ENTERTAINMENT : सोनू सूद की बीवी ही नहीं, हादसे में साली और भांजा भी हुए थे जख्मी, हॉस्पिटल ने दिया हेल्थ अपडेट

0
80

सोनाली सूद, उनकी बहन और भांजा एक रोड एक्सीडेंट में घायल हो गए थे जिसके बाद उन्हें नागपुर के एक हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. अब उनकी तबीयत पहले से काफी बेहतर है. सोनू सूद की वाइफ सोनाली सूद बीते दिन एक सड़क हादसे में घायल हो गई थीं. उन्हें नागपुर के एक हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. अब जानकारी सामने आई है कि सोनाली के साथ-साथ उनकी बहन सुनीता और भांजा भी इस हादसे में जख्मी हुए थे. हॉस्पिटल ने खुद एक स्टेटमेंट जारी करते हुए तीनों की हेल्थ अपेडट दी है.

सोनाली सूद अपनी बहन और भांजे के साथ नागपुर एयरपोर्ट से बायरमजी टाउन जा रही थीं. इसी दौरान उनकी गाड़ी एक ट्रक से टकरा गई जिसमें वे लोग घायल हो गए थे. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक अब हॉस्पिटल ने एक मेडिकल बुलेटिन जारी किया है जिसमें बताया गया है कि सोनाली, उनकी बहन सुनीता और उनके भांजे सिद्धार्थ को कई चोटें आई हैं.

स्टेटमेंट में लिखा है- ‘सोनाली सूद, उनकी बहन और भांजे को कल रात करीब 10 बजकर 30 मिनट पर बजे मैक्स हॉस्पिटल, नागपुर के इमरजेंसी डिपार्टमेंट में लाया गया था. कथित तौर पर वे सड़क हादसे में घायल हुए थे. तीनों मरीज अस्पताल पहुंचने पर होश में थे और उनकी हालत स्टेबल थी. उन्हें कई खरोंचें आई थीं और अंदरूनी चोट के लिए जांच की गई, जिसमें कोई चोट नहीं पाई गई. उनके भतीजे को फर्स्ट एड के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया था. सोनाली सूद और उनकी बहन निगरानी में हैं और उनकी हालत में सुधार हो रहा है. उनकी हालत स्थिर है.’

बता दें कि इससे पहले सोनू सूद ने भी बीवी सुनीता का हेल्थ अपडेट शेयर किया था. एएनआई से बात करते हुए सोनू ने बताया- ‘वो अब ठीक हैं. ये मिरेकल है कि वो बच गईं. ओम साईं राम.’

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here