NATIONAL : बाइक चुराकर भाग रहा था चोर, मालिक की तत्परता से पकड़ाया, लोगों ने जमकर पीटा

0
915

राजगढ़ में एक बाइक चोर बाइक चुराकर भाग रहा था. तभी बाइक मालिक की उसपर नजर पड़ गई और उसे दौड़ाकर पकड़ लिया. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसे देखकर सभी बाइक मालिक की तारीफ कर रहे हैं.मध्य प्रदेश के राजगढ़ में एक बाइक मालिक की हिम्मत से उसकी बाइक चोरी होने से बच गई और चोर भी पकड़ा गया. हां इतना जरूर हुआ कि बाइक मालिक को इसके लिए चलती बाइक से करीब 50 फीट से अधिक तक घसीटते हुए जाना पड़ा. बाद में आसपास के लोगों ने चोर को पकड़ लिया व पुलिस को सौंप दिया.

मामला राजगढ़ जिले के खिलचीपुर का बताया जा रहा है. जहां पर सेमली के रहने वाले 25 वर्षीय बद्रीलाल तंवर अपने साथी सूरज तंवर के साथ मजदूरी करने के लिए आया था. इसी बीच मंगलवार की शाम को जब वह काम से फ्री हुआ तो खिलचीपुर में ही छापीहेड़ा नाके के पास नाश्ता करने के लिए रुक गया. इसके बाद बाइक को वहीं खड़ी कर होटल में बैठा था.

तभी मास्टर चाबी से उसकी बाइक को चोर ने स्टार्ट कर लिया और लेकर जाने लगा. अज्ञात व्यक्ति द्वारा बाइक लेकर जाते देख बाइक मालिक तुरंत भागा और पीछे से केरियर को पकड़ लिया. इस दौरान उसने बाइक रोकने का प्रयास किया. लेकिन चोर तेजी से बाइक ले जाने का प्रयास करता रहा. इस बीच करीब 50 फीट तक बाइक से बद्रीलाल तंवर घिसटता चला गया. कुछ दूरी पर जब स्पीड एक मोड़ पर जाकर कम हुई तो बाइक रुक गई.

बाइक रुकने के बाद चोर गिर गया और पैदल भागने लगा. साथ ही वह कृषि उपज मंडी के पास 6 फीट ऊंची दो दीवारें भी कूदकर बचने की कोशिश की. लेकिन सफल नहीं हो पाया और इस बीच आसपास के लोग भी जमा होते गए और बाइक चोर को पकड़ लिया. पकड़ने के बाद लोगों ने उसे पकड़कर पीट दिया. जिसका वीडियो भी सामने आया है.

खिलचीपुर पुलिस ने फरियादी बद्रीलाल तंवर की सूचना पर बाइक चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि बाइक चोर का साथी जगदीश तंवर अभी फरार है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here