MAHARASHTRA : ‘अंग्रेजी नहीं, मराठी में…’, जब ‘Exuse Me’ बोलना महिला को पड़ गया भारी, लोगों ने की पिटाई

0
85

महाराष्ट्र के डोंबिवली में एक महिला ने अंग्रेजी के कुछ शब्दों का इस्तेमाल कर लिया, जिसके बाद लोगों ने उसकी पिटाई कर दी. विवाद करने वाले लोगों ने कहा कि अंग्रेजी नहीं मराठी में बात करो.

महाराष्ट्र (Maharashtra) के डोंबिवली पश्चिम के जूनी डोंबिवली इलाके में एक महिला ने अंग्रेजी शब्द ‘एक्सक्यूज मी’ कहा तो इसे लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया. गणेश श्रद्धा बिल्डिंग में रहने वाली पूनम अंकित गुप्ता नाम की महिला को आरोपी और उसके परिवार के सदस्यों ने बेरहमी से पीटा. इसके पीछ की वजह सिर्फ इतनी थी कि उसने अपनी बातचीत में कुछ शब्द अंग्रेजी के प्रयोग कर लिए.

आरोपी ने उसे मराठी में बात करने के लिए कहा. इस पर बहस छिड़ गई और बात मारपीट तक आ गई. हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामले में विष्णुनगर थाना की पुलिस ने दोनों महिलाओं की तरफ से शिकायतें मिलने के बाद तीन आरोपियों के खिलाफ असंज्ञेय अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हालांकि, पीड़ित परिवार इस मामले में ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है.

जूनी डोंबिवली स्थित गणेश श्रद्धा बिल्डिंग में रहने वाली पूनम अंकित गुप्ता 7 अप्रैल 2025 की रात करीब 9:30 बजे अपनी सहेली के साथ घर लौट रही थीं. तभी उन्होंने बिल्डिंग के बाहर सड़क पर खड़े कुछ लोगों को अंग्रेजी में ‘एक्सक्यूज मी’ कहकर किनारे हटने को कहा. इस साधारण सेंटेंस से गुस्सा होकर, वहां खड़े अनिल पवार, उनकी पत्नी, बाबासाहेब गोविंद ढ़बाले और उनके कुछ साथियों ने पूनम और उसकी दोस्त को थप्पड़ मारे और पीटा.

इस दौरान आरोपियों ने कहा, “अंग्रेजी नहीं, मराठी में बात करो.” इतना ही नहीं, इस अफरातफरी में बीच-बचाव करने आए पूनम के पति और एक अन्य दोस्त की भी पिटाई कर दी गई. हमले में पूनम की नाक घायल हो गईं और उसकी नाक की रिंग टूट गई. मामले में विष्णुनगर पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 115(2), 352, 324(4) के तहत शिकायत दर्ज की गई है. पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ असंज्ञेय अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस घटना ने एक बार फिर डोंबिवली में मराठी और उत्तर भारतीय समुदायों के बीच तनाव को एक बार फिर बढ़ा दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here