ENTERTAINMENT : अब इस कंटेस्टेंट की होगी शो से छुट्टी, मुनव्वर फारूकी करने जा रहे हैं रिप्लेस

0
63

लाफ्टर शेफ्स 2 लोगों को खूब हंसा रहा है. अब शो में एक नए सेलेब्स की एंट्री होने जा रही है. देखना होगा वो कितना खाना बना पाता है या बाकियों की तरह सिर पकड़ते नजर आते हैं.

लाफ्टर शेफ्स 2 लोगों को हंसाने में खूब कामयाब हो रहा है. इस शो में सेलेब्स खाना बनाने के साथ मस्ती करते हुए नजर आते हैं जिसे देखकर लोगों की हंसी छूट जाती है. कभी वो एक-दूसरे का खाना चुरा रहे होते हैं तो कभी किसी को परेशान करते नजर आते हैं. शो का पहला सीजन काफी हिट रहा था. जिसकी वजह से उसके सेलेब्स को वापस लाया जा रहा है. अब एक नए सेलेब की एंट्री होने वाली है. वो पहले सीजन में भी 2 एपिसोड में नजर आए थे.

अब्दु के जाने के बाद शो में करण कुंद्रा की एंट्री हुई थी. बीते हफ्ते शो में निया शर्मा, अली गोनी और रीम शेख वापस आए थे. अब एक कंटेस्टेंट को रिप्लेस करके बिग बॉस के विनर शो में एंट्री करने जा रहे हैं.

मुनव्वर फारुकी की होगी एंट्री
इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक अब लाफ्टर शेफ्स 2 में मुनव्वर फारूकी की एंट्री होने वाली है. मुनव्वर एल्विश यादव को रिप्लेस करने जा रहे हैं. एल्विश का शेड्यूल काफी बिजी चल रहा है जिसकी वजह से वो अपने एपिसोड शूट नहीं कर पाएंगे. ऐसे में उनकी जगह मुनव्वर फारूकी लेंगे.

जैस्मिन भसीन भी आ सकती हैं नजर
रिपोर्ट्स की माने तो शो में एक एपिसोड के लिए जैस्मिन भसीन भी नजर आ सकती हैं. वो राहुल वैद्य की जगह एक एपिसोड में नजर आ सकती हैं. अगर ऐसा हुआ तो बिग बॉस के बाद पहली बार रुबीना और जैस्मिन साथ में नजर आएंगी.

अब्दु-मन्नारा छोड़ चुके हैं शो
आपको बता दें मन्नारा चोपड़ा और अब्दु रोजिक भी इस शो का हिस्सा रहे हैं. दोनों ने अपने काम की वजह से शो को अलविदा कह दिया है. जहां अब्दु की जगह करण कुंद्रा ने ली है वहीं मन्नारा की जगह निया की वापसी हो गई है. पहले सीजन की तरह मन्नारा और सुदेश लहरी की फिर से जोड़ी बन गई है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here