Saturday, January 31, 2026
Home Blog Page 1117

Himachal: शिक्षण संस्थानों में अब शिक्षक नहीं बना पाएंगे वीडियो-रील

0

शिक्षा विभाग ने शिक्षण संस्थानों के परिसर में वीडियो, रील बनाने और सोशल मीडिया के अनावश्यक उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है। मामले पर शिकायतें मिलने के बाद विभाग ने यह फैसला लिया है। उच्च शिक्षा निदेशक की ओर से शनिवार को सभी जिला उपनिदेशकों, स्कूल और कॉलेजों के प्रमुखों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। विभाग को मिली शिकायतों के अनुसार स्कूल के समय में कुछ शिक्षक और कर्मचारी वीडियो या रील बनाने में लगे रहते हैं और छात्रों के शैक्षणिक ज्ञान, खेल व शैक्षणिक गतिविधियों या समग्र विकास में योगदान नहीं दे रहे हैं। ऐसी गतिविधियों से छात्रों का ध्यान आवश्यक शैक्षिक लक्ष्यों से भटक रहा है, साथ ही उनकी प्रारंभिक उम्र के दौरान सोशल मीडिया के अनावश्यक और संभावित रूप से हानिकारक उपयोग की ओर भी प्रभावित कर रही हैं।

निदेशक की ओर से जारी निर्देशों में स्कूल-कॉलेजों के प्रमुखों को स्पष्ट कहा गया कि विद्यालय परिसर में शिक्षकों और कर्मचारियों द्वारा वीडियो/रील बनाने और सोशल मीडिया के अवांछित उपयोग की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। संस्थानों के प्रमुखों को परिसर में ऐसी गतिविधियों को रोकने के लिए विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान छात्रों और शिक्षक दोनों को सार्थक शैक्षणिक प्रदर्शन, व्यक्तित्व निर्माण, संस्था निर्माण और सबसे बढ़कर राष्ट्र निर्माण गतिविधियों में प्रेरित करने को कहा गया है।

यूपी में ठंड ने बढ़ाई टेंशन! “कोल्ड डे” का अलर्ट जारी

प्रदेश में भीषण ठंड का सितम जारी है। इसे लेकर मौसम विभाग ने कोल्ड डे” का अलर्ट जारी कर दिया है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित रहेगा। पांच जनवरी को लखनऊ में सुबह हल्का से मध्यम कोहरा छा सकता है, लेकिन दिन में आसमान साफ रहेगा। अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम सात डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है। रात के तापमान में गिरावट से गलन बढ़ेगी।

मौसम विभाग के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि इस समय प्रदेश में घने कोहरे की स्थिति है, जिससे राजधानी लखनऊ समेत कई शहरों में जीरो विजीबिलिटी (दृष्टि की स्थिति) हो गई है। कोहरे के कारण दिन के तापमान में भी गिरावट आई है और पिछले कई दिनों से शीत दिवस (कोल्ड डे) की स्थिति बनी रही है। मौसम विभाग ने उम्मीद जताई है कि आगामी पश्चिमी विक्षोभ के असर से पहाड़ी क्षेत्रों से आ रही उत्तरी-पश्चिमी हवाओं की गति कमजोर होगी और पुरवा हवाओं का असर बढ़ेगा। इससे तापमान में वृद्धि होने की संभावना है, और 5 जनवरी से कोल्ड डे की स्थिति में राहत मिल सकती है।

वहीं देश की राजधानी दिल्ली में मौसम विभाग ने बताया कि पहली बार इतने लंबे समय तक कोहरा छाया रहा। अधिकारियों के अनुसार, घने कोहरे के कारण शनिवार को 81 रेलगाड़ियां विलंब से चलीं, जबकि 15 उड़ानों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया। पालम में शाम छह बजे से सुबह तीन बजे तक नौ घंटे के लिए दृश्यता शून्य रही। इस मौसम में कोहरा छाए रहने की यह सबसे लंबी अवधि है। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र, सफदरजंग ने आठ घंटे तक शून्य दृश्यता दर्ज की। उसने बताया कि दिल्ली में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से महज 0.7 डिग्री अधिक है। मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.9 डिग्री अधिक 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की जयंती पर सीएम योगी ने किया नमन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए रविवार को कहा कि उनका समाज के पुनर्निर्माण में अविस्मरणीय योगदान है। योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में सुशासन के संस्थापक, श्री राम मंदिर आंदोलन के अग्रदू​त, राजस्थान के पूर्व राज्यपाल एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्रद्धेय कल्याण सिंह ‘बाबूजी’ का समाज के पुनर्निर्माण में अविस्मरणीय योगदान है।

उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने (कल्याण सिंह) अपने जीवन का एक-एक क्षण समाज व राष्ट्र की सेवा में समर्पित किया था। सेवा, सुशासन और सामाजिक न्याय हेतु सदैव समर्पित रहे पद्म विभूषण श्रद्धेय ‘बाबूजी’ की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!” उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा ‘‘उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पद्म विभूषण से सम्मानित आदरणीय कल्याण सिंह जी को जयंती पर श्रद्धापूर्ण नमन! मौर्य ने कहा, ‘‘बाबूजी का जीवन उनके सिद्धांतों, निडरता एवं लोक सेवा के प्रति अटूट समर्पण का प्रतीक रहा। उनका ‘न कोई पछतावा, न कोई पश्चाताप, न कोई दुःख, न ही कोई शोक’ का मूलमंत्र उनकी गंभीरता तथा आत्मिक सत्यता का प्रतीक रहने के साथ-साथ हम सभी का राष्ट्रोत्थान व सांस्कृतिक पुन:जागरण के प्रति मार्गदर्शन करता रहेगा।

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘श्री राम मन्दिर आंदोलन के अग्रदूत, सेवा, सुशासन और सामाजिक न्याय के प्रतीक एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, पद्म विभूषण श्रद्धेय कल्याण सिंह ‘बाबूजी’ की जयंती पर कोटि कोटि नमन।” पाठक ने कहा, “बाबूजी का राष्ट्र एवं भगवान श्रीराम के प्रति समर्पित जीवन हम सभी को राष्ट्र सेवा एवं धर्मसेवा के लिए सदैव प्रेरित करता रहेगा।”

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक, श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन के अग्रणी नायक, सादगी एवं सरलता की प्रतिमूर्ति एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्रद्धेय कल्याण सिंह ‘बाबूजी’ जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोट नमन। कल्याण सिंह जी जनसेवा और राष्ट्रसेवा के लिए सदैव स्मरण रहेंगे।” उत्तर प्रदेश के दो बार मुख्यमंत्री और राजस्थान के राज्यपाल रहे कल्याण सिंह का जन्म पांच जनवरी 1932 को अलीगढ़ जिले में हुआ था और 21 अगस्त 2021 को उन्होंने अंतिम सांस ली।

PM मोदी ने नमो भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, दिल्ली से मेरठ का सफर हुआ आसान

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच लगभग 4,600 करोड़ रुपये की लागत से बने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर के खंड का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने नमो भारत ट्रेन को PM मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नमो भारत ट्रेन में सवार हो कर पीएम मोदी ने साहिबाबाद स्टेशन से न्यू अशोक नगर स्टेशन तक यात्रा किया।  जिसको लेकर गाजियाबाद की लोनी से विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने इसका स्वागत किया है।

पंजाब में रुके 15 Highway Projects, जानें क्या है पूरा मामला

0

पंजाब में 15 प्रमुख हाईवे प्रोजेक्ट्स रोक दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार किसानों के विरोध के चलते 15 प्रमुख हाईवे प्रोजेक्ट्स जिनकी लंबाई 604 किलोमीटर है पर रोक लगा दी गई है। बता दें कि इन हाईवे प्रोजेक्ट्स के लिए अभी NHAI द्वारा 103 किलोमीटर भूमि का अधिग्रहण करना बाकी है पर किसानों ने अपनी जमीन देने से इंकार कर दिया है। इसके चलके काम रुका हुआ है।

इन प्रोजेक्टक्ट में भारतमाला परियोजना के तहत बनाया जा रहा दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे भी शामिल है। NHAI द्वारा राज्य सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप की अपील की गई है और कहा गया है कि जल्द से जल्द भूमि अधिग्रहण का काम किसानों से बात कर करवाया जाए।

बता दें कि किसान जमीन के मुआवजे से संतुष्ट नहीं हैं। किसानों की मांग है कि बाजार दर के हिसाब से मुआवजा तय किया जाए और उनके पुनर्वास को भी सुनिश्चित किए जाएं। वहीं अगर इस मुद्दे का जल्द से जल्द हल नहीं निकलता तो केंद्र व राज्य सरकार को भारी नुकसान झेलना पड़ेगा।

पंजाब में घने कोहरे का कहर, आधा दर्जन लोगों की मौत

0

पंजाब में घने कोहरे का कहर जारी है। घने कोहरे के कारण पंजाब में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत हो जाने की सूचना मिली है जबकि कई लोग घायल हो गए। मौसम विभाग ने पंजाब सहित अन्य राज्यों के लिए आंधी-तूफान से संबंधित ‘यैलो अलर्ट’ जारी किया है। इसके साथ ही मौसम विशेषज्ञों द्वारा लोगों को सावधान रहने के लिए कहा गया है।

इस चेतावनी के अनुसार इस समय हरियाणा और पंजाब में घना कोहरा पड़ सकता है जबकि आने वाले दिनों में और भी घना कोहरा पड़ेगा। आंकड़ों के मुताबिक जालंधर, लुधियाना जैसे शहरों में मात्र 10 मीट विजिबिलिटी दर्ज की गई है जबकि अमृतसर के बाहरी इलाकों में कुछ मीटर की दूरी पर भी दिखना बंद हो गया। देर रात और सुबह जीरो विजिबिलिटी ने अपना प्रभाव दिखाया।

पंजाब में ‘दर्जनों ट्रेनें लेट’: ठंड के बीच ‘लंबा इंतजार’ करना बन रहा यात्रियों की मजबूरी

0

लुधियाना के नजदीक चल रहे विकास कार्यों के चलते 54 के करीब ट्रेनें रद्द चल रही है, जबकि दर्जनों ट्रेनों का देरी के साथ परिचालन किया जा रहा है जोकि यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है। वहीं, धुंध व अन्य कारणों के कारण विभिन्न ट्रेनें लेट चल रही है, जिसके चलते यात्रियों को ठंड के बीच लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।

लेट लाइट 11 बजे के अपडेट की बात की जाए तो ट्रेन संख्या 14679 अपने निर्धारित समय से सवा 2 घंटे लेट चल रही थी, वहीं 12459 भी देरी से परिचालन कर रही थी। इसी क्रम में 19325 इंदौर अमृसर एक्सप्रैस लगभग 3 घंटे लेट बताई गई जबकि गोल्डन टैंपल मेल डेढ़ घंटा लेट स्पॉट हुई। इसी तरह से पूजा सुपरफास्ट साढ़े 3 घंटे, शालीमार मालिनी लगभग 1 घंटा देरी से चल रही थी। इसी तरह से कई अन्य ट्रेनें घंटों की देरी के साथ चल रही थी।

बताया जा रहा है कि धुंध सहित विभिन्न कारणों के चलते ट्रेनें लेट हो रही है जिसके चलते यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। रेलवे द्वारा एहतियात अपनाई जा रही है ताकि यात्रियों का सफर सुरक्षित रहे, इसी के चलते ट्रेनों को सावधानी से संचालित किया जा रहा है। यह भी अहम कारण है कि विभिन्न ट्रेनें देरी से अपने स्पॉट पर पहुंच रही है। इसके चलते यात्रियों को ठंड के बीच ट्रेनों का इंतजार करते हुए देखा गया।

ट्रेनों की देरी के बीच यात्रियों के पास इंतजार करना मजबूरी है क्योंकि इसके अलावा कोई भी रास्ता नहीं बचता, यात्री बार-बार पूछताछ काऊंटरों से ट्रेन की स्थिति का पता करते हुए देखने को मिल रहे हैं। जो ट्रेन 1 घंटे लेट होती है उसे जालंधर पहुंचने में कई बार 2 घंटे से भी अधिक का समय लग जाता है, जिसके चलते यात्रियों की परेशानी और भी बढ़ जाती है।

7 से 8 तक विभिन्न स्टेशनों पर नहीं रूकेगी ट्रेनें

रूट डायर्वट करने के चलते ट्रेनों को दूसरे रूटों से चलाया जा रहा है, इसी के चलते 7 जनवरी तक ट्रेन संख्या 19612 (अजमेर-अमृतसर) को फगवाड़ा, लुधियाना, जगराओं, मोगा, तलवंडी भाई में स्टॉप नहीं मिलेगा, इसी तरह से 14720 (अमृतसर-बिकानेर) को 6 जनवरी तक फिल्लौर, नूरमहल, नकोदर, मलसिआं, शाहकोट, लोहियां खास, मक्खू में स्टॉप नहीं मिलेगा। वहीं, 13308 (फिरोजपुर कैंट-धनबाद) को मक्खू, लोहियां खास, मलसिआं, शाहकोट, नकोदर, नूरमहल, बिलगां व फिल्लौर में नहीं रोका जाएगा।

Punjab : BSF को मिली कामयाबी, 13 करोड़ की हैरोइन सहित 2 तस्कर गिरफ्तार

0

अमृतसर से लगते सीमा क्षेत्र में बी.एस.एफ. के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। बताया जा रहा है कि बी.एस.एफ. अमृतसर सैक्टर की टीम ने पुलिस के साथ एक ज्वाइंट ऑप्रेशन के दौरान सीमावर्ती गांव अटारी के इलाके में हैरोइन की खेप लेने आए 2 तस्करों को 5.30 ग्राम हैरोइन के पैकेट के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

वहीं अजनाला के सीमावर्ती गांव बल्लड़वाल के इलाके में दो किलो से ज्यादा हैरोइन व 40.9 एम.एम. की गोलियां भी पकड़ी हैं। पकड़ी गई हैरोइन की कीमत 13 करोड़ रुपए के करीब आकी जा रही है।

‘केजरीवाल जी आपको दिल्ली की जनता को हिसाब देना पड़ेगा’, शाह का AAP सुप्रीमो पर हमला

0

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर अपने लगभग 10 साल के कार्यकाल में राजधानी की आधारभूत संचरनाओं को सुधारने के बजाय खुद के लिए ‘‘शीश महल” बनवाया। शाह ने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को इसका हिसाब देना होगा।

शाह ने नई दिल्ली नगरपालिक परिषद द्वारा कामकाजी महिलाओं के लिए स्थापित छात्रावास ‘सुषमा भवन’ के उद्घाटन के बाद एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केजरीवाल (मुख्यमंत्री के तौर पर) के आधिकारिक आवास में इस्तेमाल की गई कई महंगी चीजों के नाम गिनवाए और कहा कि उन्होंने तो इनमें से कई चीजों के नाम तक नहीं सुने हैं। शाह ने कहा कि जब केजरीवाल राजनीति में आए थे, तो उन्होंने कसम खाई थी कि सरकारी कार या बंगला नहीं लेंगे और एक नए प्रकार की राजनीति का आगाज करेंगे।

गृह मंत्री ने कहा, ‘‘लेकिन ‘आप’ नेता का एक, दो, तीन या चार बंगलों से मन नहीं भरा और उन्होंने दिल्लीवासियों के 45 करोड़ रुपये खर्च कर 50,000 वर्ग गज जमीन पर ‘शीश महल’ बनवाया।” केजरीवाल मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान अपने आधिकारिक आवास की साजसज्जा पर किए गए खर्च को लेकर भाजपा के निशाने पर रहे हैं। पार्टी पूर्व मुख्यमंत्री के आवास को ‘शीश महल’ करार देते हुए उन पर हमलावर रही है। शाह ने कहा, ‘‘आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्लीवासियों को पानी की आपूर्ति करने के लिए कोई व्यवस्था नहीं बनाई, लेकिन केजरीवाल के ‘‘चार सदस्यीय परिवार के लिए 14 करोड़ रुपये का पानी संयंत्र लगाया गया।” उन्होंने कहा, ‘‘केजरीवाल जी, आपको दिल्ली की जनता को हिसाब देना होगा। वे आपसे जवाब मांग रहे हैं।”

गृह मंत्री ने आरोप लगाया, ‘‘जब केजरीवाल मुख्यमंत्री आवास में रहते थे, तब डिजाइनर मार्बल पर छह करोड़ रुपये, आधुनिक पर्दों पर छह करोड़ रुपये, स्वचालित दरवाजों पर 70 लाख रुपये, कालीनों पर 50 लाख रुपये और स्मार्ट टीवी पर 64 लाख रुपये खर्च किए गए।” शाह ने केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर सुझाव दिया था कि उन्हें दिल्ली के लोगों को ‘‘शीश महल” के दर्शन कराने चाहिए, ताकि वे देख सकें कि उनके मुख्यमंत्री किस तरह के घर में रहते हैं।

शाह के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए ‘आप’ की मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि अमित शाह से मिलने पहुंचे बच्चे यह बताने गए थे कि उन्हें स्कूल जाने से कितना डर ​​लगता है। कक्कड़ ने दावा किया, ‘‘स्कूल बंद करने की लगातार धमकियां मिल रही हैं और यहां तक ​​कि दिल्ली में दो स्कूलों के बाहर बम विस्फोट भी हो चुके हैं। ये बच्चे अपनी बहनों के देर शाम घर पहुंचने के बारे में अपना डर ​​व्यक्त करने गए थे, क्योंकि दिल्ली में रोजाना बलात्कार की तीन-चार घटनाएं होती हैं।”

कक्कड़ ने कहा कि अमित शाह को इन बच्चों की दुर्दशा का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए और इसके बजाय दिल्ली के लोगों द्वारा भाजपा को दी गई एक जिम्मेदारी, यानी कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। इस बीच, केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने घोटालों के अलावा कुछ नहीं किया, चाहे शराब नीति घोटाला हो, मोहल्ला क्लीनिक घोटाला हो, सीसीटीवी कैमरे और बस खरीद में घोटाला हो। शाह ने दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज की विरासत का भी जिक्र किया और उन्हें ‘‘तेजतर्रार विपक्षी नेता” बताया। उन्होंने विभिन्न प्रमुख मंत्रालयों में सुषमा की सेवा की सराहना की। शाह ने इस बात पर जोर दिया कि विदेश और स्वास्थ्य मंत्रालयों में सुषमा के योगदान को भारत के संसदीय इतिहास में याद किया जाएगा, वहीं केजरीवाल की विरासत भ्रष्टाचार और स्वार्थ से कलंकित रहेगी।

शाह ने कहा, ‘‘दिल्ली के लोग समझदार हैं और वे धोखा नहीं खाएंगे। केजरीवाल को उनके कामों के लिए करारा जवाब देना चाहिए।” उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा राष्ट्रीय राजधानी में ‘‘ईमानदार और जवाबदेह” सरकार देने के लिए प्रतिबद्ध है। दिल्ली में फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं।

सड़क हादसे में बाल-बाल बचीं सौरव गांगुली की बेटी, सना की कार को बस ने मारी टक्कर

0

शुक्रवार शाम कोलकाता के बेहाला चौरास्ता इलाके में एक सड़क दुर्घटना के दौरान सौरव गांगुली की बेटी सना गांगुली बाल-बाल बच गईं। यह हादसा कोलकाता-रायचक रोड पर ठाकुरपुकुर लेन के पास हुआ, जब एक बस ने सना की कार को पीछे से जोरदार टक्कर मारी। घटना करीब साढ़े छह बजे की है।

घटना का विवरण
सना गांगुली दुर्घटना के समय कार में ही मौजूद थीं। टक्कर के बावजूद कार को मामूली नुकसान हुआ और सना पूरी तरह सुरक्षित रहीं। उनके ड्राइवर ने स्थिति को संभालते हुए सूझबूझ दिखाई और बस का पीछा कर उसे साखर बाजार के पास रोक लिया। इसके बाद, सना ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर बस चालक को हिरासत में ले लिया। हालांकि, गांगुली परिवार ने अब तक इस घटना को लेकर कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

कौन हैं सना गांगुली?
सना गांगुली पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली और प्रसिद्ध ओडिशी नृत्यांगना डोना गांगुली की इकलौती बेटी हैं। कोलकाता के लोरेटो हाउस से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद सना ने यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन से इकोनॉमिक्स में स्नातक की डिग्री हासिल की है।

वर्तमान में सना लंदन स्थित एक कंसल्टिंग फर्म, इन्नोवेर्व, में कंसल्टेंट के रूप में काम कर रही हैं। इसके पहले वह एनैक्टस जैसे सामाजिक उद्यमशीलता संगठनों में सक्रिय रही हैं और प्राइसवॉटरहाउसकूपर्स (PwC) और डेलॉइट जैसी प्रमुख कंपनियों में इंटर्नशिप कर चुकी हैं।

सामाजिक मुद्दों पर सक्रियता

सना गांगुली सामाजिक मुद्दों पर भी काफी सक्रिय रहती हैं। अगस्त 2023 में उन्होंने अपने माता-पिता के साथ कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और हत्या के खिलाफ कैंडल मार्च में हिस्सा लिया था। उस दौरान उन्होंने सार्वजनिक रूप से महिलाओं की सुरक्षा और न्याय की आवश्यकता पर जोर दिया था।

परिवार की प्रतिक्रिया

घटना के बाद सौरव गांगुली या डोना गांगुली की ओर से कोई औपचारिक बयान नहीं दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, परिवार राहत महसूस कर रहा है कि सना इस दुर्घटना में सुरक्षित बच गईं।

पुलिस की कार्रवाई

कोलकाता पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए बस चालक को हिरासत में ले लिया। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि बस चालक लापरवाही से वाहन चला रहा था। पुलिस ने ड्राइवर से पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।

- Advertisement -

News of the Day