NATIONAL : दिल्ली से मुंबई जा रही बस में पकड़ी गई नाइजीरियन महिला, 5 करोड़ की ड्रग्स बरामद, एक और आरोपी गिरफ्तार

0
89

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने एक बड़ी ड्रग तस्करी का खुलासा किया है. दिल्ली से मुंबई आ रही एक बस में सफर कर रही नाइजीरियन महिला के पास से करीब 5 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद हुई हैं. ये मादक पदार्थ फूड पैकेट्स और जूस के टेट्रा पैक में छिपाकर लाए जा रहे थे. ड्रग्स की खेप लेने वाला शख्स भी मुंबई से गिरफ्तार हुआ है.

देश की सबसे बड़ी एंटी- स्मगलिंग एजेंसी राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नारकोटिक्स तस्करी के एक अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. दिल्ली से मुंबई जा रही एक लग्जरी बस में सफर कर रही नाइजीरियन महिला को 5 करोड़ रुपये से अधिक की मादक दवाओं (ड्रग्स) के साथ गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई गुरुवार तड़के मुंबई के पास की गई.

एजेंसी के अनुसार, DRI को सूचना मिली थी कि एक विदेशी नागरिक दिल्ली से मुंबई ड्रग्स की बड़ी खेप लेकर आ रहा है. इसी सूचना के आधार पर DRI की टीम ने करीब 50 किलोमीटर तक एक बस का पीछा किया, जो मुंबई की ओर बढ़ रही थी. जैसे ही बस मुंबई के नजदीक पहुंची, टीम ने उसे रोका और एक नाइजीरियन महिला को हिरासत में लिया.

DRI अधिकारियों ने बताया कि महिला के पास से कुल 2.56 किलोग्राम मेथामफेटामाइन और 584 ग्राम एक्स्टसी टैबलेट्स बरामद की गई हैं. इनकी बाजार में कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये आंकी गई है. यह ड्रग्स फूड पैकेट्स (ओट्स) और जूस के टेट्रा पैक में छिपाई गई थी, ताकि सतह पर किसी को शक न हो.पूछताछ और फॉलो-अप कार्रवाई के दौरान DRI ने उस व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया, जो मुंबई में यह ड्रग्स लेने वाला था. अधिकारियों का कहना है कि दोनों आरोपियों के बीच अंतरराष्ट्रीय तस्करी नेटवर्क का संबंध हो सकता है, जिसकी जांच की जा रही है.

DRI ने बताया कि मेथामफेटामाइन और एक्स्टसी जैसे ड्रग्स आमतौर पर रेव पार्टियों में इस्तेमाल किए जाते हैं. ये ड्रग्स न केवल अवैध हैं, बल्कि अत्यधिक खतरनाक भी हैं और स्वास्थ्य के लिए गंभीर नुकसान पहुंचाते हैं. महिला के खिलाफ NDPS एक्ट (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल, DRI की टीम यह पता लगाने में जुटी है कि इस नेटवर्क के और कौन-कौन से लोग शामिल हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here