छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के कुटरू इलाके में नक्सलियों ने बड़ा हमला किया है। नक्सलियों ने जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के जवानों को ले जा रहे पिकअप वैन को आईईडी से उड़ा दिया, जिसमें कम से कम 9 जवान शहीद हो गए। मारे गए लोगों में आठ सुरक्षाकर्मी और वाहन का चालक शामिल है। घटना के समय सुरक्षाकर्मी एक ऑपरेशन से लौट रहे थे।

अबूझमाड़ में ऑपरेशन के दौरान पांच नक्सली ढेर
इससे पहले आज सुबह ही सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ इलाके में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया था। इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने पांच नक्सलियों को मार गिराया जिनमें दो महिलाएं भी शामिल थीं। सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों से एके-47 और सेल्फ-लोडिंग राइफल (SLR) जैसे स्वचालित हथियार भी बरामद किए।
वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि हमले के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। घटनास्थल से और भी जानकारी मिलने का इंतजार है। यह हमला नक्सलियों की गतिविधियों को काबू में लाने की कोशिशों के बीच एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आया है।


