Saturday, January 31, 2026
Home Blog Page 1121

पंजाब के लोगों के लिए जरूरी खबर, भाखड़ा मैनेजमेंट ने दी बड़ी चेतावनी

0

पंजाब के लोगों के लिए बड़ा संकट खड़ा हो सकता है। दरअसल, भाखड़ा ब्यास प्रबंधन ने पंजाब समेत पड़ोसी राज्यों को बड़ी चेतावनी दी है। जानकारी के मुताबिक, उत्तर भारत में चढ़ते साल के पहले 3 महीनों में मौसम वैज्ञानिकों द्वारा सामान्य से कम बारिश की आशंका जताई है। इस बीच बांधों में भी जलस्तर कम हो जाएगा। इसके मद्देनजर, भाखड़ा बांध प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) ने राज्यों को बड़ी चेतावनी जारी की है कि कम पानी के स्तर के कारण  पानी संबंधित मांगों का अंदाजा लगाते हुए सावधानी बरतें।

अगर बारिश नहीं हुई तो पंजाब में बिजली और पानी का संकट भी पैदा हो सकता है। भाखड़ा बांध में इस समय पानी का स्तर इसकी कुल क्षमता का 43 फीसदी है, जोकि साल के इस समय में 10 सालों की औसत 61 फीसदी है। बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि हम हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान सहित अन्य राज्यों के साथ पानी की कम उपलब्धता का मुलांकन किया था और उन्हें उसके मुताबिक ही अपनी मांगे तैयार करने के लिए कहा गया था।

अधिकारी ने कहा कि पिछले दिनों हुई बारिश ने इस स्थिति को कुछ हद तक कम करने की कोशिश की है लेकिन किसी भी परेशानी से बचने के लिए हमें पहले से योजना बनाने की जरूरत है। गौरतलब है कि 3 जनवरी को भाखड़ा बांध में पानी की आवक 4700 क्यूसिक और निकासी 10,000 क्यूसिक थी, जबकि पौंग में पानी की आमद 2600 क्यूसिक और निकासी 13,000 क्यूसिक थी। फिलहाल आई.एम. एम.डी. 7 जनवरी तक उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में 5 और 6 जनवरी को बारिश की संभावना जताई है, जिस कारण कुछ राहत मिलने के आसार है।

पंजाब के Pension धारकों के लिए बड़ी खबर, सरकार ने लिया ये फैसला

0

राज्य में पेंशनरों को लेकर सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है, जिसके चलते एम सेवा ऐप लॉन्च किया जा रहा है। इससे मृतक बुजुर्ग पेंशनरों के खाते में जाने वाली पेंशन खत्म हो जाएगी। हर पेंशन की जांच उनके घर जाकर की जाएगी। इतना ही नहीं पेंशनरों की लाइव फोटो भी खींची जाएगी, जिसे इस एप में अपलोड किया जाएगा। यदि जांच में पेंशनर मृत पाया जाता है तो उसका नाम तत्काल हटा दिया जाएगा। यह प्रक्रिया एक सर्वे में की जाएगी। प्रत्येक गांव में सर्वे आंगनवाड़ी वर्कर और सुपरवाइजर करेंगे। उनके मोबाइल पर ऐप एम सर्विस इंस्टॉल कर दी गई है।

सूत्रों के मुताबिक यह सर्वे नए साल से शुरू हो गया है। सर्वे सबसे पहले राज्य के 12,581 गांवों का होगा।इसके बाद विभाग शहरों में सर्वे के लिए स्वास्थ्य कर्मियों की मदद लेगा। पंजाब सरकार ने यह फैसला मृतक पेंशनरों की जानकारी दफ्तरों तक ना पहुंचाने के कारण उनके खाते में जा रही पेंशन को रोकने के लिए लिया है। दरअसल, लंबे समय से मृत पेंशनधारियों के खाते में पेंशन भेजी जा रही है।

बाद में विभाग को इस पेंशन की वसूली के लिए काफी समय तक इंतजार करना पड़ता है। आंकड़ों के मुताबिक, 2022-2024 से 2024-25 (नवंबर तक) 1,39,836 की मौत हुई और आयोग पेंशनर्स के खाते में 138.78 करोड़ रुपए की राशि भेजी गई थी। अधिकांश मृत पेंशनर वो थे जिनके परिवारों ने उनकी मृत्यु की सूचना सरकार को नहीं दी। इसके चलते सरकार को पेंशन के रूप में उनके खातों में गई करोड़ों रुपए की रकम वसूलने के लिए एक बड़ी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है, जिसमें काफी समय लग जाता है। इसके चलते सरकार ने सर्वे कराने का कदम उठाया है।

पंजाबवासियों के लिए खुशखबरी, बसों को लेकर आ गया बड़ा फैसला

0

काफी समय से शहरवासियों को बी.आर.टी.एस. रूट पर सफर करते समय काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। बस रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम के सी.ई.ओ. और नगर निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख ने 6 दिसंबर को बी.आर.टी.एस. के रूट नंबर 201 पर 6 बसें चलाई गईं और दो बसें अतिरिक्त रखी गईं थीं।

उन्होंने कहा कि अगर छह बसों में से किसी भी बस में कोई छोटी सी खराबी होती है तो उस बस को बदल दिया जाता है। उन्होंने कहा कि इस समय बी.आर. टी.एस. रोड पर चलने के लिए 93 बसें उपलब्ध हैं। बी.आर.टी.एस. रोड पर करीब 60 बसें चलने के लिए तैयार हैं।

निगम कमिश्नर ने बताया कि 6 जनवरी के बाद 60 बसें बी.आर.टी.एस. सभी रूटों पर चलने लगेंगी। इसके लिए राज्य सरकार से मंजूरी मिल गई है। इसके साथ ही बी.आर.टी.एस. डिपो की 33 बसों में बड़ी खामियां होने के कारण उनकी मुरम्मत भी कराई जा रही है। आने वाले दिनों में सभी 93 बसें पूरी तरह से बी.आर.टी.एस. रूटों पर चलने लगेंगी। इससे अमृतसरवासियों को विशेष लाभ मिलेगा।

घने कोहरे के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर विमानों का परिचालन प्रभावित, 15 उड़ानों का मार्ग परिवर्तित

0

घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से दिल्ली हवाई अड्डे पर शनिवार तड़के 15 उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया। खराब मौसम के कारण लगातार दूसरे दिन भी उड़ानों का परिचालन प्रभावित रहा। प्रतिकूल मौसम के कारण कई उड़ानें अपने निर्धारत समय से देरी से चल रही हैं वहीं देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो ने विमानों के आगमन और प्रस्थान को अस्थायी रूप से रोक दिया है। एक अधिकारी ने बताया कि दृश्यता कम होने के कारण शुक्रवार रात 12.15 बजे से डेढ़ बजे के बीच 15 उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया।

 

PunjabKesari

दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डीआईएएल) ने सुबह छह बजकर 56 मिनट पर सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ानों के उतरने और उड़ान भरने का सिलसिला जारी है, लेकिन जो उड़ानें कैट तृतीय के अनुरूप नहीं हैं वे प्रभावित हो सकती हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ानों की अद्यतन जानकारी के लिए संबंधित विमानन कंपनी से संपर्क करें। किसी भी असुविधा के लिए हमें खेद है।” कैट तृतीय सुविधा कम दृश्यता की स्थिति में भी विमान के परिचालन की अनुमति देती है। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के संचालन का जिम्मा ‘डीआईएएल’ का है।

विमानन कंपनी ‘इंडिगो’ ने शुक्रवार रात एक बजकर पांच मिनट पर सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, 6ईटी यात्रा परामर्श: कम दृश्यता के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर आगमन और प्रस्थान फिलहाल रोक दिए गए हैं।” वहीं एयर इंडिया ने रात 1.16 बजे एक्स पर एक अपडेट में कहा कि घने कोहरे के कारण खराब दृश्यता से दिल्ली और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में उड़ान परिचालन प्रभावित हो रहा है। शुक्रवार को भी दिल्ली में घना कोहरा छाया रहा, जिससे 400 से अधिक उड़ानें प्रभावित हुईं।

नहीं रहे न्यूक्लियर साइंटिस्ट आर चिदंबरम, पोखरण परमाणु परिक्षण में निभाई थी अहम भूमिका

भारत के प्रसिद्ध भौतिक विज्ञानी और परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले डॉ. राजगोपाला चिदंबरम का शनिवार को निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे। परमाणु ऊर्जा विभाग (डीएई) के अनुसार, डॉ. चिदंबरम ने मुंबई के जसलोक अस्पताल में अंतिम सांस ली।

डीएई ने एक बयान में कहा, “हम अत्यंत दुख के साथ सूचित करते हैं कि डॉ. राजगोपाला चिदंबरम का आज सुबह (4 जनवरी 2025) 3:20 बजे निधन हो गया। उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा। भारत की वैज्ञानिक और रणनीतिक क्षमताओं में उनका अद्वितीय योगदान रहा है।”

डॉ. चिदंबरम का करियर और योगदान
डॉ. चिदंबरम का जन्म 1936 में हुआ था और वह चेन्नई के प्रेसीडेंसी कॉलेज और भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु के छात्र रहे थे। उन्होंने भारत सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार (2001-2018) के रूप में भी कार्य किया। इसके अलावा, वह भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र के निदेशक (1990-1993) और परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष (1993-2000) रहे।

PunjabKesari

चिदंबरम ने 1974 में भारत के पहले परमाणु परीक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और 1998 में पोखरण-द्वितीय परमाणु परीक्षण के दौरान परमाणु ऊर्जा विभाग की टीम का नेतृत्व किया। इन योगदानों के कारण भारत को एक परमाणु शक्ति के रूप में स्थापित किया गया।

वैज्ञानिक दृष्टिकोण और अनुसंधान में योगदान
चिदंबरम ने उच्च दाब भौतिकी, क्रिस्टलोग्राफी और पदार्थ विज्ञान में महत्वपूर्ण शोध किया। उनके कार्यों ने इन क्षेत्रों में वैज्ञानिक समुदाय की समझ को नया दिशा दी। उन्होंने भारत में आधुनिक पदार्थ विज्ञान अनुसंधान की नींव रखी और देश में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की प्रगति को नई दिशा दी।

अन्य क्षेत्रों में योगदान
चिदंबरम ने भारत में सुपर कंप्यूटरों के स्वदेशी विकास की पहल की और राष्ट्रीय ज्ञान नेटवर्क की संकल्पना को तैयार किया, जिससे देशभर के शैक्षणिक और अनुसंधान संस्थानों को जोड़ा गया। इसके अलावा, उन्होंने ग्रामीण प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक लेनदेन सुरक्षा जैसी पहलें शुरू की, जिससे भारत के विकास को और बल मिला।

पुरस्कार और सम्मान
चिदंबरम को 1975 में पद्मश्री और 1999 में पद्म विभूषण जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। उन्हें कई विश्वविद्यालयों से मानद डॉक्टरेट की उपाधि मिली और वह कई भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान अकादमियों के सदस्य थे

डीएई सचिव ने निधन को अपूरणीय क्षति बताया
डीएई के सचिव अजीत कुमार मोहंती ने चिदंबरम के निधन को अपूरणीय क्षति बताया। उन्होंने कहा, “डॉ. चिदंबरम का योगदान भारतीय परमाणु शक्ति और रणनीतिक आत्मनिर्भरता को मजबूत करने में अभूतपूर्व था। उनका निधन भारतीय वैज्ञानिक समुदाय और देश के लिए अपूरणीय क्षति है।” डीएई ने चिदंबरम को “अग्रणी, प्रेरणादायी नेता और समर्पित मार्गदर्शक” के रूप में याद किया। इस दुख की घड़ी में सभी ने उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

PM मोदी आज करेंगे ग्रामीण भारत महोत्सव का शुभारंभ, जनसमूह को भी करेंगे संबोधित

0

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को यहां भारत मंडपम में चार दिवसीय ग्रामीण भारत महोत्सव 2025 का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर मोदी उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी करेंगे। ग्रामीण भारत की उद्यमशीलता की भावना और सांस्कृतिक विरासत का जश्न मनाते हुए, महोत्सव चार से नौ जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। इसका विषय ‘विकसित भारत 2047 के लिए एक समावेशी ग्रामीण भारत का निर्माण’ और आदर्श वाक्य ‘गांव बढ़े, तो देश बढ़े’ है।

महोत्सव का उद्देश्य विभिन्न चर्चाओं, कार्यशालाओं और दक्षता के माध्यम से ग्रामीण बुनियादी ढांचे को बढ़ाना, आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था बनाना और ग्रामीण समुदायों में नवाचार को बढ़ावा देना है। इसके उद्देश्यों में वित्तीय समावेशन पर ध्यान देने और टिकाऊ कृषि विधियों को अपनाकर उत्तर-पूर्व भारत पर विशेष ध्यान केन्द्रित करने के साथ ग्रामीण आबादी के बीच आर्थिक स्थिरता और वित्तीय सुरक्षा को बढ़ावा देना शामिल है।

महोत्सव का एक महत्वपूर्ण केंद्र बिन्दु उद्यमिता के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाना, सहयोगात्मक और सामूहिक ग्रामीण परिवर्तन के लिए योजना बनाने के लिए सरकारी अधिकारियों, विचारकों, ग्रामीण उद्यमियों, कारीगरों तथा विविध क्षेत्रों के हितधारकों को एक साथ लाने; ग्रामीण आजीविका को बढ़ाने के लिए प्रौद्योगिकी एवं नवीन विधियों का लाभ उठाने के बारे में चर्चा को प्रोत्साहित करना व जीवंत प्रदर्शनों तथा प्रदर्शनियों के माध्यम से भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करना होगा।

दिल्ली पुलिस ने साइबर ठग को दबोचा, सैकड़ों लड़कियों की तस्वीरें और वीडियो बरामद

0

दिल्ली वेस्ट पुलिस की साइबर टीम ने एक शातिर साइबर अपराधी तुषार बिष्ट को गिरफ्तार किया है, जो खुद को अमेरिका का मॉडल बताकर महिलाओं को फंसाता था और उन्हें ब्लैकमेल कर पैसे वसूलता था। इस आरोपी ने 700 महिलाओं को ठगा है। तुषार ने वर्चुअल इंटरनेशनल मोबाइल नंबर और फर्जी आईडी का इस्तेमाल करके Bumble, Snapchat जैसे चैटिंग ऐप्स पर फेक प्रोफाइल बनाई थी। पुलिस के अनुसार, तुषार ने 18 से 30 साल की लड़कियों से दोस्ती की और उनका भरोसा जीतने के बाद उनसे प्राइवेट तस्वीरें और वीडियो मंगवाए।

सैकड़ों लड़कियों की तस्वीरें और वीडियो बरामद
पुलिस ने बताया कि जब लड़कियां आरोपी को अपनी प्राइवेट तस्वीरें भेज देतीं, तो वह उन्हें ब्लैकमेल कर पैसे की मांग करता था। अगर कोई लड़की पैसे देने से मना करती, तो वह धमकी देता था कि वह उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर देगा या किसी को बेच देगा। तुषार से पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि उसने Bumble पर 500 और Snapchat और WhatsApp पर करीब 200 लड़कियों से संपर्क किया था। उसके पास कई महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो भी मिले हैं।

छात्रा की शिकायत पर कार्रवाई
इस मामले की शुरुआत एक दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा की शिकायत से हुई। छात्रा ने 13 दिसंबर 2024 को साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी। छात्रा ने बताया कि उसने जनवरी 2024 में Bumble ऐप पर एक शख्स से दोस्ती की थी, जिसने खुद को अमेरिका बेस्ड मॉडल बताया। इसके बाद दोनों ने Snapchat और WhatsApp पर बात करनी शुरू की। धीरे-धीरे आरोपी ने छात्रा से प्राइवेट तस्वीरें और वीडियो मांगे और बाद में उन्हीं तस्वीरों का इस्तेमाल करके उसे ब्लैकमेल किया। आरोपी ने पैसे की मांग की, और दबाव में आकर छात्रा ने थोड़ी रकम दे दी। लेकिन आरोपी की मांग बढ़ती गई, जिसके बाद छात्रा ने अपने परिवार को सारी बात बताई और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।

आरोपी तुषार बिष्ट का खुलासा
पुलिस ने आरोपी तुषार बिष्ट को शकरपुर, दिल्ली से गिरफ्तार किया। तुषार के पास से एक मोबाइल, 13 क्रेडिट कार्ड और कई लड़कियों का डेटा बरामद हुआ। तुषार ने BBA किया था और नोएडा की एक कंपनी में काम कर रहा था। फिलहाल, मामले की जांच जारी है और पुलिस ने अन्य लड़कियों को इस तरह के अपराधों से सतर्क रहने की सलाह दी है।

मणिपुर में फिर भड़की हिंसा की आग, भीड़ ने DC दफ्तर में किया हमला, SP जख्मी

0

मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। मणिपुर के सैबोल गांव से केंद्रीय बलों को कथित रूप से नहीं हटाए जाने को लेकर भीड़ ने कांगपोकपी जिले में शुक्रवार शाम को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर हमला कर दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सैबोल गांव इंफाल पूर्वी जिले की सीमा पर स्थित है। इस हमले में कई लोगों के घायल होने की खबर है। इसके अलावा कांगपोकपी के एसपी भी घायल हो गए हैं। राज्य 3 मई 2023 से हिंसा की आग में लगातार जल रहा है। कुकी संगठन सैबोल गांव में 31 दिसंबर को सुरक्षा बलों द्वारा महिलाओं पर कथित रूप से लाठीचार्ज किए जाने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि हमलावरों ने गांव में केंद्रीय बलों, खासकर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की लगातार तैनाती पर अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए कार्यालय पर पथराव किया और अन्य चीजें भी फेंकी। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के परिसर में रखे जिला पुलिस के वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया।

सीएम ने मांगी थी हिंसा के लिए माफी
मणिपुर हिंसा के लिए सीएम बीरेन सिंह ने 31 दिसंबर 2024 को माफी मांगी थी. उन्होंने साल 2024 को दुर्भाग्य से भरा बताया था. सीएम बीरेन सिंह ने कहा था कि वह अब तक की हिंसा के लिए राज्य के लोगों से माफी मांगते हैं।

सीएम बीरेन सिंह ने कहा था,”यह पूरा साल बहुत दुर्भाग्यपूर्ण रहा है. मुझे खेद है और पिछले 3 मई से आज तक राज्य के लोगों से माफी मांगना चाहता हूं। कई लोगों ने अपनों को खोया है। कई लोगों ने अपने घरों को छोड़ दिया। मुझे वाकई में पछतावा है। मैं माफी मांगना चाहता हूं। अब, मुझे उम्मीद है कि शांति की दिशा में पिछले 3-4 महीनों की प्रगति को देखने के बाद, मुझे उम्मीद है कि नए साल 2025 के साथ, राज्य में सामान्य स्थिति और शांति बहाल हो जाएगी। मैं राज्य के सभी समुदायों से अपील करना चाहता हूं कि जो हुआ सो हुआ। हमें अब पिछली गलतियों को भूलकर एक नए जीवन की शुरुआत करनी है। एक शांतिपूर्ण मणिपुर, एक समृद्ध मणिपुर, हम सभी को एक साथ रहना चाहिए।”

दिल्ली में घने कोहरे का कहर, 500 से अधिक उड़ानें लेट, 24 ट्रेनें प्रभावित

घने कोहरे के कारण दृश्यता प्रभावित होने से शुक्रवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर 400 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी हुई। साथ ही 24 ट्रेनें लेट चलीं एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। राष्ट्रीय राजधानी के कुछ इलाकों में घने कोहरे के कारण दृश्यता घटकर शून्य हो गई।

अधिकारी ने बताया कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआईए) पर 400 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी हुई, लेकिन किसी उड़ान का मार्ग परिवर्तित नहीं किया गया। उड़ान ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटरडार24डॉटकॉम पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, हवाई अड्डे पर 470 उड़ानें विलंबित हुईं। दिल्ली हवाई अड्डे पर कम दृश्यता अभी भी बनी हुई है। हालांकि, उड़ान परिचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।

दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डीआईएएल) ने पूर्वाह्न 11 बजे ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की अद्यतन जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें।” एक अन्य पोस्ट में इसने सुबह 6.35 बजे कहा था कि दिल्ली हवाई अड्डे पर ‘लैंडिंग’ और ‘टेकऑफ’ जारी रहने के बावजूद, जो उड़ानें कैट-तृतीय के अनुरूप नहीं हैं, उन पर असर पड़ सकता है।” कैट-तृतीय सुविधा, विमानों को कम दृश्यता की स्थिति में भी परिचालन को सुलभ करती है। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा प्रतिदिन लगभग 1,300 उड़ानों का परिचालन करता है।

बिहार क्रांति, ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस सहित 24 ट्रेनें हुईं लेट
राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार की सुबह घने कोहरे के चलते दिल्ली से रवाना होने वाली 24 ट्रेनें कथित तौर पर देरी से चल रही हैं। इनमें से ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस, जीरो विजिबिलिटी के कारण लगभग चार घंटे देरी से चल रही हैं। इसी प्रकार गोरख एक्सप्रेस, महाबोधि एक्सप्रेस, बिहार क्रांति एक्सप्रेस आदि ट्रेनें भी खराब मौसम के कारण काफी विलंब से चल रही हैं। भारतीय रेलवे (Indian Railway) घने कोहरे के दौरान भी विजिबिलिटी सुनिश्चित करने के लिए ट्रेनों में फॉग-सेफ डिवाइस लगा रहा है, जो GPS-आधारित नेविगेशन उपकरण हैं।

पूर्व भारतीय हॉकी कोच जगबीर सिंह को पड़ा दिल का दौरा, अस्पताल में भर्ती

0

भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कोच जगबीर सिंह ने शुक्रवार को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया और वहां उपचार के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा। दो बार ओलंपिक विजेता टीम के सदस्य रहे जगबीर हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के लिए टीम गोनासिका के साथ राउरकेला में थे।

सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर को टीम के प्रशिक्षण सत्र के बाद जगबीर को सांस लेने में दिक्कत महसूस हुई और उन्हें तुरंत अपोलो अस्पताल ले जाया गया, जहां पता चला कि उनकी धमनी अवरुद्ध है। सूत्रों ने बताया कि जब डॉक्टर उनकी अवरुद्ध धमनी का इलाज कर रहे थे, तो उन्हें दिल का दौरा पड़ा।

एक सूत्र ने मीडिया से कहा, “टीम गोनासिका के प्रशिक्षण सत्र के बाद होटल लौटने पर जगबीर को सांस लेने में दिक्कत महसूस हुई। उन्हें तुरंत अपोलो अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें दिल का दौरा पड़ा। वह फिलहाल आईसीयू (सघन देखभाल इकाई) में हैं।”

- Advertisement -