन 34 इलाकोें के बारे में बताते हैं जहां 20 अक्टूबर और 21 अक्टूबर के दिन AQI कैसा था?

स्टेशन

AQI – 20 अक्टूबर

(सुबह 10 बजे)

AQI – 21 अक्टूबर

(सुबह 10 बजे)

AQI में बदलाव

· अलीपुर, दिल्ली – डीपीसीसी

320

319

-1

· आनंद विहार, दिल्ली – डीपीसीसी

411

359

-52

· अशोक विहार, दिल्ली – डीपीसीसी

400

391

-9

· आया नगर, दिल्ली – आईएमडी

310

366

56

· बवाना, दिल्ली – डीपीसीसी

373

432

59

· सीआरआरआई मथुरा रोड, दिल्ली – आईएमडी

367

345

-22

· चांदनी चौक, दिल्ली – आईआईटीएम

338

361

23

· डीटीयू, दिल्ली – सीपीसीबी

196

262

66

· डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज, दिल्ली – डीपीसीसी

363

362

-1

· IGI हवाई अड्डा (टी3), दिल्ली – आईएमडी

302

329

27

· इहबास, दिलशाद गार्डन, दिल्ली – सीपीसीबी

319

366

47

· आईटीओ, दिल्ली – सीपीसीबी

355

354

-1

· जहांगीरपुरी, दिल्ली – डीपीसीसी

391

408

17

· जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, दिल्ली – डीपीसीसी

360

327

-33

· लोधी रोड, दिल्ली – आईआईटीएम

266

344

78

· लोधी रोड, दिल्ली – आईएमडी

327

336

9

· मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम, दिल्ली – डीपीसीसी

342

374

32

· मंदिर मार्ग, दिल्ली – डीपीसीसी

348

331

-17

· मुंडका, दिल्ली – डीपीसीसी

304

390

86

· एनएसआईटी द्वारका, दिल्ली – सीपीसीबी

383

396

13

· नरेला, दिल्ली – डीपीसीसी

306

369

63

· नॉर्थ कैंपस, डीयू, दिल्ली – आईएमडी

335

365

30

· ओखला फेज़-2, दिल्ली – डीपीसीसी

369

355

-14

· पटपड़गंज, दिल्ली – डीपीसीसी

373

339

-34

· पंजाबी बाग, दिल्ली – डीपीसीसी

389

386

-3

· पूसा, दिल्ली – डीपीसीसी

355

362

7

· पूसा, दिल्ली – आईएमडी

371

363

-8

· रोहिणी, दिल्ली – डीपीसीसी

370

383

13

· शादीपुर, दिल्ली – सीपीसीबी

311

399

88

· सिरीफोर्ट, दिल्ली – सीपीसीबी

366

275

-91

· सोनिया विहार, दिल्ली – डीपीसीसी

309

372

63

· श्री अरबिंदो मार्ग, दिल्ली – डीपीसीसी

168

257

89

· विवेक विहार, दिल्ली – डीपीसीसी

354

375

21

· वजीरपुर, दिल्ली – डीपीसीसी

419

408

-11

बता दें शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here