UP : ‘नया भारत किसी को छेड़ता नहीं, अगर किसी ने छेड़ा…’, पहलगाम हमले को लेकर भड़के योगी आदित्यनाथ

0
74

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “अगर कोई सुरक्षा में सेंध लगाने का दुस्साहस करेगा तो उसके लिए जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत उसकी भाषा में उसका जवाब देने के लिए आज यह नया भारत तैयार है.”

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखीमपुर में भाषण देते हुए पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कई बातें कही और हमले की निंदा की. इस दौरान उन्होंने कहा, “पहलगाम में भारत के जिन पर्यटकों की मौत हुई है, उनकी दिवंगत आत्माओं की प्रति विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. सभ्य समाज में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं हो सकती है, अराजकता के लिए कोई जगह नहीं हो सकती.

योगी आदित्यनाथ ने कहा, “भारत सरकार की सुरक्षा सेवा और सुशासन का जो मॉडल है वह विकास पर आधारित है, गरीब कल्याण पर आधारित है और सब की सुरक्षा पर आधारित है लेकिन अगर कोई सुरक्षा में सेंध लगाने का दुस्साहस करेगा तो उसके लिए जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत उसकी भाषा में उसका जवाब देने के लिए आज यह नया भारत तैयार है.”

इससे पहले योगी आदित्यनाथ पहलगाम हमले में मारे गए कानपुर के लाल शुभम द्विवेदी के घर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंन कहा था, “पहलगाम में घटी आतंकी घटना क्रूर, वीभत्स और कायराना है. यह घटना बताती है कि आतंकवाद अपनी अंतिम सांस ले रहा है.”योगी आदित्यनाथ ने परिवार समेत पूरे प्रदेश और देश के लोगों को भरोसा जताया कि यह सरकार आतंकी और उग्रवादी घटनाओं को जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ कार्य कर रही है और जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है पूरी ताकत से आतंक के इन विषैले फनों को कुचला जाएगा.

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो लोग इस साजिश का हिस्सा बने हैं, उन्हें परिणाम भुगतना होगा और आप सभी इसके साक्षी बनेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि हिंदू मां बहनों के साथ उनके सामने ही उनके सिंदूर के साथ जो बर्बरता की गई है, इसी तरह से आतंकवादियों और उनके आकाओं को उसकी सजा जरूर मिलेगी. इसमें कोई संदेह किसी को नहीं होना चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here