
साल 2025 में शुरू होने वाली है फिल्म की शूटिंग?
निखिल द्विवेदी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर ‘नागिन’ की स्क्रिप्ट की झलक दिखाते हुए लिखा, ‘मकर संक्रांति और फाइनली..” इससे निखिल की एक और शानदार फिल्म के लिए फैंस के बीच नया उत्साह बढ़ गया है। लोगों के बीच मूवी को लेकर कई तरह की बाते हो रही हैं।
‘CTRL’ में किया था शानदार काम
इससे पहले निखिल द्विवेदी द्वारा प्रोड्यूस की गई थ्रिलर फिल्म ‘CTRL’ को दर्शकों और क्रिटिक्स की तरफ से जबरदस्त रिस्पांस मिला था। अनन्या पांडे और विहान समत स्टारर ‘CTRL’ को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था।
निखिल द्विवेदी के बारे में…
फिल्म इंडस्ट्री में निखिल को एक ऐसा प्रोड्यूसर माना जाता है जो नए एक्सपेरिमेंट करने से पीछे नहीं हटते हैं। उनकी फिल्मों में एक विजन होता है साथ ही समाज और दर्शकों को सोचने पर मजबूर करने का एक पोटेंशियल भी होता है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ‘नागिन’ के जरिए वो सिनेमाघरों में क्या नया कॉन्सेप्ट सामने लेकर आते हैं।


