चंडीगढ़ स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी में आज छात्रों के बड़े विरोध प्रदर्शन के चलते सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. ‘पंजाब यूनिवर्सिटी बचाओ मोर्चा’ के बैनर तले छात्र सीनेट चुनाव की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. निहंग जत्थे, पूर्व छात्र और युवा नेता इस मार्च में शामिल हुए हैं, जबकि केंद्र सरकार ने नोटिफिकेशन वापस ले लिया है.

पंजाब यूनिवर्सिटी में आज छात्रों द्वारा बुलाए गए बड़े विरोध प्रदर्शन के मद्देनज़र सभी प्रवेश द्वारों पर सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है. यूनिवर्सिटी परिसर के भीतर और आसपास पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है ताकि किसी भी स्थिति को नियंत्रित रखा जा सके.


