BUSINESS : अब इंस्टाग्राम पर टीनएजर्स की सिक्योरिटी होगी फुल टाइट! Meta ने लॉन्च किए जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स, जानिए क्या बदलेगा आपके लिए

0
159

भारत में युवा यूज़र्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए Meta ने इंस्टाग्राम में कुछ अहम बदलाव किए हैं. अब इंस्टाग्राम पर टीनएजर्स के लिए डायरेक्ट मैसेज से जुड़ी दो नई सुरक्षा सुविधाएं जोड़ी गई हैं.भारत में युवा यूज़र्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए Meta ने इंस्टाग्राम में कुछ अहम बदलाव किए हैं. अब इंस्टाग्राम पर टीनएजर्स के लिए डायरेक्ट मैसेज (DM) से जुड़ी दो नई सुरक्षा सुविधाएं जोड़ी गई हैं. अब अगर कोई किशोर किसी से चैट शुरू करता है even अगर दोनों एक-दूसरे को फॉलो करते हों तो इंस्टाग्राम एक सुरक्षा टिप दिखाएगा. इसमें यूज़र को सामने वाले की प्रोफाइल ध्यान से जांचने की सलाह दी जाएगी और सतर्क रहने को कहा जाएगा कि कुछ भी संदिग्ध लगे तो कोई जानकारी साझा न करें.

इंस्टाग्राम अब चैट बॉक्स के टॉप पर सामने वाले यूज़र का अकाउंट कब बनाया गया था (महीना और साल) यह दिखाएगा. इससे किशोरों को नकली या धोखेबाज़ अकाउंट को पहचानने में आसानी होगी.Meta ने अब एक नया विकल्प जोड़ा है जिससे टीनएजर्स बिना किसी झंझट के किसी यूज़र को ब्लॉक और रिपोर्ट एक ही स्टेप में कर सकते हैं. पहले ये दोनों काम अलग-अलग करने पड़ते थे. इससे युवाओं को असुविधाजनक अनुभव से जल्दी और प्रभावी तरीके से बाहर निकलने में मदद मिलेगी.

जो इंस्टाग्राम अकाउंट्स बच्चों (13 साल से छोटे) के नाम पर उनके पेरेंट्स या मैनेजर्स द्वारा चलाए जा रहे हैं, उन्हें अब डिफ़ॉल्ट रूप से इंस्टाग्राम की सबसे सख्त सुरक्षा सेटिंग्स मिलेंगी. इनमें शामिल हैं:भारत इंस्टाग्राम के सबसे बड़े बाज़ारों में से एक है, और यही वजह है कि Meta ने टीनएजर्स की ऑनलाइन सुरक्षा को लेकर ये कदम उठाए हैं. जैसे-जैसे सोशल मीडिया पर युवाओं की भागीदारी बढ़ रही है ये फीचर्स भारतीय परिवारों को डिजिटल दुनिया में सुरक्षित अनुभव देने में मदद करेंगे.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here