Saturday, January 31, 2026
Home Blog Page 1120

हुंडई मोटर इंडिया ने रिकॉर्ड तोड़ा, तीन वर्षों में हुई सबसे अधिक घरेलू बिक्री

Hyundai Motor India Limited (HMIL) ने साल 2024 में 6,05,433 इकाइयों की अपनी अब तक की सबसे अधिक वार्षिक घरेलू बिक्री दर्ज की। HMIL ने साल 2024 में 7,64,119 इकाइयों (घरेलू और निर्यात) की कुल बिक्री हासिल की। ​​दिसंबर 2024 में, HMIL ने 55,078 इकाइयों की कुल मासिक बिक्री का ऐलान किया है।

PunjabKesari

सेल को लेकर हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के पूर्णकालिक निदेशक और Chief Operating Officer तरुण गर्ग ने कहा, “HMIL ने 2024 में बिक्री की गति को बनाए रखने में कामयाबी हासिल की है, जबकि उद्योग को बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार तीन सालों में सबसे अधिक घरेलू बिक्री हासिल करना, ग्राहकों की विश्वसनीय स्मार्ट मोबिलिटी समाधान प्रदाता के रूप में ब्रांड हुंडई के प्रति पसंद को दर्शाता है। 2024 में अभिनव Hi-CNG Duo टेक्नालाजी की शुरूआत ने खरीदारों को खूब प्रभावित किया, जिससे वर्ष 2024 में HMIL की घरेलू बिक्री में CNG का योगदान 13.1% रहा, जबकि वर्ष 2023 में यह 10.4% था। 1,86,919 इकाइयों की अब तक की सबसे अधिक वार्षिक घरेलू बिक्री हासिल करके, हुंडई क्रेटा ने एसयूवी लीडर के रूप में HMIL की स्थिति को मजबूत करना जारी रखा, जिससे HMIL को वर्ष 2024 में अब तक का सबसे अधिक घरेलू एसयूवी योगदान 67.6% हासिल करने में मदद मिली। हमें विश्वास है कि आगामी क्रेटा इलेक्ट्रिक, इस निर्विवाद, अल्टीमेट एसयूवी की अपील को और बढ़ाएगी।”

बिहार में 40 साल तक वीजा पर रहने वाली सुमित्रा रानी को मिली भारतीय नागरिकता

0

बिहार में भोजपुर जिला के आरा शहर में एक 60 वर्षीय सुमित्रा रानी साहा को नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के तहत भारतीय नागरिकता मिली है। बता दें कि सुमित्रा रानी साहा बिहार की पहली महिला है, जिनको भारतीय नागरिकता मिली है।

गौरतलब हो कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) की अधिसूचना जारी होने के बाद सुमित्रा रानी को सिटीजनशिप सर्टिफिकेट भी मिला है। यह पहली बार है कि जब सीएए की अधिसूचना के बाद बिहार में किसी व्यक्ति को नागरिकता प्रमाण पत्र दिया गया।

बता दें कि सुमित्रा रानी शिक्षा ग्रहण करने के लिए पांच वर्ष की आयु में बांग्लादेश गई थी। फिर 20 साल के अंतराल के बाद 1985 में बिहार लौटी, तभी से वह वीजा लेकर बिहार में रह रही थी। पिछले 40 साल से सुमित्रा वीजा लेकर बिहार में रह रही थी। अपनी बेटी ऐश्वर्या के प्रयासों के बाद वह CAA के तहत भारतीय नागरिकता प्राप्त करने में सफल हो सकी है। वहीं अब उनको भारतीय नागरिकता मिलने से उनके पति तथा तीनों बेटियां खुशी महसूस कर रहे है।

Indian Railways : ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर

0

जम्मू रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण कार्यों के चलते रेलवे प्रशासन ने जम्मू से चलने वाली 30 ट्रेनों को रद्द किया है। सभी ट्रेनें 14 जनवरी तक रद्द की गई हैं।

मिली जानकारी के अनुसार जम्मूतवी-बाडमेर एक्सप्रेस (14662), बाडमेर-जम्मूतवी एक्सप्रेस(14661), पठानकोट-उधमपुर (74909), उधमपुर-पठानकोट (74910), पठानकोट-उधमपुर (74907) और ट्रेन नंबर उधमपुर-पठानकोट (74906) 8 से 14 जनवरी तक रद रहेगी। इसके अलावा धनबाद-जम्मूतवी (03309) 11 जनवरी, जम्मूतवी-धनबाद (03310) 12 जनवरी, पटना-जम्मूतवी (12355) 7 से 11 जनवरी, जम्मूतवी-पटना(12356) 8 से 12 जनवरी, उधमपुर-कोटा (20986) 9 जनवरी, कोटा-उधमपुर (20985) और उधमपुर-दुर्ग (20847) 8 जनवरी, उधमपुर-दुर्ग (20848) 10 जनवरी, वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर (14612) 9 जनवरी, गाजीपुर-वैष्णो देवी कटरा (14611) 10 जनवरी, जम्मूतवी-तिरुपति (22705) 7 जनवरी, तिरुपति-जम्मूतवी (22706) 10 जनवरी, इंदौर-जम्मूतवी (22941) 13 जनवरी, जम्मूतवी-इंदौर (22942) 15 जनवरी, दुर्ग-जम्मूतवी (12549) 7 जनवरी, जम्मूतवी-दुर्ग (12550) 9 जनवरी, सूबेदारगंज-उधमपुर (22431) 7 व 11 जनवरी, उधमपुर-सूबेदारगंज (22432) 8 और 12 जनवरी, कोटा-कटरा (19803) 11 जनवरी, कटरा-कोटा (19804) और कामख्या-श्री माता वैष्णो देवी कटरा (15655) 12 जनवरी, श्री माता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस (15656) 15 जनवरी, नई दिल्ली-कटरा (22439) और कटरा-नई दिल्ली (22440) 9 से 14 जनवरी तक रद्द रहेगी।

वहीं जम्मूतवी-अजमेर ट्रेन (12414) 8 जनवरी को एक घंटा 45 मिनट की देरी से और जम्मूतवी-गुवाहाटी (15652) 8 जनवरी को 3 घंटे की देरी से प्रस्थान करेगी। इसके अलावा गांधीनगर-जम्मूतवी (19223) 7 से 13 जनवरी तक और जम्मूतवी-गांधीनगर (19224) 8 से 14 जनवरी तक पठानकोट स्टेशन से और साबरमती-कटरा (19415) 12 जनवरी और कटरा-साबरमती (19416) 14 जनवरी को फिरोजपुर स्टेशन से शॉर्ट टर्मिनेट होगी।

वहीं कुछ को अन्य स्टेशनों से वापस किया जाएगा। जम्मू-उधमपुर-कटड़ा तक चलने वाली डी.एम.यू. को भी रद्द किया गया है और अब स्वराज और मालवा ट्रेनें स्थानीय यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए छोटे स्टेशनों पर भी ठहराव करेंगी।

नीमच में कुएं में मिला बैंक मैनेजर का शव, एक साल पहले ही हुई थी शादी

मध्य प्रदेश के नीमच जिले में आने वाले सिटी थाना क्षेत्र में शमशान के पास शनिवार को एक युवक का शव कुएं में मिला है, घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए थे। तत्काल इसकी जानकारी सिटी थाना पुलिस को दी गई जिसके बाद सिटी थाना पुलिस ने युवक के शव को कुएं से बाहर निकाला मृतक युवक की पहचान विष्णु के रूप में हुई है। जो रिटायर्ड कॉलोनी का रहने वाला था और एचडीएफसी बैंक में सेल्स मैनेजर के पद पर काम करता था।

मृतक के बड़े भाई दशरथ वर्मा ने शव की पहचान करते हुए बताया कि शुक्रवार की शाम को विष्णु घर से निकला था और रात में लेट वापस आने की बात उसने कही थी। लेकिन शनिवार को सुबह उसका शव मिला है, शव के पास मृतक की बाइक भी खड़ी हुई थी। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है, पुलिस ने इस संबंध में मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी युवक के मौत के कारण का पता नहीं चल पाया है।

MP : पति ने पत्नी पर किया कुल्हाड़ी से हमला, उतार दिया मौत के घाट

मध्य प्रदेश के पांढुर्णा जिले की तहसील के ग्राम हिवरा पृथ्वीराम में रहने वाले राजू पाटिल उम्र 46 साल ने पत्नी पदमा पाटिल 42 साल पर कुल्हाड़ी से हमला उसे मौत के घाट उतार दिया। आरोपी पति ने यह वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब पत्नी नींद में थी, इस दौरान उनकी नाबालिक बेटी भी वहां मौजूद थी, पति ने कुल्हाड़ी से गर्दन पर वार कर उसकी हत्या कर दी। यह घटना शुक्रवार की देर रात की बताई जा रही है। पति अपनी ही पत्नी के चरित्र को लेकर शक करता था।  इसके चलते उसने अपनी पत्नी की नींद में हत्या कर दी।

पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि तीन चार दिन से पति – पत्नी की बीच चरित्र संदेह को लेकर विवाद चल रहा था। घटना के दिन पहले दोनों के बीच विवाद हुआ। उसके बाद जब पत्नी सो गई तो पति ने उसपर कुल्हाड़ी से वार करके उसकी हत्या कर दी। वहीं पत्नी पती को पिछले तीन – चार दिन से खाना भी नहीं दे रही थी। जिससे विवाद ओर बढ़ता गया। यह घटना शुक्रवार रात 11 बजे की बताई जा रही है। थाना प्रभारी अजय मरकाम ने बताया कि पुलिस की प्रारंभिक जांच में हत्या करने की वजह दोनों के बीच आपसी विवाद एवं चरित्र संदेह को बताया जा रहा है।

जो लंबे समय से चल रहा था। जो हत्या तक पहुंचा। घटना के बाद आरोपी फरार हुआ। छिंदवाड़ा से एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है और जांच कर रही है, पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपी की तलाश कर रही है एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

बाबा बागेश्वर से मिले बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त, सोशल मीडिया पर की तस्वीर पोस्ट

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। संजय दत्त ने बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा है कि, श्री धीरेंद्र शास्त्री जी बागेश्वर धाम मेरे घर आकर हम सब को आशीर्वाद देने के लिए सम्मान और सौभाग्य की बात है, गुरुजी और मैं भाइयों की तरह परिवार की तरह हैं, जय भोले नाथ।

PunjabKesari

आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त कुछ महीने पहले बाबा बागेश्वर की पदयात्रा में शामिल हुए थे और अब एक बार फिर दोनों ने मुलाकात की है, संजय दत्त जब पंडित धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में शामिल हुए थे उस दौरान उन्होंने कहा था कि गुरु जी मेरे छोटे भाई हैं, गुरुजी मुझे जब जिस काम के लिए बुलाएंगे मैं हाजिर रहूंगा।

शिवपुरी में मोटर पंप चलाते समय युवक को लगा करंट, हुई दर्दनाक मौत

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में ग्राम पंचायत खेरारा बनवारीपुरा में तालाब में मोटर पंप चलाते समय एक युवक को करंट लग गया आपको बता दें कि इस हादसे में लोकेंद्र की हाथ की उंगली बुरी तरह से जल गई थीं। यह घटना गोवर्धन थाना क्षेत्र की है लोकेंद्र गांव के ही छोटे शर्मा के खेत में काम करता था और शुक्रवार को तालाब में पानी देने के लिए मोटर चला रहा था।

तभी अचानक उसको करंट लग गया इस दौरान करंट लगते ही लोकेंद्र गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। वहीं मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि लोकेंद्र की उंगली भी जल गई थी, हादसे के बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई घटना मिलते ही गोवर्धन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

सिरसा में पेड़ से लटका मिला शव, सुसाइड नोट लिख 4 लोगों को ठहराया मौत का जिम्मेदार

गांव पंजुआना में नहर के निकट एक युवक का शव वृक्ष से लटका मिला है। मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने 4 लोगों को मौत का जिम्मेदार ठहराया है। सूचना के बाद बडागुढ़ा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया। फिलहाल पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर आगामी जांच शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि गांव पंजुआना में नहर के किनारे वृक्ष से एक युवक का शव लटका हुआ है, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतरवाते हुए जांच-पड़ताल की तो युवक की पहचान गांव खुईयांनेपालपुर निवासी करीब 28 वर्षीय रवि कुमार के रूप में हुई। मृतक तूड़े की ट्रालियों पर मजदूरी का काम करता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाते हुए कार्रवाई शुरू की।

पुलिस को मृतक की जेब से एक सुसाइट नोट प्राप्त हुआ, जिसमें उसने गांव खुईयांनेपालपुर निवासी अजय उर्फ गग्गू, गुरमीत सिंह व गुरबचन सिंह तथा गांव लक्कड़ांवाली निवासी ड्राइवर रमन को दोषी ठहराया है। मृतक ने नोट में लिखा है कि कुछ दिन पूर्व गुरमीत सिंह, राजू उर्फ रूड़ा व रमन ड्राइवर ने अजय उर्फ गग्गू व गुरबचन सिंह की शय पर उसके साथ मारपीट की थी। मृतक ने लिखा है कि वह गग्गू से पैसे मांगता था। लेकिन वापस मांगने पर गग्गू उसके साथ गाली-गलोच करता था।

उक्त लोगों ने उसे मारने की कोशिश की थी और उससे मारपीट कर उसकी अश्लील वीडियो भी बनाई थी। उक्त लोगों का उसे जान से मारने का ईरादा था, लेकिन वह जैसे-तैसे कर भाग गया। मृतक ने लिखा है कि उसकी मौत के जिम्मेदार गुरमीत सिंह, अजय, रमन व गुरबचन सिंह है। इनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

हरियाणावासी भी अब करेंगे मेट्रो में सफर, यहां आएगी रेल लाइन… सीएम ने किया ऐलान

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सावित्री बाई फुले जयंती के अवसर पर बहादुरगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने सावित्री बाई फुले को नमन करते हुए कहा कि सावित्री बाई फुले न सिर्फ भारत की पहली महिला शिक्षिका थी, बल्कि एक स्वतंत्र व्यक्तित्व और महिलाओं के अधिकारों की प्रणेता थी। मुख्यमंत्री ने समारोह के दौरान घोषणा करते हुए कहा कि माता सावित्री बाई फुले की जयंती को सरकारी स्तर पर मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सावित्री बाई फुले के सम्मान में हरियाणा सरकार ने राजकीय महिला कॉलेज, लोहारू, भिवानी का नाम माता सावित्री बाई फुले के नाम पर रखा है।

नायब सिंह सैनी ने बहादुरगढ़ हल्कावासियों को सौगात देते हुए कहा कि बहादुरगढ़ से आसौदा तक मेट्रो के विस्तार के प्रस्ताव पर राज्य सरकार द्वारा तीव्र गति से कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बहादुरगढ़ नगर परिषद को मानदंड पूरा होने पर नगर निगम बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि लाइन पार फाटक पर अंडरपास के निर्माण, बहादुरगढ़ सड़क के नवीनीकरण, पुरानी कोर्ट के साथ लगती खाली पड़ी जमीन पर पार्क विकसित करने और पुराने बस अड्डे के साथ लगती खाली जमीन पर व्यायामशाला-योगशाला बनाने के संबंध में फिजिबिल्टी चैक करवाकर इन परियोजनाओं को आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अधूरे पड़े उत्तरी बाईपास के निर्माण तथा नई अनाज मंडी के निर्माण कार्य में तेजी लाई जाएगी।

नायब सिंह सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि सावित्री बाई फुले केवल नाम नहीं, बल्कि नारी सशक्तिकरण और बेटियों की शिक्षा की एक पूरी कहानी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं को शिक्षित करने और सशक्त बनाने के लिए कृतसंकल्प है और इस संकल्प को पूरा करने के लिए निरंतर अथक प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सामाजिक क्रांति की अग्रदूत और महिला सशक्तिकरण की बुलंद आवाज श्रीमती सावित्री बाई फुले भारत की पहली महिला शिक्षिका ही नहीं, बल्कि एक स्वतंत्र व्यक्तित्व और महिलाओं के अधिकारों की प्रणेता थी।

हरियाणा के हिसार में भीषण सड़क हादसा, 2 लोगों की मौत…मची चीख पुकार

हरियाणा में कोहरे का कहर जारी है। कोहरे का कहर हिसार के उकलाना में सुरेवाला चौक पर देखने को मिला। जहां उकलाना में शनिवार की सुबह ज्यादा धुंध होने की वजह से विजिबिलिटी जीरो थी। एक कार हिसार चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर उकलाना के सुरेवाला चौंक पर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस कार के पीछे से आई एक अन्य कार इससे टकरा गई। जब लोग गाड़ियों में फंसे लोगों को बाहर निकल रहे थे तो नरवाना की तरफ से आया एक ट्रक लोगों को कुचलते हुए कार के ऊपर पलट गया। इस सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को बरवाला के हस्पताल में ले जाया गया जहां घायलों को हिसार के लिए रेफर कर दिया।

PunjabKesari

मिली जानकारी के मुताबिक एक कार हिसार चंडीगढ़ मार्ग पर घने कोहरे के बीच सपाटा भर रही थी कि जैसे ही कार सूरेवाला चौक पर पहुंची तो कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इसी बीच पीछे से आई एक अन्य गाड़ी भी इस कार से टकरा गई। आसपास खड़े लोग धमाके की आवाज सुनकर तुरंत मौके पर पहुंचे और गाड़ियों में फंसे लोगों को बाहर निकलने में लग गए।

बताया जा रहा है कि इसी दौरान नरवाना की तरफ से एक ट्रक आया और विजिबिलिटी जीरो होने की वजह से ट्रक चालक भी सड़क पर हुए हादसे को नहीं देख पाया और लोगों को कुचलते हुए इन गाड़ियों के ऊपर अनियंत्रित होकर पलट गया। इतना बड़ा हादसा होते ही वहां पर लोगों में भगदड़ मच गई। जैसे ही ट्रक कार के ऊपर पलटा तो कार का कचूमर निकल गया। हादसे की सूचना मिलते ही उकलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची। और क्रेन की सहायता से ट्रक व गाड़ी को साइड में किया।

- Advertisement -

News of the Day