NATIONAL : सड़क पर नमाज पर BJP विधायक की आपत्ति पर मौलाना राशिदी बोले, ‘आधे घंटे में ऐसा कौन सा…

0
102

बीजेपी विधायक करनैल सिंह ने पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा को चिट्ठी लिखकर कहा है कि सड़क पर नमाज पढ़ने से यातायात बाधित होती है जिससे लोगों को असुविधा होती है. इस पर मौलाना साजिद रशीदी ने कहा कि आजादी के बाद से और उसके पहले से भी सब चीज होती आई हैं. जगराते भी सड़क पर हुए हैं. कावड़ यात्रा भी सड़क पर निकलती है जितने भी हिंदू धर्म के त्योहार हैं उनके जुलूस निकलते हैं वह सब सड़कों पर ही निकलते हैं. किसी मुसलमान ने आज तक कोई शिकायत किसी के खिलाफ नहीं की बल्कि उन जुलूस और उन त्योहारों में शामिल होते हैं.

मौलाना साजिद रशीदी ने कहा, ”नमाजें भी होती आई हैं. हमने देखा है कि पहाड़गंज जैसे इलाके में ईद की नमाज के लिए वहां के हिंदू खुद सड़कों की धुलाई सफाई करते हैं. हमारे देश का जो एक कल्चर है एक सभ्यता है, उसको तोड़ने की यह नापाक कोशिश है. हम हिंदुस्तान में रहते हैं. यह यूरोप नहीं है. हमारे अंदर जो यूरोपियन कल्चर आता जा रहा है उससे आदमी अलग हो रहा है.”

उन्होंने आगे कहा, ”एक दूसरे से मोहब्बत दूर हो रही है. जो आजकल के राजनेता हैं , जिनको टीवी पर आने का शौक है वह इस तरह के बयान देते हैं जिससे वह टीवी पर तो आ जाते हैं लेकिन इसका दूरगामी परिणाम यह होता है कि कुछ लोगों में नफरत बैठ जाती है. यह कहीं ना कहीं देश को तोड़ने की तरफ जा रहे हैं. इनको पता नहीं कि हम क्या कर रहे हैं. इनको अभी एहसास नहीं है जब यह टूटेगा.”

मौलाना साजिद रशीदी ने कहा, ”कैसे रद्द हो जाएगा. ऐसा कौन सा कानून है. यह कोई ऑफेंस नहीं है कम्युनल ऑफेंस नहीं है. कुछ आईएएस, आईपीएस अफसर को नेता बनने का जुनून चढ़ गया है. जिस तरह से नेता बयान देते थे. इस तरह से वह बयान देने लगे. जिन्होंने यह बयान दिया है उनको शायद संविधान का ज्ञान नहीं है और मैं तो समझता हूं कि देश के कानून का भी ज्ञान नहीं है. मैं एक चीज और मुसलमानों से भी कहना चाहता हूं कि हालत की नजाकत को समझते हुए मस्जिदों में नमाज पढ़ लें. सड़कों से जितना बचा जा सके, बचें.”

उन्होंने मंत्रियों के काफिले पर लगने वाले जाम का विषय उठाते हुए कहा, “ईद साल में एक बार आती है और उसकी नमाज में 15-20 मिनट आधा घंटा मान लीजिए, आधा घंटा लगता है आधे घंटे में ऐसा कौन सा ट्रैफिक है जो बाधित हो जाएगा. अगर कोई मिनिस्टर आ जाए तो घंटा-घंटा सड़क जाम रहता है उसे पर तो आप कुछ नहीं बोलते. ईद साल में एक बार आती है और उसकी नमाज में 15-20 मिनट या आधा घंटा लगता है.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here