NATIONAL : एक सेल्सगर्ल तो दूसरी सरकारी दफ्तर में कामकाजी, चोरी के मामले में 9 साल बाद हुई गिरफ्तारी

0
80

साल 2014 में दक्षिण पूर्व दिल्ली के जैतपुर थाना क्षेत्र में एक महिला के घर से 76,000 रुपये चोरी हुए थे. इसी मामले में पुलिस ने दो बहनों को गिरफ्तार किया है.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 9 साल बाद एक पुराने चोरी के मामले में फरार चल रहीं दो सगी बहनों को गिरफ्तार किया है. इन बहनों ने न सिर्फ अपने ही घर में हाथ साफ किया, बल्कि अदालत से भी बचने के लिए पूरी जिंदगी ही बदल डाली. एक सरकारी दफ्तर में MTS बन गई तो दूसरी किराना दुकान पर सेल्सगर्ल, लेकिन कानून के लंबे हाथों से कब तक बचतीं.

साल 2014 दक्षिण पूर्व दिल्ली के जैतपुर थाना क्षेत्र की एक महिला के घर से 76,000 रुपये चोरी हो जाते हैं. बैंक रिकॉर्ड खंगाले जाते हैं और पता चलता है कि ये पैसे उसके ही ATM से निकाले गए, लेकिन सबसे बड़ा झटका तब लगता है जब महिला अपनी शिकायत में बताती है, चोरी किसी बाहर वाले ने नहीं, बल्कि उसकी अपनी बहनों ने की है.

पुलिस ने मामला दर्ज किया, जांच शुरू हुई और सबूतों के आधार पर दोनों बहनों को आरोपी बनाया गया. लेकिन जब मामला कोर्ट में पहुंचा तो दोनों बहनें पेश ही नहीं हुईं. नतीजतन अदालत ने उन्हें “Proclaimed Offender” यानी घोषित भगोड़ा घोषित कर दिया.

वक्त बीतता गया, पर क्राइम ब्रांच ने केस को नहीं छोड़ा. दक्षिणी रेंज की टीम को जब इस पुराने केस को फिर से खोलने की जिम्मेदारी दी गई, तो इंस्पेक्टर विजय पाल दहिया की अगुआई में एक खास टीम बनाई गई. महिला कांस्टेबल शोभा की मेहनत रंग लाई रिश्तेदारों से लेकर पुराने मोबाइल नंबर, ठिकानों और सोशल सर्कल तक की बारीकी से जांच की गई.

आखिरकार पता चला कि एक आरोपी दक्षिण दिल्ली में एक सरकारी कार्यालय में MTS के तौर पर काम कर रही है, जबकि दूसरी कालकाजी की एक दुकान में सेल्सगर्ल बनकर आम जिंदगी जी रही है .मानो कुछ हुआ ही न हो. टीम ने कई दिनों तक निगरानी रखी और फिर एक सटीक योजना बनाकर दोनों को दबोच लिया.क्राइम ब्रांच का कहना है कि यह एक संदेश है सिर्फ गिरफ्तारी नहीं, चाहे वक़्त कितना भी बीत जाए, न्याय से भागना आसान नहीं. 9 साल की फरारी खत्म हुई और अब दोनों बहनें कानून का सामना करेंगी.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here