Saturday, January 31, 2026
Home Blog Page 10

NATIONAL : मैरिड लड़के से हो गया प्यार, दोनों घर से फरार… वापस लौटने पर बॉयफ्रेंड के घरवालों ने महिला से की बर्बरता

0

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेण्ड्रा इलाके से सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां एक महिला को अफेयर के चलते न सिर्फ बेरहमी से पीटा गया, बल्कि गांव में घुमाकर अपमानित भी किया गया. यह घटना खोडरी चौकी इलाके के एक गांव की है. महिला के साथ यह बर्बरता उस व्यक्ति के परिजनों ने की, जिसके साथ वह प्रेम प्रसंग में घर से चली गई थी.

यह शर्मनाक कहानी छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेण्ड्रा की है. यहां एक महिला का शादीशुदा व्यक्ति के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था. करीब तीन महीने पहले वह प्रेमी के साथ घर से चली गई थी और मध्य प्रदेश में जाकर रहने लगी थी. महिला के पति का निधन हो चुका है. जब तीन महीने बाद महिला अपने गांव लौटी तो प्रेमी के परिजनों ने उसके साथ बर्बरता की. उसे पीटा गया और पूरे गांव में घुमाकर अपमानित किया.

घटना खोडरी चौकी अंतर्गत एक गांव की है. यहां रहने वाली 35 साल की महिला के पति की करीब एक साल पहले मौत हो गई थी. इसके बाद महिला का गांव में रहने वाले 35 साल के शादीशुदा युवक के साथ अफेयर शुरू हो गया. प्रेम प्रसंग के चलते दोनों लगभग तीन महीने पहले 29 अक्टूबर को घर से फरार हो गए थे.

दोनों मध्य प्रदेश के शहडोल में जाकर रहने लगे थे. जब तीन महीने के बाद दोनों गांव वापस आए तो विवाद की स्थिति हो गई. महिला के परिजन और उसके प्रेमी के परिजन खोडरी चौकी पहुंचे थे. खोडरी चौकी में महिला ने कहा कि वह प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है. इसके बाद सभी वापस अपने गांव आ गए. महिला और उसके प्रेमी को गांव के ही एक व्यक्ति ने अपने घर में शरण दी थी.

इसके बाद अगले दिन सुबह महिला के प्रेमी की पत्नी, भाई आदि इकट्ठे होकर आ गए और महिला के साथ मारपीट कर दी. उसे गांव में घुमाया. पिटाई करते हुए गांव के मुख्य मार्ग पर चलाते हुए अपमानित किया. पीड़ित महिला के परिजनों के साथ ग्रामीणों ने महिला को बचाया. उसे कपड़े दिए और पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस गांव पहुंची और घायल महिला को अपने साथ ले गई. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज किया है. थाना प्रभारी गौरेला सौरभ सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

NATIONAL : नीट छात्रा के साथ हुआ था रेप! FSL ने सौंपी रिपोर्ट, पुलिस की लापरवाही उजागर, अब CID की एंट्री

0

एफएसएल की जांच में यह भी सामने आया है कि पुलिस की तरफ से जांच के लिए धोई हुई चादर दी गई थी. केस में दो पुलिसकर्मी सस्पेंड हो चुके हैं.पटना में हुई नीट छात्रा की मौत के मामले में फॉरेन्सिक ने अपनी बायोलॉजिकल रिपोर्ट पुलिस को सौंपी दी है. सूत्रों की मानें तो बीते शनिवार को रिपोर्ट सौंपी गई है जिसमें रेप की पुष्टि हुई है. फिलहाल इस पर अधिकारी कुछ बोलने से बच रहे हैं. उनका कहना है कि सारे तथ्यों के सामने आने के बाद इस पर कुछ कहा जा सकेगा.

उधर रिपोर्ट के अनुसार छात्रा के अंडर गारमेंट्स में मेल स्पर्म के अवशेष मिलने की बात सामने आ रही है. अब जांच का विषय है कि जिसने छात्रा के साथ गलत किया था? इस बीच एफएसएल रिपोर्ट के आने के बाद कदमकुआं थाने के अपर थानाध्यक्ष अवर निरीक्षक हेमंत झा और चित्रगुप्त नगर थाने की थानाध्यक्ष अवर निरीक्षक रोशनी कुमारी को निलंबित कर दिया गया है.

दूसरी ओर पटना पुलिस की लापरवाही भी सामने आई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एफएसएल की जांच में यह भी सामने आया है कि पुलिस की तरफ से जांच के लिए धोई हुई चादर (बेडशीट जिस पर छात्रा उल्टी करने के बाद बेहोश हुई थी) दी गई थी. जब एफएसएल की टीम ने की तो चादर में डिटर्जेंट पाउडर पाया गया है. यानी बेडशीट को धोने के बाद इस्तेमाल में नहीं लाया गया है.

अब रिपोर्ट सामने आने के बाद नीट छात्रा हत्या मामले में जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है. इस मामले में सीआईडी की एंट्री हो चुकी है. रविवार को सीआईडी शंभू गर्ल्स हॉस्टल पहुंची. केस में सीआईडी की एंट्री के बाद यह भी चर्चा तेज है कि इस मामले में कई बड़े नाम सामने आ सकते हैं.

बता दें कि छात्रा की मौत के बाद परिजनों ने रेप को लेकर आशंका जाहिर की थी. यह भी आरोप लगाया था कि एसआईटी जांच सही से नहीं कर रही है. केस को दूसरी दिशा में मोड़ने का प्रयास हो रहा है. अब देखना होगा कि इस पर आधिकारिक तौर से क्या कुछ सामने आता है.

ENTERTAINMENT : रोमांटिक हैं आदित्य चोपड़ा, रानी मुखर्जी ने बताया शादी के बाद मिलते थे सरप्राइज, फिर क्यों बंद हुआ सिलसिला?

रानी मुखर्जी ने कपिल शर्मा के शो पर फिल्ममेकर और अपने पति आदित्य चोपड़ा से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें साझा कीं. उन्होंने बताया कि वो काफी रोमांटिक और बेहतरीन इंसान हैं.यश राज फिल्म्स के मालिक और बेहतरीन फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा काफी प्राइवेट इंसान हैं. उनसे जुड़ी हुई बातें बेहद कम ही मीडिया में सुनने मिलती हैं. हाल ही में उनकी पत्नी और एक्ट्रेस रानी मुखर्जी कपिल शर्मा के नेटफ्लिक्स शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में पहुंचीं, जहां उन्होंने अपनी पर्सनल जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें शेयर कीं.

रानी मुखर्जी से कॉमेडियन कपिल शर्मा ने उनके पति आदित्य चोपड़ा के बारे में कुछ सवाल किए. कपिल ने पूछा कि फिल्ममेकर ने एक्ट्रेस को कैसे शादी के लिए प्रपोज किया? अपने मजाकिया अंदाज में कपिल ने कहा, ‘मैम जब आपका और आदि सर का इश्क हुआ था, तो उन्होंने आपको कैसे प्रपोज किया? मुझे लगता है कि आपने उनका हाथ पकड़ा होगा और उनसे प्रपोज कराया होगा.’

इसपर रानी ने हंसते हुए जवाब दिया, ‘ये सारी बातें बहुत पर्सनल हैं, टीवी पर बताने लायक नहीं.’ एक्ट्रेस की बात पर कपिल बोले कि मैं आपसे सारी बातें पूछ भी नहीं रहा, जो टीवी पर बताने लायक नहीं वो मत बताइए. कपिल ने आगे रानी से पूछा कि वो आदित्य चोपड़ा को एक रोमांटिक इंसान होने पर 10 में से कितने नंबर देंगी? तो इसपर एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं आदित्य को रोमांटिक इंसान होने के लिए 10 में से 15 नंबर दूंगी.’

‘लड़कियों के लिए सबसे जरूरी चीज इंसान का स्वभाव होता है. प्यार वगैरह सब बाद की बात है. लेकिन जब शादी करनी हो, तो ऐसे इंसान से करो जो सच में बहुत अच्छा इंसान हो. और हां, वो एक प्रोड्यूसर के तौर पर भी कमाल के हैं.’ रानी से आगे अर्चना पूरन सिंह ने पूछा कि क्या आदित्य चोपड़ा ने उन्हें कभी कोई सरप्राइज दिया?

तो इसपर एक्ट्रेस ने कहा, ‘शुरू-शुरू में वो मुझे बहुत सारे सरप्राइज दिया करते थे. लेकिन फिर उन्हें लगा कि सरप्राइज ना देना ही बेहतर है. मैं कुछ भी छुपा नहीं पाती, सब कुछ मेरे चेहरे पर साफ दिख जाता है. कई बार वो सरप्राइज देने की कोशिश करते थे, सोचते थे कि इससे मैं बहुत खुश हो जाऊंगी. मैं खुश होने का नाटक भी करती थी, लेकिन चेहरे पर खुशी नहीं दिखती थी. फिर वो बोलते थे कि अब मैं तुम्हें सरप्राइज नहीं दे सकता.’

रानी से इसी दौरान ये भी पूछा गया कि क्या वो अपने पंजाबी पति आदित्य चोपड़ा के साथ कभी लोहड़ी का त्योहार मनाने पंजाब गई हैं? तो उन्होंने जवाब दिया, ‘मैं आदि के साथ कभी पंजाब नहीं गई, लेकिन मैं उनके पिता यश चोपड़ा जी के साथ वहां वीर जारा की शूटिंग के लिए गई थी. मैं हर साल लोहड़ी का त्योहार मनाती हूं. हम हर साल लोहड़ी मनाते थे, जबतक आदि की मां हमारे साथ थीं. मगर अब वो हमारे साथ नहीं रहीं, लेकिन हम आज भी उस रीति रिवाज को फॉलो करते हैंं. मुझे ये त्योहार बड़ा पसंद है. मुझे आदि के साथ गन्ने तोड़ना पसंद है. मुझे पंजाबी बहुत पसंद हैं.’

रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा की सीक्रेट वेडिंग साल 2014 में हुई थी. दोनों ने शादी के कुछ साल बाद एक बेटी आदिरा को जन्म भी दिया. रानी आजकल बेहद कम फिल्मों में नजर आती हैं. वो पिछली बार साल 2023 में फिल्म ‘मिसेज चैटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ में दिखाई दी थीं, जिसके लिए उन्हें अपने करियर का पहला एक्टिंग नेशनल अवॉर्ड भी मिला. अब रानी अपने आइकॉनिक किरदार शिवानी शिवाजी रॉय के साथ दोबारा बड़े पर्दे पर लौट रही हैं. उनकी फिल्म ‘मर्दानी 3’ 30 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज होगी.

NATIONAL : झमाझम बारिश और बर्फीली हवाओं का असर, दिल्ली वालों ने 3 महीने बाद ली साफ हवा में सांस

0

दिल्ली में रविवार को हुई बारिश के बाद हवा की गुणवत्ता में सुधार देखा गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक सुबह 9 बजे AQI 150 दर्ज किया गया, जो मध्यम श्रेणी में आता है. पिछले दिनों प्रदूषण स्तर ज्यादा था, लेकिन बारिश के कारण हवा साफ हुई है.

देश की राजधानी दिल्ली में बारिश के बाद आबोहवा बदल गई है. रविवार (25 जनवरी) को दिल्ली की एयर क्वालिटी में काफी सुधार देखने को मिला. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, सुबह 9 बजे AQI 150 रहा, जो ‘मध्यम’ कैटेगरी में आता है.रविवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से लगभग 0.9 डिग्री कम है. इससे पहले शनिवार को साढ़े तीन महीने से ज्यादा वक्त के बाद प्रदूषण का स्तर ‘मध्यम’ कैटेगरी में आया है.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि दिल्ली में रात का तापमान भी मौसमी औसत से कम रहा, जबकि सुबह 8:30 बजे रिलेटिव ह्यूमिडिटी 90 प्रतिशत दर्ज की गई.IMD के अनुसार, सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस, पालम में 4.5 डिग्री सेल्सियस, लोधी रोड में 5.8 डिग्री सेल्सियस, रिज में 6.1 डिग्री सेल्सियस और आयानगर में 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. सतह पर 15 से 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने और रात में कोहरा होने की भी संभावना है. जबकि अधिकतम तापमान लगभग 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

AQI के बारे में बात करें तो शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’ माना जाता है. अगर AQI 51 से 100 तक हो, तो ये ‘संतोषजनक’ और 101 से 200 तक हो तो ये ‘मध्यम’ होती है. 201 से 300 तक एक्यूआई को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 तक को ‘गंभीर’ माना जाता है.

DELHI : चांदनी चौक स्टेशन से गायब 20 लाख का बैग बरामद, BSC की छात्रा गिरफ्तार

0

जांच के दौरान चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, गुलाबी जैकेट और काली पैंट पहने एक युवती बैग लेकर मिलेनियम सिटी सेंटर की ओर जाने वाली मेट्रो ट्रेन में चढ़ गई

दिल्ली में 22 जनवरी को चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन से एक गहनों और कीमती सामान से भरा बैग गायब हो गया था. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एक 18 वर्षीय बीएससी की छात्रा को गिरफ्तार किया है. उसके पास सामान भी बरामद कर लिया गया है. बैग में तकरीबन 20 लाख रूपए का सामान था.पलिस अधिकारी ने बताया कि सोने के गहनों और अन्य सामान से भरे बैग की चोरी की शिकायत के बाद 22 जनवरी को कश्मीरी गेट मेट्रो पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था.

पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, और पाया कि गुलाबी जैकेट और काली पैंट पहने एक युवती बैग लेकर मिलेनियम सिटी सेंटर की ओर जाने वाली मेट्रो ट्रेन में चढ़ गई. बाराखंबा मेट्रो स्टेशन के सीसीटीवी कैमरों के आगे के विश्लेषण से पता चला कि वही युवती आगे गई और बाद में नोएडा सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन के द्वार संख्या-2 से बाहर निकली. पुलिस ने बताया कि संदिग्ध का पता लगाया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

पूछताछ के दौरान, आरोपी छात्रा ने पुलिस को बताया कि वह अपने रिश्तेदार की शादी से संबंधित खरीदारी के लिए अपने परिवार के साथ चांदनी चौक बाजार आई थी. मेट्रो स्टेशन पर सामान स्कैनिंग के दौरान, उसने कथित तौर पर शिकायतकर्ता का एक अतिरिक्त बैग उठा लिया और उसे घर ले गई. वह इस बात का संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं दे पाई कि उसने अधिकारियों को बैग के बारे में सूचित क्यों नहीं किया.

पुलिस ने छात्रा के पास से बैग बरामद कर लिया है, जिसमें सोने के गहने और अन्य सभी सामान बरामद किए गए. पुलिस के मुताबिक आरोपी का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. इस मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

NATIONAL : वाराणसी में पति-पत्नी चला रहे थे देह व्यापार का धंधा, स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस का छापा

0

पुलिस के अनुसार आरोपी लंबे समय से यह धंधा चला रहे थे और इसके लिए उन्होंने एक पूरा नेटवर्क तैयार कर रखा था. युवतियों को बहला-फुसलाकर या झूठे वादे करके इस धंधे में फंसाया जा रहा था.बीते 6 महीने में वाराणसी जनपद में देह व्यापार से जुड़े इतने मामले सामने आए हैं जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. लोगों के बीच बस यही चर्चा है कि भला धर्म नगरी काशी में मर्यादा को तार तार करने वाले ऐसे धंधे कैसे हो रहे हैं. और सबसे प्रमुख बात कि ऐसे गैर कानूनी धंधे उन जगहों पर हो रहे हैं जहां लोग अपने परिवार के साथ रहते हैं.

वाराणसी के कैंट थाना अंतर्गत कुंज विहार कॉलोनी में एक देह व्यापार पर स्थानीय पुलिस प्रशासन ने छापेमारी की. इस दौरान मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया, वहीं तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार यह रैकेट आवासीय इलाके में चलाया जा रहा था, जिससे स्थानीय लोगों में काफी रोष है. लोगों का कहना है कि ऐसे गैर कानूनी धंधे रिहायशी इलाकों में चलाए जा रहे हैं तो समाज पर इसका बुरा असर पड़ता है.

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस गैर कानूनी धंधे को पति-पत्नी और उसकी साली द्वारा मिलकर चलाया जा रहा था. पुलिस की जांच में सामने आया कि बंगाल तक से युवतियों को लाकर यह गैर कानूनी धंधा किया जा रहा था. पुलिस के अनुसार आरोपी लंबे समय से यह धंधा चला रहे थे और इसके लिए उन्होंने एक पूरा नेटवर्क तैयार कर रखा था. युवतियों को बहला-फुसलाकर या झूठे वादे करके इस धंधे में फंसाया जा रहा था.

वाराणसी पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद हुई हैं, जिसका इस्तेमाल किया जा रहा था. फिलहाल हिरासत में लिए गए लोगों से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है. पुलिस इस मामले में और भी लोगों की भूमिका की जांच कर रही है. सूत्रों के अनुसार इस रैकेट से जुड़े कुछ और लोग भी हो सकते हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. पुलिस ने बताया कि जांच के बाद और भी खुलासे हो सकते हैं.

वाराणसी में पिछले 6 महीने में देह व्यापार के कई मामले सामने आए हैं. इससे पहले भी पुलिस ने ऐसे कई रैकेट का भंडाफोड़ किया है. लेकिन बार-बार ऐसे मामले सामने आने से सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर धर्म नगरी में ऐसे गैर कानूनी धंधे कैसे पनप रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस को और सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि ऐसे धंधे पूरी तरह बंद हो सकें. कई सामाजिक संगठनों ने भी इस मामले पर चिंता जताई है और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है.

वाराणसी को धर्म नगरी काशी के नाम से जाना जाता है. यहां देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं. ऐसे में यहां इस तरह के गैर कानूनी धंधे चलना लोगों को स्वीकार नहीं है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि काशी की मर्यादा और परंपरा को बचाए रखना जरूरी है. ऐसे धंधे न सिर्फ कानून के खिलाफ हैं बल्कि समाज के लिए भी खतरा हैं. लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे मामलों में सख्त से सख्त सजा दी जाए.

वाराणसी पुलिस का साफ कहना है कि आगे भी ऐसे धंधों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने कहा है कि जो भी इस तरह के गैर कानूनी धंधे में शामिल पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि अगर उन्हें ऐसी किसी गतिविधि की जानकारी हो तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी.

फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है. गिरफ्तार आरोपियों से विस्तार से पूछताछ की जा रही है ताकि इस रैकेट से जुड़े सभी लोगों का पता लगाया जा सके. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इस रैकेट की कोई और शाखाएं भी हैं. सूत्रों के अनुसार पुलिस को उम्मीद है कि जांच में कुछ और बड़े खुलासे हो सकते हैं. पुलिस ने कहा है कि जांच पूरी होने के बाद सभी तथ्य सामने आ जाएंगे और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

WORLD : बांग्लादेश में नहीं थम रहा हिंदुओं का कत्लेआम, एक और अल्पसंख्यक युवक को जिंदा जलाया

0

बांग्लादेश में हिंदुओं का कत्लेआम जारी है. ताजा मामला नरसिंगदी जिले में एक 23 वर्षीय हिंदू युवक को गैरेज के अंदर जलाकर मारने का सामने आया है. इस सुनियोजित हत्या से बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर नई चिंताएं पैदा हो गईं हैं.

‘इंडिया टुडे’ की रिपोर्ट के मुताबिक मृतक की पहचान चंचल चंद्र भौमिक के रूप में हुई है, जो कई सालों से गैराज में काम कर रहा था. मृतक मूल रूप से कुमिला जिले के लक्ष्मीपुर गांव का रहने वाला था और काम के सिलसिले में नरसिंगदी में रह रहा था।. चंचल अपने परिवार का मंझला बेटा था और परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य भी था.

यह घटना नरसिंगदी पुलिस लाइंस से सटे मस्जिद बाजार क्षेत्र के पास घटी. प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय सूत्रों के अनुसार हमला शुक्रवार देर रात उस समय हुआ, जब चंचल गैराज में सो रहा था. हमलावरों ने कथित तौर पर दुकान के शटर पर बाहर से पेट्रोल डालकर आग लगा दी, जिससे लपटें तेजी से अंदर फैल गईं. घटना से संबंधित एक वीडियो में एक व्यक्ति को दुकान के बाहर आग लगाते हुए दिखाया गया है, जिसके बाद कुछ ही क्षणों में आग गैरेज में फैल गई.

सूचना मिलते ही स्थानीय निवासियों ने दमकल सेवा को सूचित किया. नरसिंगदी दमकल सेवा की एक टीम मौके पर पहुंची और लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग बुझने के बाद गैरेज के अंदर से चंचल का झुलसा हुआ शव बरामद किया गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पीड़ित लंबे समय तक आग में फंसा रहा, इस कारण उसकी दर्दनाक मौत हुई.

पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से सबूत जुटा लिए गए हैं और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. स्थानीय हिंदू समुदाय के नेताओं ने इस क्रूर हत्या की कड़ी निंदा की और दोषियों की शीघ्र पहचान और गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने प्रशासन से क्षेत्र में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी कदम उठाने का भी आग्रह किया.

MAHARASHTRA : दोस्ती हुई शर्मसार, सहेली का प्राइवेट वीडियो युवती ने बॉयफ्रेंड को भेजा, FIR दर्ज

0

छत्रपति संभाजीनगर में इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल में चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक छात्रा ने अपनी ही सहेली का कपड़े बदलते वक्त वीडियो बनाकर बॉयफ्रेंड को भेज दिया.छत्रपति संभाजीनगर शहर के सिडको इलाके से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक नामी इंजीनियरिंग कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली छात्रा के साथ उसकी ही सहेली ने ऐसा घिनौना काम किया, जिसने सभी को हैरान कर दिया है. आरोप है कि सहेली ने कपड़े बदलते समय पीड़िता का वीडियो बना लिया और उसे अपने बॉयफ्रेंड को भेज दिया.

जानकारी के मुताबिक, पीड़िता और आरोपी दोनों इंजीनियरिंग के थर्ड ईयर की छात्राएं हैं और पिछले तीन सालों से एक ही हॉस्टल में रह रही थीं. दोनों के बीच अच्छी दोस्ती मानी जाती थी, लेकिन इसी भरोसे को आरोपी ने तोड़ दिया. पीड़िता को सपने में भी अंदाजा नहीं था कि उसकी अपनी दोस्त उसके साथ ऐसा कर सकती है.घटना 19 जनवरी की रात करीब 10 बजे की है. उस वक्त पीड़िता ने देखा कि आरोपी लड़की अपने बॉयफ्रेंड से फोन पर बात कर रही थी. बातचीत के दौरान वह कह रही थी, “फोटो और वीडियो कैसे लगे? क्या ये हॉट हैं?” यह सुनकर पीड़िता को शक हुआ और उसने आरोपी पर नजर रखना शुरू किया.

शक पुख्ता होने पर पीड़िता ने आरोपी लड़की को रंगे हाथों पकड़ लिया और उसका मोबाइल अपने कब्जे में ले लिया. पासवर्ड पूछने के बाद जब फोन चेक किया गया तो सच्चाई सामने आ गई. मोबाइल में पीड़िता के कपड़े बदलते समय बनाए गए वीडियो मौजूद थे, जिन्हें आरोपी ने अपने बॉयफ्रेंड को भेजा था.

इस घटना से पीड़िता बुरी तरह टूट गई और मानसिक रूप से सदमे में आ गई. वह तुरंत सिडको पुलिस स्टेशन पहुंची और पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी छात्रा और उसके बॉयफ्रेंड स्वराज धलगड़े के खिलाफ आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. हॉस्टल की सुरक्षा और छात्राओं की निजता पर भी सवाल खड़े हो गए हैं. यह घटना दोस्ती के नाम पर किए गए विश्वासघात का बेहद शर्मनाक उदाहरण बन गई है.

ENTERTAINMENT : इमरान खान ने क्यों ठुकराई ‘चेन्नई एक्सप्रेस’? सालों बाद तोड़ी चुप्पी, बोले- मैं शाहरुख खान…

बॉलीवुड एक्टर इमरान खान ने बताया कि उन्होंने रोहित शेट्टी की चेन्नई एक्सप्रेस से खुद को क्यों अलग किया, और कहा कि इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के लिए शाहरुख खान सही चॉइस थे.

बॉलीवुड में कई बार वह फिल्में ज्यादा सुर्खियां बटोरती हैं जो पर्दे पर आ ही नहीं पातीं, या फिर जिनके किरदारों के लिए पहली पसंद कोई और होता है. हाल ही में एक दशक लंबे ब्रेक के बाद वापसी करने वाले एक्टर इमरान खान ने अपने करियर के एक ऐसे ही अनसुने किस्से से पर्दा उठाया है.’जाने तू… या जाने ना’ जैसी फिल्म से रातों-रात स्टार बने इमरान को एक समय ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के लिए अप्रोच किया गया था. डायरेक्टर रोहित शेट्टी और इमरान के बीच फिल्म को लेकर लंबी बातचीत भी हुई, लेकिन अंत में इमरान ने इस बड़े प्रोजेक्ट को ठुकरा दिया.

समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान इमरान खान ने उन दिनों को याद किया जब रोहित शेट्टी ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ की तैयारी कर रहे थे. इमरान ने बताया, ‘फिल्म को लेकर मेरी और रोहित के बीच कई राउंड की बातचीत हुई थी. हालांकि, बातचीत के बाद दोनों को ही यह अहसास हुआ कि उनके सोचने का तरीका और क्रिएटिव विजन एक-दूसरे से मेल नहीं खा रहा है.’ इमरान ने बड़ी ईमानदारी से स्वीकार किया कि रोहित शेट्टी का फिल्म सुनाने का अंदाज (नरेशन) लाजवाब था और फिल्म भी बेहद मजेदार बनी, लेकिन उन्हें लगा कि वह इस रोल के लिए फिट नहीं बैठेंगे.

इमरान खान ने आगे कहा, ‘मैंने रोहित से साफ कह दिया था कि मुझे नहीं लगता कि हम तालमेल बिठा पाएंगे. आज जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं, तो मुझे लगता है कि शाहरुख खान इस रोल के लिए सबसे बेहतरीन चुनाव थे. मुझे नहीं लगता कि मैं शाहरुख खान से बेहतर काम कर पाता.’

बता दें कि 2013 में जब ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ रिलीज हुई, तो इसमें शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. रोहित शेट्टी के सिग्नेचर एक्शन और कॉमेडी के तड़के ने इस फिल्म को उस दशक की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बना दिया.

सिर्फ ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ ही नहीं, इमरान खान ने उन अन्य प्रोजेक्ट्स के बारे में भी बात की जो उनके हाथ से निकल गए या कभी बन ही नहीं पाए. इनमें ‘दिल्ली 6’ और ‘भावेश जोशी’ जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं. इमरान का मानना है कि इंडस्ट्री में टैलेंट के साथ-साथ सही समय (टाइमिंग) और किस्मत का होना भी बहुत जरूरी है. उन्हें इन फिल्मों को छोड़ने का कोई पछतावा नहीं है, क्योंकि उनका मानना है कि हर एक्टर का अपना एक अलग रास्ता होता है और हर फिल्म की अपनी तकदीर होती है.

NATIONAL : घर के आंगन में खेल रही डेढ़ साल की बच्ची को उठा ले गया गुलदार, झाड़ियों में मिला शव

0

जंगल की ओर से आए गुलदार ने झपट्टा मारते हुए बच्ची को उठा लिया. यह सब बच्ची के पिता जितेंद्र और मां प्रियंका की आंखों के सामने हुआ. घर से 20 मीटर दूर बच्ची का शव बरामद हुआ.उत्तराखंड में कोटद्वार क्षेत्र के विकासखंड जयहरीखाल की ग्राम पंचायत बरस्वार में शनिवार शाम गुलदार के हमले से सनसनी फैल गई. घर के आंगन में माता-पिता के सामने खेल रही करीब डेढ़ से दो साल की मासूम बच्ची को गुलदार उठाकर ले गया. घटना के करीब डेढ़ घंटे बाद बच्ची का शव घर से कुछ ही दूरी पर झाड़ियों में क्षत-विक्षत हालत में बरामद हुआ. इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में दहशत और शोक का माहौल है.

घटना के बार परिजनों का बुरा हाल है, इसके साथ ही ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति भी नारजगी देखने को मिल रही है. क्यूंकि लगातार इस तरह की घटनाओं के बावजूद रोकथाम नहीं लग पा रही.

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बरस्वार निवासी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य वीरेंद्र लाल की पोती याशिका, पुत्री जितेंद्र, शनिवार शाम करीब साढ़े छह बजे अपने माता-पिता के साथ घर के आंगन में मौजूद थी. इसी दौरान अचानक जंगल की ओर से आए गुलदार ने झपट्टा मारते हुए बच्ची को उठा लिया. यह सब बच्ची के पिता जितेंद्र और मां प्रियंका की आंखों के सामने हुआ. पलभर में हुई इस घटना से माता-पिता स्तब्ध रह गए और चीख-पुकार मच गई.

शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत बच्ची की तलाश शुरू की गई. ग्रामीणों ने टॉर्च और मोबाइल की रोशनी में जंगल और आसपास के इलाकों में सघन खोजबीन की. काफी प्रयासों के बाद रात करीब नौ बजे बच्ची का शव घर से लगभग 20 मीटर दूर झाड़ियों में मिला. शव की हालत बेहद खराब थी, जिससे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.

घटना की सूचना मिलते ही लैंसडौन वन प्रभाग के वन कर्मी भी मौके पर पहुंचे. यह क्षेत्र पालकोट जंगल से सटा हुआ बताया जा रहा है, जहां पहले भी गुलदार की गतिविधियां देखी जाती रही हैं. वन विभाग की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील की है.

इस दर्दनाक हादसे के बाद गांव में भय का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि गुलदार की बढ़ती आवाजाही से बच्चों और महिलाओं का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. लोगों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने और क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की है. मासूम याशिका की मौत से पूरा क्षेत्र शोक में डूबा हुआ है और परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

- Advertisement -

News of the Day