NATIONAL : अब मोबाइल लेकर देने जा सकेंगे वोट, इलेक्शन कमीशन देगा फोन जमा कराने की सुविधा

0
77

निर्वाचन आयोग ने कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल फोन के बढ़ते इस्तेमाल का चलन और मतदान के दिन आम मतदाताओं, वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और दिव्यांगों के सामने आने वाली चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्रों के ठीक बाहर मोबाइल फोन जमा करने की सुविधा देने का निर्णय लिया गया है. ये आज की सच्चाई और जरूरत है.

अब वोट देने आप मोबाइल फोन साथ लेकर जा सकेंगे लेकिन सिर्फ बूथ के बाहर तक. वहां मोबाइल जमा करने का इंतजाम होगा. बूथ में घुसने से पहले आपके मोबाइल की जिम्मेदारी निर्वाचन आयोग की टीम ले लेगी. यानी आप वहां मोबाइल फोन जमाकर वोट डालने जाएं. स्याही लगवाकर वोट डालें और फिर सेल्फी लेकर आराम से निकल जाएं.

निर्वाचन आयोग के मुताबिक जल्द ही मतदाताओं की सुविधा के लिए पोलिंग बूथों पर मोबाइल फोन जमा करने की सुविधा हो जाएगी. पहली बार ये सुविधा इस साल के तीसरे चरण में बिहार विधानसभा चुनाव से शुरू हो सकती है.

चुनाव प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और समावेशी बनाने के सिलसिले में मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार की अगुआई में आयोग ने राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को पोलिंग बूथ परिसर के दरवाजे से 100 मीटर की दूरी पर अनौपचारिक मतदाता पहचान पर्चियां देने के लिए अस्थाई बूथ बनाने की सुविधा देने का भी निर्णय लिया है. अभी तक मतदान केंद्रों के प्रवेश द्वार से 200 मीटर की दूरी पर अनौपचारिक मतदाता पहचान पर्ची वाले बूथ होते हैं.

निर्वाचन आयोग ने कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल फोन के बढ़ते इस्तेमाल का चलन और मतदान के दिन आम मतदाताओं, वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और दिव्यांगों के सामने आने वाली चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्रों के ठीक बाहर मोबाइल फोन जमा करने की सुविधा देने का निर्णय लिया गया है. ये आज की सच्चाई और जरूरत है.

आयोग ने कहा कि मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे तक ही बंद अवस्था में मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति होगी. प्रवेश द्वार के पास साधारण पिजनहोल बॉक्स या जूट बैग उपलब्ध कराए जाएंगे, जिसमें मतदाता मोबाइल फोन जमा करा सकेंगे. मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल फोन ले जाने की इजाजत नहीं होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here