NATIONAL : निशिकांत दुबे का कांग्रेस पर बड़ा बयान, ‘सिर तन से जुदा…’, मुजफ्फराबाद में तिरंगा लहराने की भी कही बात

0
108
New Delhi, Mar 28 (ANI): Bharatiya Janata Party (BJP) MP Nishikant Dubey speaks in Lok Sabha during the Budget session of Parliament, in New Delhi on Friday. (ANI Photo/Sansad TV)

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा है कि पाकिस्तान 1955 से हमारे कश्मीर के कुछ हिस्से पर अपना अवैध कब्जा मानता है. हमलोग जल्द मुजफ्फराबाद में तिरंगा लहराएंगे.

झारखंड के गोड्डा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे पहलगाम आतंकी हमले के बाद लगातार बयान दे रहे हैं. सोमवार को भी उन्होंने कहा था कि वहां की लड़कियां बड़ी संख्या में भारतीयों से शादी कर इंडिया में गैर-कानूनी तरीके से रहती हैं. इस आतंकवाद से कैसे निपटा जाए? जबकि मंगलवार को उन्होंने एक बार फिर कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है.

निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दो पोस्ट किए हैं. इसके जरिए उन्होंने कांग्रेस के विवादित पोस्टर पर निशाना साधते हुए पूछा, “सिर तन से जुदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कंग्रेस वर्षों से करवाना चाहती है. अब कांग्रेस पार्टी यह बताए कि आतंकी संगठन ‘गजवा अल हिंद’ के साथ आपका क्या संबंध है? दोनों के ट्वीट क्या एक ही आदमी कर रहा है?”

बता दें कि कांग्रेस की ओर से सोशल मीडिया पर किए गए एक पोस्ट में प्रधानमंत्री की किसी पुरानी तस्वीर को उनके नाम के बिना दिखाया गया है, जिसमें केवल परिधान दिखाई दे रहे हैं और शरीर दिखाई नहीं दे रहा है. कांग्रेस ने ‘एक्स’ पर जारी इस पोस्ट में ऊपर ‘गायब’ लिखा है. इसपर राजनीति शुरू हो गई है.

सर तन से जुदा माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी का कॉग्रेस बर्षों से करवाना चाहती है । अब @INCIndia पार्टी यह बताओ कि आतंकी संगठन गजवा अल हिंद के साथ आपका क्या संबंध है? दोनों के ट्वीट क्या एक ही आदमी कर रहा है?

बीजेपी एमपी निशिकांत दुबे ने एक अन्य एक्स पोस्ट में पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र किए बगैर कहा, “पाकिस्तान 1955 से हमारे कश्मीर के कुछ हिस्से पर अपना अवैध कब्जा मानता है. बस, अब हमलोग जल्द ही मुजफ्फराबाद में तिरंगा लहराएंगे.”इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बीते बुधवार को हुई कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (सीसीएस) की बैठक में भारत ने सिंधु जल समझौते को रोकने का फैसला किया था. केंद्र सरकार के इस फैसले पर निशिकांत दुबे ने पंडित नेहरू द्वारा किए गए इस समझौते की तुलना सांप को पानी पिलाने से की थी.

निशिकांत दुबे ने एक्स पर लिखा, “सांप को पानी पिलाने वाले समझौते के नायक नेहरू जी, जिन्होंने 1960 में नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने के चक्कर में सिंधु, रावी, व्यास, चिनाब, सतलुज का हमारा पानी पिलाकर हिंदुस्तानी का खून बहाया, लेकिन आज पीएम मोदी ने दाना पानी बंद कर दिया है. बिना पानी के पाकिस्तानी मरेंगे, यह है 56 इंच का सीना. हुक्का, पानी, दाना पानी बंद, हम सनातनी बीजेपी के कार्यकर्ता हैं. तड़पा-तड़पा के मारेंगे.”

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here