पुलिस ने दावा किया कि उसके बेटे बिष्णु ने अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए उसकी हत्या करने की बात कुबूल की है और कहा है कि उसे इस बात का कोई पछतावा नहीं है.

ओडिशा (Odisha) के सुंदरगढ़ जिले में सोमवार को 22 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपनी मां की हत्या का बदला लेने के लिए अपने पिता की कथित तौर पर हत्या कर दी. एजेंसी के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि क्रांति कुमार बर्मा (55) का शव सुबह ब्राह्मणी तरंग पुलिस थाना क्षेत्र के भालूपात्रा गांव के एक खेत में मिला.
पुलिस ने दावा किया कि उसके बेटे बिष्णु ने अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए उसकी हत्या करने की बात कुबूल की है और कहा है कि उसे इस बात का कोई पछतावा नहीं है.बर्मा अपनी पत्नी की हत्या के लिए सजा काटने के बाद पिछले साल दिसंबर में जेल से बाहर आया था. पुलिस ने कहा कि जब उसके पिता ने उसकी मां की हत्या की थी, तब बिष्णु छोटा बच्चा था और उसने यह सब देखा था.
स्थानीय लोगों ने दावा किया कि बर्मा हिंसक था और अक्सर गांव की महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करता था. वह बिना किसी वजह अपने बेटे की पिटाई भी करता था.


