NATIONAL : लिव-इन-पार्टनर को दोबारा साथ लाने के लिए किया बच्चे का अपहरण, पुलिस ने तीन को किया अरेस्ट

0
339

एक महिला के पूर्व लिव-इन पार्टनर ने उसके सात वर्षीय बच्चे का अपहरण कर लिया ताकि मां पर उसके पास वापस लौटने का दबाव बना सके. एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस ने हालांकि बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया और मुख्य आरोपी व असके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस ने बताया कि महिला की पूर्व में शादी हो चुकी थी और उसका एक बेटा है. उसका अपने पति से तलाक हो चुका है. तलाक के बाद महिला मुख्य आरोपी अजय वर्मा (24) के साथ हरियाणा के हांसी में रह रही थी. हालांकि, वर्मा जब बात-बात पर टोकाटाकी करने लगा और उसका रवैया हिंसक हो गया, तो महिला ने उससे रिश्ता तोड़ दिया और दिल्ली में अपने माता-पिता के घर चली गई.

उन्होंने बताया कि मोबाइल मरम्मत का काम करने वाले वर्मा ने कथित तौर पर अपने साथियों के साथ मिलकर लड़के का अपहरण करने की साजिश रची ताकि वह महिला पर दोबारा साथ रहने के लिए दबाव डाल सके.

उसके साथियों की पहचान एक टेंट हाउस में काम करने वाले 18 वर्षीय अमित, पीवीसी फैक्टरी में काम करने वाले 20 वर्षीय सचिन और सफाई कर्मचारी 20 वर्षीय अजय के रूप में हुई है. अमित और सचिन हरियाणा के हिसार के रहने वाले हैं, जबकि अजय दिल्ली के विकासपुरी का रहने वाला है.के अनुसार, बच्चे की मां ने 28 सितंबर को विकासपुरी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका बेटा पिछले दिन स्कूल से घर नहीं लौटा और उसने संदेह जताया कि वर्मा ने उसका अपहरण कर लिया है.

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) शरद भास्कर दराडे ने कहा कि पुलिस दल ने स्कूल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की और पाया कि दो लोगों ने मोटरसाइकिल पर बच्चे का अपहरण किया था.

उन्होंने कहा, “आरोपियों द्वारा बार-बार मोबाइल फोन बंद करने के बावजूद, पुलिस ने तकनीकी निगरानी और सोशल मीडिया निगरानी के माध्यम से उनकी गतिविधियों पर नजर रखी.”

दिल्ली के विकासपुरी निवासी अजय नाम के एक आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया गया और उससे पूछताछ की गई. उसने बताया कि वर्मा ने सोशल मीडिया के जरिए उससे संपर्क किया था और उसे बंदूक का इंतजाम करने को कहा था. डीसीपी ने बताया कि सुराग के आधार पर पुलिस ने हांसी के एक खेत पर पहुंचकर वर्मा को बच्चे और उसके दो साथियों के साथ पकड़ा.उन्होंने बताया कि छापेमारी कर लड़के को सुरक्षित छुड़ा लिया गया और वर्मा, अमित तथा सचिन को गिरफ्तार कर लिया गया.

इसी दौरान, विकासपुरी स्थित उसके घर से अजय को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके पास से एक पिस्तौल जब्त की गई. उन्होंने बताया कि उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत एक अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here