SPORTS : नवजोत सिंह सिद्धू की बड़ी भविष्यवाणी, बताया कौन जीतेगा IPL 2025 का खिताब

0
49
The Tourism & Culture Minister, Punjab, Shri Navjot Singh Sidhu meeting the Minister of State for Tourism (I/C) and Electronics & Information Technology, Shri Alphons Kannanthanam, in New Delhi on December 29, 2017.

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 18 के प्लेऑफ के लिए 3 टीमें कन्फर्म हो चुकी है. इनमें गुजरात टाइटंस ही है, जिसने आईपीएल खिताब जीता हुआ है. जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स ने अभी तक खिताब नहीं जीता है. चौथे स्पॉट के लिए दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच लड़ाई है. अब दिग्गज भविष्यवाणी करने लगे हैं कि इस बार आईपीएल कौन जीतेगा?

 

भारत के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में आईपीएल 2025 में कमेंटरी कर रहे नवजोत सिंह सिद्धू ने भविष्यवाणी करते हुए बताया है कि आईपीएल 2025 का टाइटल कौन जीतेगा. उन्होंने श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स की तारीफ़ करते हुए उन्हें खिताब का प्रबल दावेदार बताया.

नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि श्रेयस अय्यर और रिकी पोंटिंग की इस टीम ने वो कर के दिखा दिया जिसकी किसी को उनसे उम्मीद नहीं थी. उनका मानना है कि इस टीम को कम आंका जा रहा था लेकिन उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया.

उन्होंने कहा, “टीम में वही प्लेयर्स हैं, प्रभसिमरन सिंह, अर्शदीप सिंह, नेहाल वढेरा. प्रियांश आर्य तो अभी लीग से आ रहा है. तो उन्हें विश्वास देकर ऐसा बना दिया है कि वो मैच विनर बन गए हैं. आज आप देखिए नेहाल वढेरा की 70 रनों की कमाल की पारी, 180 की स्ट्राइक रेट से और साथ में शशांक सिंह की पारी. अलग-अलग मैचों में अलग-अलग प्लेयर को मैन ऑफ़ द मैच बनना. मतलब इससे बेहतर कुछ हो ही नहीं सकता.” वढेरा ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 37 गेंदों में 5 छक्के और इतने ही चौकों की मदद से 70 रन बनाए थे. शशांक ने 30 गेंदों में 59 रन बनाए थे.

पंजाब किंग्स ट्रॉफी जीतने की दावेदार

नवजोत सिंह सिद्धू ने आगे कहा, “पंजाब किंग्स ना सिर्फ आगे आई है बल्कि खिताब जीतने की प्रबल दावेदार भी है. मुझे दावे के साथ लग रहा है कि पंजाब किंग्स टॉप 2 में जाएगी, उनके साथ दूसरी टीम आरसीबी या गुजरात होगी. और टॉप 2 में जो पहुंचता है, उनमें से ही कोई खिताब जीतता है. 2011 से जो भी टीम खिताब जीती है, वो टॉप 2 में से ही जीती है. सिर्फ 1 बार 2016 में हैदराबाद जीती थी, जो टॉप 2 में नहीं थी. क्योंकि 3 मैच आपको लगातार जीतने होंगे, लगातार ट्रेवल करना होगा.”

2014 के बाद पहली बार प्लेऑफ में पंजाब किंग्स

श्रेयस अय्यर की कप्तानी में इस बार पंजाब की टीम शानदार फॉर्म में नजर आ रही है. इससे पहले आखिरी बार टीम ने 2014 में प्लेऑफ में जगह बनाई थी, उसके बाद से लगातार टीम लीग स्टेज से ही बाहर होती आई है. 2014 में टीम फाइनल तक पहुंची थी लेकिन खिताबी मुकाबला केकेआर से हार गई थी. आईपीएल इतिहास में सिर्फ 2 बार ही पंजाब किंग्स प्लेऑफ तक पहुंची है. 2014 से पहले टीम 2008 में सेमीफाइनल तक गई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here