ENTERTAINMENT : ‘एक प्यार का नगमा है’ वाले नितिन मुकेश पहुंचे भारत कुमार के घर, मनोज कुमार को दी अंतिम श्रद्धांजलि

0
124

एक्टर-गायक नितिन मुकेश गुरुवार को दिवंगत अभिनेता-निर्माता मनोज कुमार के घर पहुंचे और शोकाकुल परिवार से मिलकर संवेदना प्रकट की. उन्होंने अपने गाने के जरिए भी मनोज कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की. इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए नितिन मुकेश ने लिखा, “मैं हमारे प्रिय मनोज जी के लिए अपने ‘ईश्वर’ का सदैव ऋणी रहूंगा, यह जीवन फिर कभी वैसा नहीं होगा….”

 

वीडियो में नितिन मुकेश के साथ दिवंगत अभिनेता मनोज कुमार की पत्नी शशि गोस्वामी, बेटे कुणाल गोस्वामी और परिवार के अन्य सदस्य भी नजर आए। वीडियो में नितिन मुकेश ने कहा, “आप सभी को पता है कि मेरा दिल बहुत दुखी है, उनका न केवल मेरी जिंदगी में बल्कि मेरे पिता जी की जिंदगी में भी बड़ा योगदान था। हम हमेशा उनके ऋणी रहेंगे.”

गायक ने 1972 की फिल्म ‘शोर’ के सुपरहिट गीत ‘एक प्यार का नगमा है’ गाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इससे पहले शेयर किए गए अन्य वीडियो में भी वह अपने गानों के माध्यम से दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि देते दिखे थे. वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, “दिल टूट गया…मेरे लिए वह मेरे ‘भगवान’ थे…अलविदा, मेरे प्यारे मनोज जी। मैं आपका सदैव कर्जदार रहूंगा.”

नितिन मुकेश ने मनोज कुमार के साथ कई फिल्मों में काम किया है, जिनमें ‘जिंदगी की ना टूटे लड़ी’, ‘एक प्यार का नगमा है’ जैसे हिट ट्रैक शामिल हैं. उन्होंने मनोज कुमार की ‘क्रांति’, ‘शोर’, ‘पूरब और पश्चिम’ और ‘उपकार’ जैसी सफल फिल्मों में गाने गाए हैं.

मनोज कुमार ने 4 अप्रैल की सुबह लगभग 3 बजे मुंबई के कोकिला बेन अस्पताल में अंतिम सांस ली थी. 5 अप्रैल को पवनहंस श्मशान घाट में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here