ENTERTAINMENT : रुपाली गांगुली और तेजस्वी प्रकाश नहीं, ये हसीना है टीवी की सबसे रईस एक्ट्रेस

0
107

टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जो कमाई में बॉलीवुड हसीनाओं को कड़ी टक्कर देती हैं. फैंस को ऐसा लगता है कि रुपाली गांगुली या तेजस्वी प्रकाश टीवी की सबसे अमीर एक्ट्रेस हैं, लेकिन ऐसा नहीं है.टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसी हसीनाएं हैं, जिनका इन दिनों जलवा देखने को मिल रहा है. इन हसीनाओं की सिर्फ एक्टिंग के ही नहीं बल्कि लोग इनकी खूबसूरती के भी कायल हैं. सोशल मीडिया पर भी इनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि टीवी की सबसे अमीर एक्ट्रेस कौन हैं.

तेजस्वी प्रकाश से लेकर रुपाली गांगुली तक इन दिनों चर्चा में रहती हैं. तेजस्वी को नागिन और बिग बॉस में देखा जा चुका है. हालांकि, इसके बाद भी वो अमीरी में पीछे हैं. छोटे पर्दे की सबसे अमीर बहू कोई और नहीं बल्कि श्वेता तिवारी हैं. कसौटी जिंदगी की में प्रेरणा बन घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली श्वेता ने कड़ी मेहनत के दम पर खास मुकाम हासिल किया है.

रिपोर्ट्स के अनुसार श्वेता तिवारी की नेटवर्थ 81 करोड़ रुपए बताई जाती है. श्वेता टीवी शोज के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट, स्टेज शोज भी करती हैं. वो बिग बॉस 4 भी जीत चुकी हैं. आखिरी बार श्वेता को मैं हूं अपराजिता में देखा गया था.रुपाली गांगुली इन दिनों अनुपमा की भूमिका निभाकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं.

रिपोर्ट के अनुसार रुपाली 20 करोड़ रुपए की मालकिन हैं. वहीं, अगर तेजस्वी प्रकाश की नेटवर्थ की बात करें तो वो 25 करोड़ रुपए की मालकिन हैं. एक्ट्रेस को बिग बॉस से खूब पॉपुलैरिटी मिली. वहीं, ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा की भूमिका निभाकर लाइमलाइट बटोरने वाली शिवांगी जोशी की नेटवर्थ रिपोर्ट के अनुसार 37 करोड़ रुपए है.

ये रिश्ता की अक्षरा यानी हिना खान की नेटवर्थ 52 करोड़ रुपए बताई जाती है. निया शर्मा की नेटवर्थ 70 करोड़ रुपए है. वहीं, दिव्यांका त्रिपाठी की नेटवर्थ 40 करोड़ रुपए है. दिव्यांका को ये है मोहब्बतें में इशिता भल्ला की भूमिका निभा खूब पॉपुलैरिटी मिली थी.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here