असम की खदान में पानी भरने से एक की मौत, 8 अभी भी फंसे

0
110

असम के दीमा हासाओ जिले के एक बाढ़ में फंसे कोयला खदान से आज तड़के खदान में पानी भरने से एक की मौत हो गई जबकि 8 के अभी भी फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। लगभग 48 घंटे बाद भारतीय सेना के 21 पैराशूट डाइवर्स ने शव को खदान के भीतर से निकाला। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, “हमारे विचार और प्रार्थनाएं शोकग्रस्त परिवार के साथ हैं।”

वहीं बचाव अभियान में भारतीय सेना, नौसेना, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) के विशेषज्ञों ने मंगलवार से ही काम शुरू कर दिया था। मुख्यमंत्री ने बताया कि सेना और NDRF के डाइवर्स खदान के भीतर प्रवेश कर चुके हैं और नौसेना के कर्मी भी तैयार हैं ताकि वे बचाव कार्य में शामिल हो सकें। SDRF के द्वारा पानी निकालने के लिए पंप भेजे जा रहे हैं और तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) के पंप भी एयरलिफ्ट किए जा रहे हैं।

इन खनिकों के 300 फीट नीचे फंसे होने का अनुमान है और उनका रेस्क्यू ऑपरेशन बारिश के कारण और भी कठिन हो रहा है। मंगलवार को अधिकारियों ने बताया कि नौ लोग खदान में फंसे हुए हैं जबकि कुछ का कहना था कि संख्या 15 तक हो सकती है।

वहीं मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रारंभिक जांच में खदान अवैध प्रतीत होती है। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और उस पर गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है क्योंकि वह इस खदान को चला रहा था और उसमें काम करने के लिए मजदूरों को लगाया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here