डोंगरगांव से महज कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर स्थित रतन भाट में निर्माणाधीन दुकान को तोड़फोड़ आगजानी करने का मामला सामने आया है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित नीतीश मिश्रा जो की रतनभाट के निवासी है उनके द्वारा जीवन यापन के लिए एक छोटे से दुकान का निर्माण किया जा रहा है गौरतलब है कि पूर्व में उक्त दुकान को कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा तोड़ दिया गया था जिसे पुनः निर्माण के लिए रां मटेरियल राड सीमेंट जगह पर मंगाया है जिसे कुछ विध्न संतोषी लोगों के द्वारा आगजनी एवं तोड़फोड़ किया गया है

इसकी शिकायत नीतीश मिश्रा निवासी रतनभाट ने डोंगरगांव थाना एवं तहसीलदार से भी किया है एवं न्याय दिलाने की मांग किया है नीतीश मिश्रा ने इस संवाददाता को बताया कि वह रतन भाट का निवासी है और बस स्टैंड में उनकी छोटी सी दुकान है जिसे कुछ कुछ असामाजिक तत्व द्वारा तोड़ दिया गया था जिसे पुनः निर्माण के लिए वह रां मटेरियल मंगाया हुआ था लेकिन पास में ही लगभग 10 एकड़ जमीन कब्जा कर चुके गांव के ही सखाराम निषाद एवं उनके पुत्र भूपेंद्र निषाद के द्वारा जबरदस्ती उसके दुकान में कांटा का घेरा कर दिया गया है और उन्हें धमकी चमकी लगाया जा रहा है की दुकान निर्माण करोगे तो ठीक नहीं होगा संभवतः दुकान में तोड़फोड़ उन्होंने किया होगा नीतीश मिश्रा ने शासन प्रशासन से आग्रह किया कि वह एक आम व्यक्ति है और छोटे से दुकान ही उनके जीवन यापन का साधन है कृपया इस जगह पर दुकान निर्माण करने की परमिशन दिया जाए व तोड़फोड़ करने वाले लोगों पर उचित कार्रवाई हो
हेमंत वर्मा ,संवाददाता
राजनंदगांव


