अब अमेरिका से 487 और अवैध भारतीय प्रवासियों को किया जाएगा डिपोर्ट

0
88

अमेरिका ने 104 भारतीयों के बाद अब 487 और भारतीयों को डिपोर्ट करने की तैयारी कर ली है। इसी बीच भारत ने अवैध प्रवासियों के साथ किसी भी प्रकार के दुर्व्यवहार की संभावना को लेकर चिंता जताई है। केंद्र सरकार ने बताया कि अमेरिका में रह रहे 487 अवैध भारतीय प्रवासियों की पहचान की गई है और उन्हें जल्द ही भारत वापस भेजा जाएगा।
PunjabKesari
अमानवीय व्यवहार को लेकर भारत ने जताई गंभीर चिंता
भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने इस मुद्दे पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विदेश मंत्री ने अमेरिकी अधिकारियों द्वारा साझा किए गए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (SOP) को ध्यान से देखा है। इसमें इमिग्रेशन और कस्टम इन्फोर्समेंट से संबंधित प्रक्रिया को स्पष्ट किया गया है। विक्रम मिस्री ने यह भी कहा कि यह प्रक्रिया पहले से ही चल रही है, लेकिन निर्वासित भारतीय नागरिकों के साथ किसी भी प्रकार के अमानवीय व्यवहार को लेकर भारत ने अपनी गंभीर चिंता जताई है।
PunjabKesari
‘नागरिकों के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार होता है तो भारत इसे बर्दाश्त नहीं करेगा’
विक्रम मिस्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “अमेरिका ने भारत को सूचित किया है कि 487 भारतीय नागरिकों के खिलाफ निष्कासन आदेश जारी किए गए हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि भारत ने अमेरिकी प्रशासन से स्पष्ट रूप से कह दिया है कि अगर इन नागरिकों के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार होता है तो भारत इसे बर्दाश्त नहीं करेगा। यदि ऐसी कोई घटना होती है, तो हम इसे उच्च स्तर पर उठाएंगे और तत्काल कार्रवाई करेंगे।

‘हमें इस पूरे सिस्टम पर कार्रवाई करने की जरूरत है…’
इसके साथ ही, विदेश सचिव ने अवैध प्रवास को बढ़ावा देने वाले गिरोहों और नेटवर्क्स के खिलाफ ठोस कदम उठाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा, “हमें इस पूरे सिस्टम पर कार्रवाई करने की जरूरत है, जो अवैध इमिग्रेशन को बढ़ावा देता है।” भारत की चिंता इस कारण भी बढ़ी है क्योंकि अमेरिका से लौटने वाले प्रवासियों के साथ कभी-कभी दुर्व्यवहार की घटनाएं सामने आई हैं। सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि निर्वासित भारतीयों के साथ सम्मानजनक और मानवीय तरीके से पेश आया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here