NATIONAL : रायपुर में जानलेवा बनी ओवरस्पीड ड्राइविंग, खंभे से टकराई कार, हादसे में दो फोटोग्राफर की मौत

0
129

रायपुर में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई. हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. दोनों मृतक पेशे से फोटोग्राफर बताए गए हैं. हादसे में कार भी क्षतिग्रस्त हो गई है.

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. गुरुवार को भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान दीपक साहू और संदीप राय के तौर पर हुई है. बंगाल निवासी संदीप राय की उम्र 28 साल बताई गई है. दीपक साहू कोरबा का रहने वाला था. पुलिस ने बताया कि दीपक साहू और संदीप राय फोटोग्राफर थे. दुर्घटना की वजह ओवरस्पीड ड्राइविंग बताई गई है. दोनों फोटोग्राफर शंकर नगर में किराये का मकान लेकर रहते थे.

दोनों युवक कार के जरिए जा रहे थे. कार सड़क पर तेज रफ्तार में जा रही थी. विधानसभा क्षेत्र में अचानक कार चालक का संतुलन बिगड़ गया. तेज रफ्तार कार खंभे से जा टकराई. खंभे में टक्कर लगने के बाद कार पलट गई. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. लोगों ने पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया.

पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. कार में दबे युवकों को बाहर निकाला गया. बताया जा रहा है कि दोनों की मौत घटनास्थल पर हो गई. हादसे की वजह कार की स्पीड बताई गई है. कार के पलटने की वजह से थोड़ी देर सड़क पर यातायात बाधित रही.ट्रैफिक पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को हटाकर गाड़ियों का आवागमन सामान्य कराया. हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है. बता दें कि ओवरस्पीड ड्राइविंग जानलेवा साबित हो रही है. युवक रोमांच के चक्कर में जान को दांव पर लगाने से भी बाज नहीं आ रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here