खैरागढ़ छुईखदान गण्डई _शासकीय प्राथमिक शाला पुरेना संकुल केन्द्र घिरघोली विकास खंड छुईखदान जिला केसीजी छत्तीसगढ़ में 30 जनवरी 2026 को राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी की तैल चित्र पर पूजन अर्चन किया गया और दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि अर्पित की गई उसके पश्चात उनके द्वारा गाये जाने वाले दो प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीता राम और वैष्णव जन तो तेने कहिए पीड़ पराई जाने रे प्रधान पाठक तुलेश्वर कुमार सेन के द्वारा गा कर बच्चों को दोहराने के लिए प्रेरित किए दोनों भजन के भाव को बच्चों को विस्तार से बताया उसके बाद भारत की आजादी में गांधी जी के योगदान को विस्तार से बताया गांधी जी अपने जीवन में छोटे छोटे संकल्प लेते थे और उन्हें पूरा करने का प्रयास करते थे दक्षिण अफ्रीका जाते वक्त अपनी माता पुतली बाई को जो दो वचन दिए थे उनका पालन उन्होंने किया जिनमें नशा न करना और पराई स्त्री से दूर रहना शामिल था गांधी जी अनुशासन प्रिय व्यक्ति थे सहायक शिक्षक गोकुल राम वर्मा ने महात्मा गांधी जी जीवन परिचय को बताया अंतिम में उपस्थित बच्चों को नशा मुक्ति फ्लेक्स प्रदर्शनी दिखाते हुए अपने उद्वोधन नारों के माध्यम से जीवन में नशा मुक्त रहने के लिए संकल्प कराया आप सभी लोग न स्वयं नशा करोगे और न ही ऐसे लोगों प्रेरणा और सहयोग देंगे जो भी समय बचेगा उन्हें अपनी पढ़ाई लिखाई में उपयोग करते हुए श्रेष्ठ नागरिक बनोगे।

दोपहर में शासकीय हाई स्कूल घिरघोली में प्राचार्य अनिल कुमार जंघेल एवं व्याख्याता सुनील कुमार यादव के मार्ग दर्शन में शाला परिसर में एक घंटे का नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें वक्ता के रूप में राज्य पाल शिक्षक सम्मान से सम्मानित शिक्षक तुलेश्वर कुमार सेन प्रधान पाठक पुरेना को आमंत्रित किया गया सर्व प्रथम सभी लोग महात्मा गांधी जी की पूजा अर्चना करते हुए उनके जीवन उद्देश्यों पर चर्चा किए उसके बाद नशा मुक्ति फ्लेक्स प्रदर्शनी दिखाते हुए गीत कविता कहानी चुटकुलों और नारों की माध्यम से बच्चों को जागरूक करने का प्रयास किया गया।हमारा यह मानव जीवन बहुत ही अनमोल है उसको व्यक्ति निर्माण, परिवार निर्माण, समाज निर्माण करते हुए राष्ट्र निर्माण में लगाए नशा पान करते हुए स्वयं के जीवन को नरक न बनाए अपने घर परिवार समाज को नशा से दूर रखे और आप सभी लोग फैशन परस्ती और फिजूल खर्ची से बिल्कुल ही दूर रहे आप सभी लोग हमारे आने वाले भारत के भविष्य हो।आज के कार्यक्रम प्राचार्य अनिल कुमार जंघेल, व्याख्याता सुनील
यादव ,ज्योति जडेजा ,पूजा सिंह
सुनीता सिन्हा ,यशिका यादव और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।


